121. निम्नलिखित में से कौन सी अनियमितता कार्यवाही को दूषित नहीं करती है ?
(1) दं.प्र.सं. के अन्तर्गत भरण-पोषण के लिए आदेश देना
(2) परिशान्ति कायम रखने के लिए बंधपत्र को रद्द करना
(3) धारा 94 दं. प्र. सं. के अधीन तलाशी वारण्ट जारी करना
(4) धारा 83 दं.प्र.सं. के अधीन सम्पत्ति को कुर्क करना व उसका विक्रय
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
122. दीवानी प्रक्रिया संहिता, 1908 के प्रवर्तन में आने से पूर्व यह अधिनियमित की गई :
(1) वर्ष 1833, 1853 एवं 1857
(2) वर्ष 1858, 1878 एवं 1898
(3) वर्ष 1859, 1877 एवं 1882
(4) वर्ष 1833, 1853 एवं 1858
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
123. निम्नलिखित में से किस युग्म का सही मिलान नहीं है ?
(1) विधिक प्रतिनिधि धारा 2 (11)
(2) सरकारी प्लीडर धारा 2 (7)
(3) डिक्रीदार धारा 2 (3)
(4) अन्तःकालीन लाभ धारा 2 (13)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
124. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किन धाराओं में समन और प्रकटीकरण की प्रक्रिया का प्रावधान किया गया है ?
(1) धारा 26 से 34
(2) धारा 27 से 32
(3) धारा 27 से 30
(4) धारा 26 से 31
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
125. सह-प्रतिवादियों के मध्य प्रांगन्याय की प्रयोज्यता के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) सह-प्रतिवादीगण पूर्ववर्ती वाद में आवश्यक पक्षकार न हों ।
(2) सह-प्रतिवादियों के मध्य प्रश्न को अंतिम रूप से विनिश्चित कर दिया गया हो ।
(3) वादी को अनुतोष प्रदान करने के लिए ऐसे टकराव को विनिश्चित करना आवश्यक हो ।
(4) यह कि सह-प्रतिवादियों के हितों के मध्य टकराव हो ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
126. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत ‘प्लीडर’ पद में क्या सम्मिलित नहीं है ?
(1) उच्च न्यायालय का अटार्नी
(2) न्यायाधीश
(3) एडवोकेट
(4) वकील
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
127. ‘जुरिस्डिक्सन’ शब्द की व्युत्पत्ति जूरिस (Juris) और डिक्टो (Dicto) ________ पदों से हुयी है ।
(1) अमेरिकन
(2) लैटिन
(3) रोमन
(4) फ्रेंच
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
128. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किस धारा में धन- सम्बन्धी अधिकारिता का प्रावधान किया गया है ?
(1) धारा 6
(2) धारा 2 (5)
(3) धारा 7
(4) धारा 5
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
129. ‘ब’ की मानहानि करने वाले कथन ‘कोटा’ में निवास करने वाला ‘अ’ ‘उदयपुर’ में प्रकाशित करता है । ‘ब’, ‘अ’ पर वाद ला सकेगा
(1) या तो कोटा में या उदयपुर में
(2) केवल उदयपुर में
(3) केवल कोटा में
(4) राजस्थान में किसी भी स्थान पर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
130. आन्वयिक पूर्व न्याय का सिद्धान्त सम्बन्धित है :
(1) सी. पी. सी. की धारा 11 के स्पष्टीकरण 6 से
(2) सी. पी. सी. की धारा 11 के स्पष्टीकरण 4 से
(3) सी. पी. सी. की धारा 11 के स्पष्टीकरण 7 से
(4) सी.पी.सी. की धारा 10 के स्पष्टीकरण से
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
131. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सी धारा “डिक्री पारित करने वाले न्यायालय की परिभाषा” से सम्बन्धित है ?
(1) धारा 39
(2) धारा 36
(3) धारा 37
(4) धारा 38
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
132. सिविल प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत न्यायालय कमीशन नहीं निकाल सकेगा
(1) डिक्री के निष्पादन के लिए
(2) विभाजन करने के लिए
(3) स्थानीय अन्वेषण के लिए
(4) किसी व्यक्ति की परीक्षा करने के लिए
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
133. रेलवे के विरुद्ध वाद की दशा में, लिखित सूचना परिदत्त की जानी चाहिए-
(1) रेलवे मंत्री को
(2) रेलवे के प्रधान प्रबन्धक को
(3) केन्द्रीय सरकार को
(4) केन्द्रीय सरकार के सचिव को
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
134. निम्नलिखित में से कौन सा वाद सिविल प्रकृति का नहीं है ?
(1) दाम्पत्य अधिकारों की पुनर्स्थापना से सम्बन्धित वाद
(2) चढ़ावे में हिस्सा लेने के अधिकार से सम्बन्धित वाद
(3) न्यासी को हटाये जाने से सम्बन्धित वाद
(4) स्वेच्छा से किए गए भुगतान से सम्बंन्धित वाद
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
135. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के आदेश XXXIX के अन्तर्गत सिविल कारागार की अधिकतम अवधि क्या है ?
(1) तीन माह से अनधिक
(2) दो माह से अनधिक
(3) छह माह से अनधिक
(4) एक माह से अनधिक
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
136. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत ‘विधिक प्रतिनिधि’ की परिभाषा में क्या सम्मिलित नहीं है ?
(1) जहाँ कोई पक्षकार प्रतिनिधि के रूप में वाद लाता है, वहाँ वह व्यक्ति जिसे वह सम्पदा उस पक्षकार के मरने पर न्यागत होती है जो इस प्रकार वाद लाया है या जिस पर इस प्रकार वाद लाया गया है ।
(2) कोई व्यक्ति जो मृतक की सम्पदा में दखलंदाज़ी करता है ।
(3) एक व्यक्ति जो मृत व्यक्ति की सम्पदा का प्रतिनिधित्व नहीं करता है ।
(4) एक व्यक्ति जो मृत व्यक्ति की सम्पदा का प्रतिनिधित्व करता है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
137. सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 100 के अन्तर्गत द्वितीय अपील कहाँ दायर की जा सकेगी ?
(1) सर्विस अपीलीय न्यायाधिकरण में
(2) उच्चतम न्यायालय में
(3) उच्च न्यायालय में
(4) जिला न्यायालय में
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
138. निम्नलिखित में से कौन सा निर्णय डिक्री नहीं है ?
(1) लोक अदालत द्वारा पारित पंचाट
(2) संहिता की धारा 92 के अन्तर्गत स्कीम का उपान्तरण
(3) आदेश 23 नियम 1 के अन्तर्गत वाद ख़ारिज करने का आदेश
(4) वाद के उपशमन का आदेश
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
139. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किस धारा में कुर्की के वस्तुतः अधीन जंगम सम्पत्ति के प्रत्युद्धरण के लिए वाद का प्रावधान किया गया है ?
(1) धारा 19
(2) धारा 16 (ङ)
(3) धारा 16 (घ)
(4) धारा 16 (च)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
140. गिरफ्तारी एवं सिविल कारागार में निरुद्ध नहीं कराया जा सकता है, यदि डिक्री भुगतान के लिए है-
(1) ₹ 5,000 से अनधिक
(2) ₹4,000 से अनधिक
(3) ₹3,000 से अनधिक
(4) ₹2,000 से अनधिक
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide