RPSC Junior Legal Officer Exam 04 November 2023 (Paper - 1) Answer Key

RPSC Junior Legal Officer Exam 04 November 2023 (Paper – 1) Answer Key

121. सूची-I और सूची -II का मिलान करें और सही उत्तर चुनें ।

सूची-I  सूची -II
A. हमदर्द दवाखाना मामला  I. अनुच्छेद- 44
B. केदारनाथ बाजोरिया मामला
II. अनुच्छेद – 105
C. सरला मुद्गल मामला  III.अनुच्छेद-19
D.पी.वी. नरसिम्हा राव मामला  IV. अनुच्छेद – 20

कोड :
.     A B C D
(1) III, I, II, IV
(2) III, IV, I, II
(3) I, III, II, IV
(4) IV, II, III, I
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

122. अनुच्छेद 19 के अन्तर्गत कितने प्रकार की स्वतन्त्रतायें उपलब्ध हैं ?
(1) 9
(2) 8
(3) 7
(4) 6
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

123. भारत के संविधान की प्रस्तावना में ‘पंथनिरपेक्ष’ शब्द जोड़ा गया
(1) 44वें संशोधन अधिनियम द्वारा
(2) 42वें संशोधन अधिनियम द्वारा
(3) 41वें संशोधन अधिनियम द्वारा
(4) 39वें संशोधन अधिनियम द्वारा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

124. संविधान की अधिनियमिति के समय निम्नलिखित में से कौन सा आदर्श प्रस्तावना में शामिल नहीं किया गया था ?
(1) स्वातंत्र्य
(2) समाजवादी
(3) न्याय
(4) समता
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

125. निम्नलिखित में से कौन सा मामला ‘तीसरे लिंग समुदाय’ के अधिकारों से संबंधित है ?
(1) तहसीन पूनावाला बनाम भारत संघ (2018)
(2) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण बनाम भारत संघ (2014)
(3) लिली थॉमस बनाम भारत संघ (2013)
(4) रामबिलास सिंह बनाम बिहार राज्य (1989)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

126. अनुच्छेद 21 क के अनुसार, राज्य निम्नलिखित आयु वर्ग के सभी बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करेगा :
(1) छह से अठारह वर्ष
(2) चार से बारह वर्ष
(3) छह से बारह वर्ष
(4) छह से चौदह वर्ष
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

127. निम्नलिखित में से कौन सा कंथन सही है ?
(1) प्रस्तावना को संसद द्वारा केवल एक वस्तुनिष्ठ प्रस्ताव द्वारा संशोधित किया जा सकता है।
(2) प्रस्तावना संविधान का हिस्सा है और मूल संरचना के अलावा संशोधित किया जा सकता है ।
(3) प्रस्तावना संविधान का हिस्सा नहीं है और इसमें संशोधन नहीं किया जा सकता है ।
(4) प्रस्तावना संविधान का हिस्सा है और इसे अनुच्छेद 368 के तहत बिना किसी प्रतिबंध के संशोधित किया जा सकता है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

128. निम्नलिखित में से कौन सा मामला अनुच्छेद 21 के उल्लंघन पर मुआवजे के भुगतान से संबंधित है ?
(1) ना तो रूदल शाह बनाम बिहार राज्य और ना भीमसिंह बनाम जम्मू-कश्मीर राज्य
(2) दोनों रूदल शाह बनाम बिहार राज्य और भीमसिंह बनाम जम्मू-कश्मीर राज्य
(3) भीमसिंह बनाम जम्मू-कश्मीर राज्य
(4) रूदल शाह बनाम बिहार राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

129. निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार अनुच्छेद 22 में प्रदान नहीं किया गया है ?
(1) हथकंड़ी न लगाने का अधिकार
(2) गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने का अधिकार
(3) अपनी पसंद के वकील द्वारा बचाव का अधिकार
(4) गिरफ्तारी के कारणों की जानकारी पाने का अधिकार
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

130. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार नागरिकों एवम् गैर-नागरिकों दोनों के लिए उपलब्ध है ?
(1) अनुच्छेद 16 के अंतर्गत सार्वजनिक रोज़गार में अवसर की समानता का अधिकार
(2) अनुच्छेद 29 में उल्लिखित सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
(3) अनुच्छेद 14 के अंतर्गत विधि के समक्ष समानता का अधिकार
(4) अनुच्छेद 19 के अंतर्गत प्रत्याभूत स्वतंत्रता का अधिकार
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

131. अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 भारतीय संविधान में सन्निहित किस मूल अधिकार के अनुरूप बनाया गया है ?
(1) अनुच्छेद 29
(2) अनुच्छेद 23
(3) अनुच्छेद 22
(4) अनुच्छेद 20
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

132. भारत के संविधान के अनुच्छेद 21- में “चिकित्सक की सहायता” का अधिकार सम्मिलित है । निम्नलिखित में से किस वाद में I ऐसा निर्णय हुआ था ?
(1) परमानन्द कटारा बनाम भारत संघ
(2) सुनिल बत्रा बनाम दिल्ली प्रशासन
(3) हॉस्कोट बनाम महाराष्ट्र राज्य
(4) चार्ल्स शोभराज बनाम सुपरिंटेंडेंट ऑफ सेन्ट्रल जेल
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

133. अनुच्छेदों 20 और 21 के अधीन मूल अधिकार किस संशोधन के द्वारा आपात की उद्घोषणा के प्रवर्तन के दौरान लागू किए जा सकते हैं ?
(1) 48वें
(2) 46वें
(3) 45वें
(4) 44वें
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

134. सशस्त्र बलों के मामले में संविधान के भाग III द्वारा प्रदान किए गए मूल अधिकार
(1) केवल इस संदर्भ में संसद द्वारा बनाई गई विधि के अनुसार उपलब्ध हैं ।
(2) सेना न्यायालयों द्वारा सख्ती से प्रवर्तनीय हैं ।
(3) राष्ट्रपति को याचिका के माध्यम से उपलब्ध हैं ।
(4) उन्हें उपलब्ध नहीं हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

135. संविधान का अनुच्छेद 25 धर्म की स्वतंत्रता की गारंटी देता है, लेकिन यह इनके अधीन है :
(1) सार्वजनिक व्यवस्था, नैतिकता, स्वास्थ्य और धर्म निरपेक्षता
(2) सार्वजनिक व्यवस्था, नैतिकता, स्वास्थ्य और राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता
(3) केवल सार्वजनिक व्यवस्था, नैतिकता, स्वास्थ्य
(4) सार्वजनिक व्यवस्था, नैतिकता, स्वास्थ्य और अन्य मौलिक अधिकार
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

136. अनुच्छेद 19(1)(g) व अनुच्छेद 21 के अधीन कार्य स्थल पर कार्यरत (कामकाजी) महिला के यौन उत्पीड़न को मूल अधिकार का अतिक्रमण किस मामले में माना गया ?
(1) मेनका गाँधी बनाम भारत संघ
(2) नरगेश मिर्ज़ा वाद
(3) विशाका बनाम राजस्थान राज्य
(4) सरला मुद्गल बनाम भारत संघ (यूनियन ऑफ इण्डिया)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

137. भारत के संविधान के तहत निम्नलिखित में से कौन सा एक मौलिक कर्तव्य नहीं है ?
(1) संविधान का पालन करना और उसके आदर्शों का सम्मान करना ।
(2) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना ।
(3) वैज्ञानिक सोच का विकास करना ।
(4) सार्वजनिक चुनावों में मतदान करना ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

138. किस वाद में यह अभिनिर्धारित किया गया था. कि भारतीय संविधान की आधारभूत संरचना में मूल अधिकारों और नीति निदेशन तत्त्वों के बीच अनुरूपता और संतुलन एक आवश्यक तत्त्व हैं ?
(1) श्रीनिवासन बनाम भारत संघ
(2) एम.एम. पाठक बनाम भारत संघ
(3) मिनर्वा मिल्स लि. बनाम भारत संघ
(4) केशवानन्द भारती बनाम भारत संघ
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

139. संविधान के भाग III में दिए गए मूल अधिकार
(1) न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय और वाद योग्य हैं ।
(2) अप्रवर्तनीय हैं।
(3) वाद योग्य नहीं हैं ।
(4) असंशोधनीय हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

140. उच्चतम न्यायालय मूलतः मुख्य न्यायाधीश के साथ अन्य कितने न्यायाधीशों से गठित था ?
(1) पन्द्रह अन्य न्यायाधीश
(2) तेरह अन्य न्यायाधीश
(3) बारह अन्य न्यायाधीश
(4) सात अन्य न्यायाधीश
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!