101. अनुच्छेद 105 संबंधित है
(1) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के विशेषाधिकार
(2) राज्य विधानसभा विशेषाधिकार
(3) संसदीय विशेषाधिकार
(4) राष्ट्रपति के विशेषाधिकार
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
102. निम्नलिखित में से कौन सी रिट निजी व्यक्ति के विरुद्ध जारी की जा सकती है ?
(1) बंदी – प्रत्यक्षीकरण
(2) परमादेश
(3) उत्प्रेषण
(4) प्रतिषेध
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
103. निम्न में से किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने यह धारण किया कि प्रस्तावना संविधान का भाग नहीं है ?
(1) मिनर्वा मिल्स वाद
(2) मेनका गाँधी वाद
(3) केशवानन्द भारती वाद
(4) इन री बेरुबारी यूनियन वाद
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
104. संविधान के किस अनुच्छेद में कार्यपालिका से न्यायपालिका को अलग करने का प्रावधान निहित है ?
(1) 141
(2) 50
(3) 73
(4) 72
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
105. निम्नलिखित किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने अपने निर्णय में कहा कि ‘नवम अधिसूची’ में उल्लेखित विधियाँ भी न्यायिक पुनरवलोकन के योग्य हैं ?
(1) पी. यू. सी. एल. बनाम भारत संघ
(2) गुजरात राज्य बनाम भारत संघ
(3) आई. आर. कोईल्हो बनाम तमिलनाडु राज्य
(4) रंगराजन बनाम तमिलनाडु राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
106. अनुच्छेद 16(4 क) सम्बन्धित है :
(1) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण से
(2) अल्पसंख्यकों को आरक्षण से
(3) महिला आरक्षण से
(4) पदोन्नति में आरक्षण से
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
107. निम्न में से कौन सा वाद ‘आरक्षण’ से संबंधित नहीं है ?
(1) एम. नागराज बनाम भारत संघ
(2) अजय हासिया बनाम खालिद मुजीब
(3) इन्दिरा साहनी बनाम भारत संघ
(4) बालाजी बनाम मैसूर राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
108 संविधान का अनुच्छेद 52 संबंधित है :
(1) भारत का एक मुख्य चुनाव आयोग होगा ।
(2) भारत का एक मुख्य न्यायाधीश होगा।
(3) राज्य का एक राज्यपाल होगा ।
(4) भारत का एक राष्ट्रपति होगा ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
109. उच्चतम न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य राजमार्गों पर मदिरा (शराब) पर प्रतिबंध किस वाद में निर्धारित किया गया ?
(1) अक्षत सिन्हा बनाम कर्नाटक राज्य
(2) एस. जी. वोम्बतकरे बनाम भारत संघ
(3) जनहित अभियान बनाम भारत संघ
(4) तमिलनाडु राज्य बनाम कें. बालू
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
110. किसी भी राज्य में जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति, तैनाती एवं पदोन्नति की जाती है :
(1) राज्य के विधि मंत्री द्वारा
(2) राज्य के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(3) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(4) उच्च न्यायालय के परामर्श से राज्य के राज्यपाल द्वारा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
111. उच्च न्यायालय के आयु संबंधी कोई प्रश्न उत्पन्न होने पर, प्रश्न का निर्णय किया जायेगा :
(1) केवल भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(2) भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से
(3) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(4) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
112. राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र देगा :
(1) प्रधानमंत्री को
(2) उप-राष्ट्रपति को
(3) संसद को
(4) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
113. राज्य सभा में राष्ट्रपति कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकता है ?
(1) 12
(2) 14
(3) 18
(4) 16
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
114. राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु है :
(1) 35 वर्ष
(2) 30 वर्ष
(3) 2.5 वर्ष
(4) 21 वर्ष
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
115. राज्यपाल नियुक्त होने के लिए न्यूनतम आयु निर्धारित है :
(1) 25 वर्ष
(2) 2.1 वर्ष
(3) 30 वर्ष
(4) 35 वर्ष
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
116. निम्नलिखित में से कौन सा वाद ‘लोक स्थानों पर धूम्रपान पर रोक से संबंधित है ?
(1) मुरली देवड़ा बनाम भारत संघ
(2) त्रिवेनी बेन बनाम गुजरात राज्य
(3) किशोर सिंह बनाम राजस्थान राज्य
(4) पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज बनाम भारत संघ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
117. भाग III के प्रयोजन के लिए ‘राज्य’ को परिभाषित किया गया है :
(1) अनुच्छेद 14 में
(2) अनुच्छेद 13 में
(3) अनुच्छेद 12 में
(4) अनुच्छेद 11 में
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
118. अनुच्छेद 19 (1) में अन्तर्विष्ट मूल अधिकारों पर युक्तियुक्त निर्बन्धन लगा सकता है :
(1) राज्य
(2) प्रधानमंत्री
(3) सर्वोच्च न्यायालय
(4) राष्ट्रपति
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
119. संसद के दोनों सदनों के किसी भी सदन के सदस्यों की अयोग्यता निर्धारित की गई है :
(1) अनुच्छेद 105 में
(2) अनुच्छेद 104 में
(3) अनुच्छेद 103 में
(4) अनुच्छेद 102 में
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
120. निम्नलिखित में से कौन किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में प्रमाणित करता है ?
(1) वित्त मंत्री
(2) लोकसभा अध्यक्ष
(3) राष्ट्रपति
(4) प्रधानमंत्री
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide