41. राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व भारतीय संविधान में किस देश के संविधान से लिए गए हैं ?
(1) आयरलैण्ड के संविधान
(2) जर्मनी के संविधान
(3) अमेरिकन संविधान
(4) ब्रिटिश संविधान
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
42. निम्नलिखित में से कौन से संविधान संशोधन के द्वारा अनुच्छेद 19(1)(ग) में शब्द “अथवा सहकारी संस्थाओं जोड़े गए थे ?
(1) 96वें
(2) 97वें
(3) 95वें
(4) 98वें
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
43. निम्नलिखित में से कौन से निदेशक तत्त्व 42वें संशोधन द्वारा संविधान में जोड़े गये थे ?
(a) काम (कार्य) का अधिकार
(b) उद्योगों के प्रबन्ध में कर्मकारों का भाग लेने का अधिकार
(c) पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन तथा वन्य जीवों की रक्षा
(d) ऐतिहासिक हित के स्थानों का संरक्षण तथा अनुरक्षण
नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (a) तथा (b)
(2) (b), (c) तथा (d)
(3) (a) तथा (c)
(4) (b) तथा (c)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
44. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
सूची-I | सूची -II |
A. अनुच्छेद 14 | (a) राज्य सेना या विद्या सम्बन्धी सम्मान कें अतिरिक्त कोई उपाधि प्रदान नहीं करेगा । |
B. अनुच्छेद 16(3) | (b) राज्य द्वारा निवास के आधार पर सेवाओं (नौकरियों) में विभेद । |
C. अनुच्छेद 16(4) | (c) विधि के समक्ष समता । |
D. अनुच्छेद 18 (1) | (d) राज्य द्वारा सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के प्रति विशेष उपबन्ध । |
कोड :
. A B C D
(1) (b) (a) (d) (c)
(2) (d) (c) (b) (a)
(3) (a) (b) (c) (a)
(4) (c) (b) (d) (a)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
45. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 16 में खंड (4-ख) ________ द्वारा जोड़ा गया था ।
(1) 81वें संशोधन अधिनियम
(2) 85वें संशोधन अधिनियम
(3) 80 वें संशोधन अधिनियम
(4) 77वें संशोधन अधिनियम
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
46. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में महान्यायवादी ‘को भारत के सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार होगा ?
(1) अनुच्छेद 78 (क)
(2) अनुच्छेद 77 (1)
(3) अनुच्छेद 76(3)
(4) अनुच्छेद 76(2)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
47. भारत के संविधान के अनुच्छेद 143 के तहत उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई निम्नलिखित सलाहकारी राय का सही कालानुक्रमिक क्रम क्या है ?
क. इन री दिल्ली कानून अधिनियम मामला
ख. इन री बेरुबारी मामला
ग. इन री समुद्री सीमा शुल्क अधिनियम मामला
घ. इन री विशेष न्यायालय विधेयक मामला
कोड :
(1) ख, घ, ग, क
(2) ख, ग, घ, क
(3) ख, क, ग, घ
(4) क, ख, ग, घ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
48. भारत में वर्तमान में कितने उच्च न्यायालय हैं ?
(1) 21
(2) 23
(3) 22
(4) 25
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
49. निम्नलिखित में से कौन सा मामला ‘समान कार्य के लिए समान वेतन’ से संबंधित है ?
(1) लोकेश धवन बनाम भारत संघ
(2) डॉ. के. आर. लक्ष्मण बनाम तमिलनाडु राज्य
(3) रणधीर सिंह बनाम भारत संघ
(4) अंकुल चंद्र प्रधान बनाम भारत संघ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
50. “जीने के अधिकार में मानवीय गरिमा के साथ जीने का अधिकार भी शामिल है ।” उच्चतम न्यायालय ने कौन से मामले में यह निर्णय दिया ?
(1) फ्रांसिस कोरली मुल्लिन बनाम दिल्ली संघराज्य क्षेत्र
(2) शबनम हाशमी बनाम भारत संघ
(3) नंदिनी सुंदर बनाम छत्तीसगढ़ राज्य
(4) ए. के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
51. निम्नलिखित कथनों का अध्ययन करके सही कोड चुनें :
(क) प्रत्येक उच्च न्यायालय के पास सभी अदालतों और न्यायाधिकरणों पर अधीक्षण होगा उन सभी क्षेत्रों के संबंध में जिनके संबंध में यह क्षेत्राधिकार का प्रयोग करता है ।
(ख) अनुच्छेद 32 के तहत उच्चतम न्यायालय की रिट जारी करने की शक्तियाँ, अनुच्छेद 226 के तहत उच्च न्यायालय की रिट जारी की शक्तियों के दायरे से कम हैं ।
कोड
(1) (क) और ( ख ) दोनों सही हैं और (ख) कथन (क) को उचित ठहराता है ।
(2) (क) और ( ख ) दोनों सही हैं और (ख) कथन (क) को उचित नहीं ठहराता है ।
(3) कथन ( ख ) सही है और (क) गलत है ।
(4) कथन ( क ) सही है और (ख) गलत है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
52. अनुच्छेद 12 के तहत राज्य के रूप में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की स्थिति पर चर्चा इसमें की गई :
(1) ज़ी स्पोट्र्स लिमिटेड बनाम पंजाब राज्य
(2) बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन बनाम यूनियन ऑफ इंडिया
(3) ज़ी टेलीफिल्म्स लिमिटेड बनाम भारत संघ
(4) नॉर्दर्न इंडिया कैटरर्स लिमिटेड बनाम पंजाब राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
53. संवैधानिक संशोधन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(1) संविधान (42वाँ संशोधन) अधिनियम – 1975
(2) संविधान (31वाँ संशोधन) अधिनियम – 1973
(3) संविधान (14वाँ संशोधन) अधिनियम – 1962
(4) संविधान ( 7वाँ संशोधन) अधिनियम – 1956
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
54. उच्चतम-न्यायालय ने किस मामले में पृथक्करणीयता का सिद्धांत प्रतिपादित किया ?
(1) एस. अजीज बाशा बनाम भारत संघ
(2) आर. एम. डी. सी. बनाम भारत संघ
(3) बिजॉय इमैनुएल बनाम केरल राज्य
(4) रामजीलाल मोदी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
55. ‘जीने के अधिकार’ में ‘मृत्यु का अधिकार’ समाविष्ट है । यह निम्नलिखित वाद में तय किया गया है :
(1) ज्ञान कौर बनाम पंजाब राज्य
(2) ए. के. गोपालन बनाम मंद्रास राज्य
(3) बन्धुआ मुक्ति मोर्चा बनाम भारत संघ
(4) पी. रथिनाम बनाम भारत संघ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
56. निम्नलिखित में से कौन सा संविधान के अनुच्छेद 51 के अन्तर्गत शामिल नहीं है ?
(1) अन्य देशों की संप्रभुता का सम्मान करना ।
(2) मध्यस्थता द्वारा अंतर्राष्ट्रीय विवादों के निपटारे को प्रोत्साहित करना ।
(3) राष्ट्रों के बीच उचित, और सम्मानजनक संबंध बनाए रखना ।
(4) अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
57. भविष्यलक्षी विनिर्णय का सिद्धांत कौन से निर्णय (वाद) में अनुमोदित किया गया था ?
(1) चरनजीत लाल बनाम भारत संघ
(2) ए. के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य
(3) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(4) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
58. निम्नलिखित में से 100वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम का उद्देश्य क्या है ?
(1) संविधान में अनुच्छेद 371 जे सम्मिलित करना ।
(2) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए सीटों के आरक्षण को अगले 10 वर्षों के लिए बढ़ाना ।
(3) उच्चतम न्यायालयों में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाना ।
(4) भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा समझौता संधि ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
59. मूल अधिकारों में संशोधन के मुद्दे पर भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्णय लिया गया पहला प्रसिद्ध मामला कौन सा था ?
(1) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(2) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(3) सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य
(4) शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
60. निम्नलिखित में से किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने ‘सेक्स वर्क को एक पेशे के रूप में मान्यता दी’ और यौनकर्मियों के संबंध में पुनर्वास उपाय के लिए निर्देश जारी किए ?
(1) तमिलनाडु राज्य बनाम अबु कवर बाई
(2) किशोर मधुकर पिंगलीकर बनाम भारतीय ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन
(3) भारत संघ बनाम अल्पन बंद्योपाध्याय
(4) बुद्धदेव कर्मकार बनाम पश्चिम बंगाल राज्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide