RPSC Junior Legal Officer Exam 04 November 2023 (Paper - 2) Answer Key

RPSC Junior Legal Officer Exam 04 November 2023 (Paper – 2) Answer Key

41. आदेश 21 सी.पी.सी. में नियम हैं :
(1) 106
(2) 104
(3) 100
(4) 96
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

42. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सा आदेश / नियम न्यायालय को डिक्री पारित करने से पूर्व किसी भी समय अतिरिक्त विवाद्यकों की विरचना करने की शक्ति प्रदान करता है ?
(1) आदेश 14 नियम 5
(2) आदेश 14 नियम 4
(3) आदेश 13 नियम 3
(4) आदेश 14 नियम 6
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

43. सी.पी.सी. के आदेश 23 नियम 3 ख के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा प्रतिनिधि वाद है ?
(1) धारा 91 के अंतर्गत वाद
(2) धारा 88 के अंतर्गत वाद
(3) धारा 86 के अंतर्गत वाद
(4) धारा 79 के अंतर्गत वाद
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

44. सी.पी.सी. के अंतर्गत किस आदेश के विरुद्ध अपील नहीं होगी ?
(1) अंतरिम व्यादेश नामंजूर करने का आदेश ।
(2) अंतरिम व्यादेश मंजूर करने का आदेश ।
(3) पुनर्विलोकन के आवेदन को मंजूर करने का आदेश ।
(4) पुनर्विलोकन के आवेदन को नामंजूर करने का आदेश ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

45. सी. पी. सी. की पहली अनुसूची के परिशिष्ट ‘क’ में है
(1) निष्पादन
(2) डिक्रियाँ
(3) अभिवचन
(4) आदेशिका
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

46. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सा आदेश वायुसैनिक द्वारा या के विरुद्ध वाद से सम्बन्धित है ?
(1) आदेश 28
(2) आदेश 27
(3) आदेश 30
(4) आदेश 27-क
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

47. धारा 2 (घ) दं.प्र.सं., 1973 के अंतर्गत ‘परिवाद’ के तत्वों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) इसमें पुलिस रिपोर्ट सम्मिलित नहीं है ।
(2) यह मजिस्ट्रेट को किया जावे ।
(3) यह मौखिक नहीं हो यह केवल लिखित में हो ।
(4) यह कि यह एक अभिकथन है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

48. एक विधि में उस न्यायालय का नाम उल्लेखित नहीं है जिसके द्वारा अपराध विचारणीय हैं परन्तु इसमें उल्लेख है कि अपराध 10 वर्ष के कारावास से दण्डनीय है । ऐसी स्थिति में अपराध विचारणीय होगा : महानगर मजिस्ट्रेट के न्यायालय द्वारा
(1) सेशन न्यायालय
(2) मुख्य द्वारा
(3) महानगर मजिस्ट्रेट के न्यायालय द्वारा
(4) प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट के न्यायालय द्वारा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

49. न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा किए जाने वाले निम्नलिखित कृत्यों में कौन सा कृत्य धारा 3 दं. प्र. सं. में उल्लेखित नहीं है ?
(1) किसी व्यक्ति को किसी न्यायालय के समक्ष विचारण हेतु भेजना
(2) अभियोजन वापस लेना
(3) विचारण लंबित रहते हुए अभिरक्षा में निरोध
(4) साक्ष्य का अधिमूल्यन
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

50. उच्च न्यायालय द्वारा विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एक समय में ________ अवधि के लिए नियुक्त किए जा सकेंगे ।
(1) छह माह से अनधिक
(2) एक वर्ष से अनधिक
(3) दो वर्ष से अनधिक
(4) तीन वर्ष से अनधिक
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

51. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के निम्न अध्यायों में से कौन से अध्याय नागालैण्ड राज्य में राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी किए बिना लागू नहीं होंगे ?
(1) अध्याय 12, 14 एवं 15
(2) अध्याय 8, 10 एवं 11
(3) अध्याय 5, 6 एवं 7
(4) अध्याय 3, 4 एवं 5
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

52. विशेष लोक अभियोजक नियुक्त होने के लिए कौन पात्र है ?
(1) जो अधिवक्ता के रूप में कम से कम दस वर्ष तक विधि व्यवसाय करता रहा हो ।
(2) जो अधिवक्ता के रूप में सात वर्ष विधि व्यवसाय करता रहा हो ।
(3) जो अधिवक्ता के रूप में पाँच वर्ष विधि व्यवसाय करता रहा हो ।
(4) जो अधिवक्ता के रूप में दस वर्ष से कम विधि व्यवसाय करता रहा हो ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

53. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह अभिनिर्धारित किया कि एक विचारण में आजीवन कारावास की सजाएँ क्रमवर्ती रूप से नहीं चलेंगी ?
(1) मोली बनाम केरल राज्य
(2) विनोद कुमार बनाम पंजाब राज्य
(3) मोहम्मद असलम बनाम उत्तर प्रदेश राज्य
(4) मुथुरामलिंगम बनाम राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

54. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सा अध्याय व्यक्तियों की गिरफ्तारी से सम्बन्धित है ?
(1) अध्याय 4 ख
(2) अध्याय 4 क
(3) अध्याय 5
(4) अध्याय 3
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

55. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अंतर्गत जाँच कौन करता है ?
(1) कोई प्राइवेट व्यक्ति
(2) लोक अभियोजक
(3) अन्वेषण अधिकारी
(4) मजिस्ट्रेट या न्यायालय
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

56. सहायक सेशन न्यायाधीश अधीनस्थ होंगे :
(1) जिला न्यायाधीश के
(2) जिले के वरिष्ठतम अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश के
(3) अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश के
(4) उस सेशन न्यायाधीश के जिसके न्यायालय में वह अधिकारिता का प्रयोग करता है
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

57. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 376-ङ के अन्तर्गत अपराध की दशा में अन्वेषण पूर्ण किए जाने की समयावधि क्या है ?
(1) किसी पुलिस अधिकारी द्वारा अभिलिखित सूचना की दिनांक से एक माह के अन्दर
(2) पुलिस थाने के भारसाधक अधिकारी द्वारा अभिलिखित सूचना की दिनांक से दो माह के अन्दर
(3) कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा सूचना प्राप्त करने की दिनांक से छह माह के अन्दर
(4) अपराध कारित करने की दिनांक से तीन माह के अन्दर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

58. राजद्रोहात्मक बातों को फैलाने वाले व्यक्तियों से सदाचार के लिए प्रतिभूति लेने के लिए कौन अधिकृत है ?
(1) न्यायिक मजिस्ट्रेट
(2) सेशन न्यायाधीश
(3) कार्यपालक मजिस्ट्रेट
(4) उच्च न्यायालय
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

59. धारा 83. दं.प्र.सं. के अंतर्गत अचल सम्पत्ति की कुर्की की निम्नलिखित में से कौन सी रीति नहीं है ?
(1) किराये भुगतान का प्रतिषेध
(2) रिसीवर की नियुक्ति
(3) कब्जा लेकर
(4) अभिग्रहण
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

60. धारा 84 (1) दं.प्र.सं. के अंतर्गत सम्पत्ति की कुर्की के विरुद्ध कोई दावा प्रस्तुत कर सकता है :
(1) कुर्की की दिनांक से छह माह की अवधि के भीतर
(2) कुर्की की दिनांक से तीन माह की अवधि के भीतर
(3) कुर्की की दिनांक से दो माह की अवधि के भीतर
(4) कुर्की की दिनांक से एक माह की अवधि के भीतर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!