61. निम्नलिखित में से किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि “कानून के शासन के माध्यम से समतावादी सामाजिक व्यवस्था की स्थापना संविधान की मूल संरचना है” ?
(1) मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ
(2) समथा बनाम आंध्र प्रदेश राज्य
(3) बिहार राज्य बनाम सुभाष सिंह
(4) एस. नकारा बनाम भारत संघ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
62. निदेशकं तत्त्वों को लागू करने के लिए, कोई व्यक्ति सीधे उच्चतम न्यायालय में रिट दायर कर सकता है :
(1) ना अनुच्छेद 32 और ना अनुच्छेद 226 के तहत
(2) दोनों अनुच्छेद 32 और अनुच्छेद 226 के तहत
(3) अनुच्छेद 226 के तहत
(4) अनुच्छेद 32 के तहत
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
63. राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग से संबंधित कौन से संविधान संशोधन अधिनियम को उच्चतम न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने असंवैधानिक घोषित कर दिया था ?
(1) 100वें
(2) 99वें
(3) 97वें
(4) 98वें
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
64. भारत में उच्च न्यायालय द्वारा लिया जानें वाला न्यायालय शुल्क निम्न के अंतर्गत आता है:
(1) संघ सूची एवं समवर्ती सूची दोनों
(2) समवर्ती सूची
(3) राज्य सूची
(4) संघ सूची
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
65. कौन सा संवैधानिक प्रावधान जिला न्यायाधीश की नियुक्ति से संबंधित है ?
(1) अनुच्छेद 236
(2) अनुच्छेद 230
(3) अनुच्छेद 233
(4) अनुच्छेद 234
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
66. अनुच्छेद 14 के तहत अनुज्ञेय वर्गीकरण के लिए कौन सी शर्तें अनिवार्य हैं ?
(1) या तो वर्गीकरण को एक बोधगम्य अंतरकों समूह पर आधारित किया जाना चाहिए जो एक से बाहर छोड़े गए लोगों को दूसरे समूहीकृत व्यक्तियों से अलग करता है या वर्गीकरण का राज्य द्वारा प्राप्त किए जाने वाले उद्देश्यों से तर्क संगत संबंध होना चाहिए ।
(2) दोनों वर्गीकरण को एक बोधगम्य अंतरकों पर आधारित किया जाना चाहिए जो एक समूह से बाहर छोड़े गए लोगों को दूसरे समूहीकृत व्यक्तियों से अलग करता है और वर्गीकरण का राज्य द्वारा प्राप्त किए जाने वाले उद्देश्यों से तर्क संगत संबंध होना चाहिए।
(3) वर्गीकरण का राज्यं द्वारा प्राप्त किए जाने वाले उद्देश्यों से तर्क संगत संबंध होना चाहिए ।
(4) वर्गीकरण को एक बोधगम्य अंतरकों पर आधारित किया जाना चाहिए जो एक समूह से बाहर छोड़े गए लोगों को दूसरे समूहीकृत व्यक्तियों से अलग करता है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
67. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?
(1) अधीनस्थ न्यायालय अभिलेख न्यायालय हैं ।
(2) उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों ही अभिलेख न्यायालय हैं ।
(3) उच्च न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय है।
(4) उच्चतम न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
68. अनुच्छेद 124 के अधीन राष्ट्रपति अपनी किस शक्ति का प्रयोग करता है ?
(1) उच्चतम न्यायालय से परामर्श प्राप्त करना
(2) नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति
(3) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति
(4) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
69. भारत के संविधान के अनुच्छेद 13 के खंड (3) (ख) के अंतर्गत ‘प्रवृत विधि’ का अर्थ है (1) उप-विधि
(2) दोनों विधानमंडल द्वारा बनाई गई विधि और रूढ़ि एवं प्रथा
(3) केवल रूढ़ि एवं प्रथा
(4) विधानमंडल द्वारा बनाई गई विधि
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
70. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
क. संविधान के अनुच्छेद 215 के तहत प्रत्येक उच्च न्यायालय अभिलेख न्यायालय होगा ।
ख. अनुच्छेद 226 उच्च न्यायालय के रिट क्षेत्राधिकार से संबंधित है ।
ग. अनुच्छेद 214 घोषित करता है कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की प्रक्रिया से संबंधित अनुच्छेद 124(4) व (5) का प्रावधान उच्च न्यायालय पर लागू होगा ।
(1) केवल ग
(2) केवल ख
(3) केवल क और ख
(4) सभी क, ख और ग
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
71. पूर्व निर्णय का सिद्धान्त समाविष्ट है :
(1) अनुच्छेद 145 में
(2) अनुच्छेद 141 में
(3) अनुच्छेद 137 में
(4) अनुच्छेद 131 में
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
72. ‘24वें संविधान संशोधन’ को किस वाद में चुनौती दी गई थी ?
(1) शंकरी प्रसाद
(2) मिनर्वा मिल्स
(3) केशवानन्द भारती
(4) गोलकनाथ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
73. निम्नलिखित में से किसको डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने “भारत के संविधान का हृदय एवं आत्मा” माना था ?
(1) धार्मिक स्वतंत्रता
(2) निजता का अधिकार
(3) समता का अधिकार
(4) संवैधानिक उपचारों का अधिकांर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
74. ‘उच्च न्यायालय’ शब्द को भारत के संविधान के ________ के तहत परिभाषित किया गया है ।
(1) अनुच्छेद 366 (15)
(2) अनुच्छेद 366 (14)
(3) अनुच्छेद 366 (3)
(4) अनुच्छेद 366 (11)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
75. उच्चतम न्यायालय अपने अधिकार क्षेत्र का प्रयोग करते हुए ऐसा आदेश दे सकता हैं जो किसी भी मामले में पूर्ण न्याय करने के लिए आवश्यक है । यह शक्ति किस अनुच्छेद में प्रदत्त हैं ?
(1) अनुच्छेद 124
(2) अनुच्छेद 32
(3) अनुच्छेद 142
(4) अनुच्छेद 141
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
76. ‘लोकतंत्र और संघवाद हमारे संविधान की अनिवार्य विशेषताएँ और इसकी संरचना का मूल ढाँचा है’ यह टिप्पणी एस. आर. बोम्मई मामले में किसके द्वारा की गई थी ?
(1) न्यायमूर्ति एस. आर. पांडियन
(2) न्यायमूर्ति पी. बी. सावन्त
(3) न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा
(4) न्यायमूर्ति ए. एम. अहमदी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
77. संविधान के अनुच्छेद 145 के तहत उच्चतम न्यायालय की कार्यप्रणाली और प्रक्रिया को विनियमित करने के नियम किसके द्वारा बनाए जाते हैं ?
(1) भारत की संसद
(2) उच्चतम न्यायालय अकेले
(3) भारत के राष्ट्रपति के अनुमोदन से उच्चतम न्यायालय
(4) भारत के राष्ट्रपति
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
78. प्रख्यान (क) : उच्चतम न्यायालय की नियम बनाने की शक्ति भारत की संसद द्वारा बनाए गए किसी भी कानून के अधीन नहीं है ।
कारण (ख) : केवल एक निष्पक्ष और स्वतंत्र न्यायपालिका ही बिना किसी डर या पक्षपात के व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा कर सकती है ।
(1) (क) और (ख) दोनों गलत हैं ।
(2) (क) और (ख) दोनों सत्य हैं ।
(3) (क) गलत है, लेकिन (ख) सत्य है ।
(4) (क) सत्य हैं, लेकिन (ख) गलत है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
79. निम्नलिखित में से किस निर्णय में यह माना गया था कि अनुच्छेद 226 के तहत उच्च न्यायालयों को प्रदत्त क्षेत्राधिकार को को प्रशासनिक न्यायाधिकरण द्वारा प्रतिस्थापित किया जा सकता है, यदि वह उच्च न्यायालय से कम प्रभावशाली नहीं है ?
(1) एस. आर. बोम्मई बनाम भारत संघ
(2) इन री विशेष न्यायालय विधेयक
(3) एल. चंद्र कुमार बनाम भारत संघ
(4) एस. पी. संपत कुमार बनाम भारत संघ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
80. अनुच्छेद 143 के तहत किसी भी संदर्भ की सुनवाई के लिए बैठने वाले न्यायाधीशों की न्यूनतम संख्या होगी :
(1) सात
(2) पाँच
(3) तीन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
(4) दो
Click to show/hide