21. निम्नलिखित में से किस संशोधन ने अनुच्छेद 368 में “अनुच्छेद 13 की कोई बात इस अनुच्छेद के अधीन किये किसी संशोधन को लागू नहीं होगी” शब्द शामिल किए ?
(1) 22वें संशोधन
(2) 24वें संशोधन
(3) 44वें संशोधन
(4) 42वें संशोधन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
22. किस वाद में पाँच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा कि ‘शिक्षा प्रदान करना एक व्यापार या व्यवसाय नहीं माना जा सकता’ ?
(1) पी. ए. इनामदार केस
(2) दिनेश कुमार केस
(3) मोहिनी जैन केस
(4) उन्नीकृष्णन केस
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
23. राष्ट्रपति शासन राज्यों में अधिकतम समय तक लगाया जा सकता है :
(1) 3 वर्ष
(2) 2 वर्ष
(3) 6 माह
(4) 1 वर्ष
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से कौन उच्चतम न्यायालय से परामर्शदायी राय प्राप्त करने के लिए सक्षम है ?
(1) राज्य का राज्यपाल
(2) मंत्री परिषद
(3) संसद
(4) भारत का राष्ट्रपति
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से कौन सा मामला न्यायालय कार्यवाही के सीधे प्रसारण से संबंधित है ?
(1) के. ए. अब्बास बनाम भारत संघ
(2) मनोहर लाल शर्मा बनाम संजय लीला भंसाली
(3) स्वप्निल त्रिपाठी बनाम भारतीय उच्चतम – न्यायालय
(4) अबु मुजाहिद बनाम महाराष्ट्र राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से कौन सा विषय राज्य सूची में नहीं है ?
(1) शोधन अक्षमता और दिवाला
(2) बाज़ार और मेले
(3) सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता
(4) पुंलिस और जेल
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
27. कर्मकारों के स्वास्थ्य और शक्ति का दुरुपयोग न हो, उल्लिखित है :
(1) अनुच्छेद 40 में
(2) अनुच्छेद 42 में
(3) अनुच्छेद 39 में
(4) अनुच्छेद 39 क में
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत नहीं है ?
(क) संविधान के अनुच्छेद 15 (6) और 16(6) को 103वें संवैधानिक संशोधन से जोड़ा गया है ।
(ख) उच्चतम न्यायालय ने जनहित अभियान बनाम भारत संघ मामले में आर्थिक पिछड़ा समुदाय के लिए आरक्षण को संवैधानिक बताया ।
(ग) उक्त फैसला सात न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ ने सुनाया ।
(1) सभी कथन सही हैं ।
(2) केवल ( ख ) और (ग)
(3) केवल (क) और (ग)
(4) केवल (क) और (ख)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
29. कौन सा अनुच्छेद संसद को उन राज्यों को अनुदान देने का अधिकार देता है जिन्हें वित्तीय सहायता की आवश्यकता है ?
(1) अनुच्छेद 375
(2) अनुच्छेद 275
(3) अनुच्छेद 374
(4) अनुच्छेद 273
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धांत संविधान के अनुच्छेद 13 से संबंधित नहीं है ?
(1) पृथक्करणीयता का सिद्धांत
(2) अधित्यजन का सिद्धांत
(3) आभाषी विधायन का सिद्धांत
(4) ग्रहण का सिद्धांत
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
31. इंदिरा गाँधी बनाम राज नारायण मामले में, निम्नलिखित में से किसे भारतीय संविधान की मूल संरचना माना गया था ?
(1) पंथ निरपेक्षता
(2) दोनों स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और न्यायिक पुनरवलोकन
(3) केवल न्यायिक पुनरवलोकन
(4) केवल स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
32. कौन सा निम्न प्रावधान राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों का भाग नहीं है ?
(1) सभी नागरिकों को पर्याप्त जीवन निर्वाह साधनों की सुविधा
(2) कुटिर उद्योगों को प्रोत्साहन
(3) उपाधियों का अंत
(4) ऐतिहासिक स्मारकों का संरक्षण
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
33. ‘समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता’ एक नीति निदेशक तत्त्व है जो संविधान के . अनुच्छेद में उल्लेखित किया गया है ।
(1) अनुच्छेद 38
(2) अनुच्छेद 44
(3) अनुच्छेद 51 (A)
(4) अनुच्छेद 39 (A)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
34. किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों को अप्रवर्तनीय किया गया है ?
(1) अनुच्छेद 40
(2) अनुच्छेद 39
(3) अनुच्छेद 38
(4) अनुच्छेद 37
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
35. जब एक अवर न्यायालय या अधिकरण के अपनी अधिकारिता के बाहर या नैसर्गिक न्याय के नियमों के प्रतिकूल कार्य करने पर जो रिट जारी की जाती है, उसे कहते हैं
(1) बन्दी – प्रत्यक्षीकरण
(2) परमादेश
(3) अधिकार – पृच्छा
(4) उत्प्रेषण
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
36. राज्य को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने के लिए अनुच्छेद 43 क जोड़ा गया है :
(1) समान नागरिक संहिता
(2) सामाजिक व्यवस्था को सुरक्षित और संरक्षित करके लोगों के कल्याण को बढ़ावा देना ।
(3) सभी को समान न्याय
(4) उद्योग के प्रबंध में श्रमिकों की भागीदारी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
37. भारत के संविधान के अनुच्छेद 87 के अन्तर्गत भारत का राष्ट्रपति संसद में अभिभाषण देता है
(1) एक साथ समवेत संसद के दोनों सदनों में
(2) संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में
(3) संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में
(4) संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
38. भारत का राष्ट्रपति अपने कार्यालय शक्तियों और कर्तव्यों के पालना और उसके द्वारा किये जाने वाले किसी भी कार्य के लिए किसी भी न्यायालय में जवाबदेह नहीं होगा –
(1) अनुच्छेद 361 के अंतर्गत
(2) अनुच्छेद 364 के अंतर्गत
(3) अनुच्छेद 363 के अंतर्गत
(4) अनुच्छेद 362 के अंतर्गत
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
39. हिन्दी भाषा के विकास हेतु निर्देश किस अनुच्छेद के अन्तर्गत दिया गया है ?
(1) अनुच्छेद 351A
(2) अनुच्छेद 351
(3) अनुच्छेद 347
(4) अनुच्छेद 343
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
40. अनुच्छेद 19(2) में “लोक व्यवस्था” शब्द संविधान के किस संशोधन से जोड़ा गया ?
(1) पाँचवें संशोधन अधिनियम
(2) चौथे संशोधन अधिनियम
(3) पहले संशोधन अधिनियम
(4) दसरे संशोधन अधिनियम
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide