राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC 2nd Grade Teacher (सेकेंड ग्रेड टीचर) भर्ती परीक्षा 22 दिसम्बर, 2022 को आयोजित की गई थी, इस RPSC 2nd Grade Group B परीक्षा का सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC 2nd Grade Group B Teacher Exam 2022 held on 22 December, 2022. This RPSC 2nd Grade Group B Teacher Exam Paper – General Knowledge Paper with Answer Key Available Here.
पोस्ट (Post) | RPSC 2nd Grade Teacher Exam 2022 |
विषय (Subject) |
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) |
परीक्षा आयोजक (Organizer) |
RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) |
परीक्षा तिथि (Exam Date) |
22 Dec, 2022 |
कुल प्रश्न (Number of Questions) |
100 |
RPSC 2nd Grade Exam 22 Dec 2022 (Answer Key)
Paper – General Knowledge
1. राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केन्द्र अवस्थित है?
(1) जैसलमेर में
(2) बीकानेर में
(3) बाड़मेर में
(4) जोधपुर में
Click To Show Answer/Hide
2. राजस्थान में पंचायती राज के संदर्भ में सही युग्म पहचानिये ?
(1) स्वतंत्रता पश्चात् राजस्थान ग्राम पंचायत अधिनियम का निर्माण 1949
(2) सादिक अली समिति का गठन 1949
(3) गिरधारी लाल व्यास समिति का गठन 1973
(4) स्वतंत्रता पश्चात् राजस्थान पंचायती राज विभाग की स्थापना 1952
Click To Show Answer/Hide
3. “संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत थी।” यह किसने कहा?
(1) सी. आर. एटली
(2) विन्स्टन चर्चिल
(3) ग्रैनविले ऑस्टिन
(4) लॉर्ड माउण्टबेटन
Click To Show Answer/Hide
4. दामोड़ भील जनजाति के लोग अधिकांशतः राजस्थान के किस जिले में निवास करते है?
(1) बांसवाड़ा
(2) डूंगरपुर
(3) चित्तौड़गढ
(4) सिरोही
5. भण्डानकों का पूर्णतया दमन निम्नांकित में से किसने किया था?
(1) विग्रहराज IV
(2) पृथ्वीराज चौहान – III
(3) अजयराज
(4) सोमेश्वर
Click To Show Answer/Hide
6. संविधान का कौनसा अनुच्छेद पंचायत में महिलाओं के एक तिहाई प्रतिनिधित्व की गारंटी देता है?
(1) अनुच्छेद 243 D
(2) अनुच्छेद 243 C
(3) अनुच्छेद 243 I
(4) अनुच्छेद 243 H
Click To Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में “असमुदायात्मक दबाव समूह” नहीं है?
(1) विश्व हिन्दु परिषद्
(2) शिव सेना पार्टी
(3) युवा तर्क
(4) सिप्टीकेट
Click To Show Answer/Hide
8. ‘जीवन शिक्षा कुटीर’ की स्थापना किसने की?
(1) पं. हरीभाऊ उपाध्या
(2) दुर्गादत्त शास्त्री
(3) पं. हीरालाल शास्त्री
(4) टीकाराम पालीवाल
Click To Show Answer/Hide
9. राजस्थान विधानसभा के द्वितीय अध्यक्ष कौन थे?
(1) राम निवास मिर्धा
(2) राम किशोर व्यास
(3) नरोत्तम लाल जोशी
(4) लक्ष्मण सिंह
Click To Show Answer/Hide
10. निम्नलिखित वृक्षों में से कौनसा राजस्थान का कल्पवृक्ष कहलाता है?
(1) खेजड़ी
(2) आम
(3) नीम
(4) सागवान
Click To Show Answer/Hide
11. भारत का प्रसिद्ध ‘धुँआधार जल प्रपात’, इनमें से किस नदी द्वार बनता है?
(1) मुना
(2) नर्मदा
(3) कृष्णा
(4) ताप्ती
Click To Show Answer/Hide
12. जनसंख्या घनत्व मापने की विधाओं में से, ‘कायिक घनत्व’ मापने के लिये निम्न में से किसे चुना जाता है?
(1) कुल बंजर भूमि
(2) वन क्षेत्र
(3) कुल भूमि
(4) कुल कृषि योग्य भूमि
Click To Show Answer/Hide
13. ‘ज्वारीय वन’ पाये जाते हैं?
(1) सतपुड़ा पर्वत में
(2) हिमालय पर्वत में
(3) डेल्टा क्षेत्र में
(4) उत्तरी पठार में
14. सभी मानवों में ______ क्रोमोसोम होते है?
(1) 36
(2) 26
(3) 46
(4) 42
Click To Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित में से कौनसी नस्ल भेड़ की है?
(1) पूगल
(2) गिर
(3) जमनापारी
(4) मालवी
Click To Show Answer/Hide
16. ‘गढ़ बिठली’ कहाँ स्थित है?
(1) बारां
(2) अजमेर
(3) कुशलगढ़
(4) सिरोही
Click To Show Answer/Hide
17. कालीबाई, भील मेधावी छात्रा योजना संबंधित है?
(1) एकमुश्त प्रोत्साहन राशि से
(2) लैपटॉप वितरण से
(3) प्रतिमाह खाते में छात्रवृत्ति भुगतान से
(4) स्कूटी वितरण से
Click To Show Answer/Hide
18. भारतीय संविधान में, ‘समवर्ती सूची’ का सिद्धांत किस देश के संविधान से लिया गया है?
(1) ग्रेट ब्रिटेन
(2) यू. एस. ए.
(3) कनाडा
(4) ऑस्ट्रेलिया
Click To Show Answer/Hide
19. मिलान कीजिए और सही उत्तर कोड का उपयोग कर चुनें?
सूची-I | सूची-II |
(A) मूल प्रवृत्ति | (i) फ्रायड |
(B) शरीर क्रिया | (ii) मॉर्गन |
(C) मनोविश्लेषणात्मक | (iii) बोल्स तथा फाफमैन |
(D) प्रोत्साहन | (iv) कडू |
कोड :
(1) A- (i), B-(ii), C-(ii), D-(iv)
(2) A- (ii), B- (iv), C-(iii) D- (i)
(3) A-(iii), B- (i), C-(iv), D-(ii)
(4) A- (iv), B- (ii), C-(i), D- (iii)
Click To Show Answer/Hide
20. निम्नांकित में से कौनसा विकल्प बैराट् से संबंधित नहीं है?
(1) बीजक की पहाड़ी
(2) महादेवजी की डूंगरी
(3) रावजी की पहाड़ी
(4) भीमजी की डूंगरी
Click To Show Answer/Hide