RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Music Exam Paper 2020 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Grade Teacher/School Lecturer की परीक्षा 07 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, इस RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Music परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The Grade Teacher/School Lecturer Exam (Music Subject) on 7th January 2020. This RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Music Exam Paper Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education)
विषय (Subject) :- संगीत (Music)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 07 January 2020 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Exam Paper 2018 (Answer Key)
Subject – Music

1. भिन्न को चुनिये :
(1) लक्ष्य संगीत
(2) अभिनव राग मंज़री
(3) अभिनव गीतांजली
(4) श्रीमल्लक्ष्यसंगीतम्

2. ‘म-सा वादी-संवादी वाली रागों को इंगित कीजिये :
I. खमाज
II. मालकौंस
III. बागेश्री
IV. वृंदावनी सारंग
(1) I तथा III
(2) I तथा IV
(3) II तथा IV
(4) II तथा III

3. रात्रिगेय रागों को इंगित कीजिये :
I. भूपाली
II. यमन
III. बिहाग
IV. खमाज
(1) I, II, III तथा IV
(2) I, III तथा IV
(3) II तथा III
(4) तथा II

4. निम्नलिखित में कौन से वाद्य, वितत-वाद्यों की श्रेणी में आते हैं :
I. रावणहत्था
II. कामाइचा
III. अलगोजा
IV. मोरचंग
(1) II तथा III
(2) I तथा II
(3) तथा III
(4) II तथा IV

Read Also ...  RPSC 2nd Grade Exam Paper Social Science – 21 Dec 2022 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. भिन्न को चुनिये :
(1) अलाउद्दीन खाँ
(2) अल्लाहदिया खाँ
(3) अली अकबर खाँ
(4) अन्नपूर्णा

6. संगीत-मार्तण्ड की उपाधि किसे प्रदान की गई ?
(1) नारायण मोरेश्वर
(2) डी.वी. पलुस्कर
(3) फैयाज़ खाँ
(4) ओंकार नाथ

7. हिंदुस्तानी संगीत का शुद्ध-म व्यंकटमखि के किस स्वर के समकक्ष है ?
(1) शुद्ध-म
(2) प्रति-म
(3) अंतर-ग
(4) साधारण-ग

8. यदि एकताल’ की दुगुन और चौगुन को एक आवर्तन में कहना हो, तो इस लयकारी का प्रारंभ किस मात्रा से किया जाएगा?
(1) दूसरी
(2) तीसरी
(3) चौथी
(4) पाँचवी

9. भिन्न को चुनिये :
(1) वृंदावनी सारंग
(2) यमन
(3) भूपाली
(4) देशकार

10. तानपुरे की जवारी, किस गुण को इंगित करती है ?
(1) अवशोषण
(2) अनुरणन
(3) कर्णातीत
(4) खण्ड

11. सुमेलित कीजिये :
.   सूची-I      सूची-II
a. बिलावल   I. माया मालव गौल
b. भैरव        II. गमन श्रिय
c. तोड़ी        III. शंकराभरण
d. मारवा      IV. शुभपंतु वराली
कूट :
.    a b c d
(1) I IV II III
(2) III I IV II
(3) II III I IV
(4) IV II II I

12. राग मालकौंस में यदि कोमल “रे” और “प” को जोड़ दिया जाये तो अन्य कौन सा राग प्रकट होगा?
(1) भैरव
(2) भैरवी
(3) खमाज
(4) बागेश्री

Read Also ...  Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 (1st Shift) (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (*)

13. पलुस्कर के द्वारा रामनाम आश्रम की स्थापना कहाँ की गई?
(1) लाहौर
(2) नासिक
(3) मिरज
(4) धारवाड़

14. आधुनिक कालीन ग्रंथों को इंगित कीजिये :
I. ध्वनि और संगीत
II. संगीत चिंतामणि
III. राग तत्व विबोध
IV. संगीतांजलि
(1) II, III तथा IV
(2) I तथा III
(3) I, II तथा III
(4) I, II तथा IV

15. राग बिहाग के अवरोह में, किन स्वरों का अनभ्यासअल्पत्व दिखाया जाता है?
(1) ध-रे
(2) नि-प
(3) म – ग
(4) सां-नि

16. निम्नलिखित में से किसमें सात स्वरों की आवश्यकता नहीं है ?
(1) ग्राम
(2) थाट
(3) राग
(4) सप्तक

17. अनिबद्ध-गान का समूह छाँटिए :
(1) प्रबंध, वस्तु, रूपक
(2) ख्याल, टप्पा, धमार
(3) कृति, तिल्लाना, पद्म
(4) रागालाप, रूपकालाप, आलाप्ति

18. मध्यम ग्राम में मध्यम स्वर है –
(1) द्विश्रुतिक
(2) त्रिश्रुतिक
(3) चतुश्रुतिक
(4) षड्जांतर

19. सितार वादन में सही क्रम छाँटिए :
(1) मसीतखानी, रज़ाखानी, जोड़-आलाप
(2) मसीतखानी, जोड़-आलाप, रज़ाखानी
(3) जोड़-आलाप, रज़ाखानी, मसीतखानी
(4) जोड़-आलाप, मसीतखानी, रज़ाखानी

20. किस राग-समूह का वादी स्वर ‘ग’ है ?
(1) देशकार, भैरवी, भैरव
(2) यमन, भूपाली, भैरव
(3) देस, वृंदावनी, भैरवी
(4) बिहाग, खमाज, यमन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!