RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Physics Exam Paper 2020 (Answer Key)

81. यदि परम ताप T पर σ एवं K क्रमशः धातु की विद्युत एवं ऊष्मा चालकता है तो लारेन्ज संख्या L के पदों में सही विडेमान-फ्रॉज नियम है :
(1) Kσ/T = L
(2) K/σT = L 
(3) T/Kσ = L
(4) KT/σ = L

Show Answer/Hide

Answer – (2)

82. 1 mm व्यास के अतिचालक एल्युमिनियम तार से प्रवाहित हो सकने वाली क्रान्तिक धारा का मान है –
(एल्युमिनियम का क्रान्तिक चुम्बकीय क्षेत्र 7.9x 103 A/m है)
(1) 7.9 πA
(2) 15.8 πA
(3) 15.8 A
(4) 7.9 π2A

Show Answer/Hide

Answer – (1)

83. यदि एक कण की गतिज ऊर्जा इसके स्थिर द्रव्यमान ऊर्जा के बराबर है तो कण का वेग है :
(1) C
(2) √3C/2
(3) C/2
(4) 3/2 C

Show Answer/Hide

Answer – (2)

84. किसी सरल लोलक में डोरी की लम्बाई l तथा गोलक का द्रव्यमान m है तो किसी यादृच्छिक कोण θ पर लैग्रान्जइन प्रदर्शित किया जाता है –
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (*)

85. बेसल फलनों के बारे में कौन सा सत्य है ?
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (2)

86. यदि एक तरंग पथक (वेव गाइड) पूर्ण चालक है इसकी आंतरिक दीवारों पर परिसीमा शर्ते होंगी –
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (1)

87. संघनन (कण्डन्सेसन) ताप की नीचे एक आदर्श बोसान गैस की ऊर्जा समानुपाती है –
(1) T1/2 के
(2) T3/2 के
(3) T5/2 के
(4) T7/2 के

Show Answer/Hide

Answer – (3)

88. यदि Im [f(θ = 0)] अग्र प्रकीर्णन आयाम का काल्पनिक भाग है तो ऑप्टिकल प्रमेय है –
Total – कुल काट-क्षेत्र]
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (1)

89. चित्र में प्रदर्शित योजक परिपथ की निर्गत वोल्टता है:
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key
(1) 2 वोल्ट
(2) 10 वोल्ट
(3) 36 वोल्ट
(4) 4 वोल्ट

Show Answer/Hide

Answer – (4)

90. नाभिकीय कोश (शेल) प्रतिरूप का उपयोग करते हुए 17O8 की मूल (आद्य) अवस्था चक्रण एवम् समता है –
(1) (5/2)
(2) (5/2)+
(3) (3/2)
(4) (3/2)+

Show Answer/Hide

Answer – (2)

91. दिया गया परिपथ चित्र तुल्य है –
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key
(1) T फ्लिप-फ्लॉप
(2) क्लॉक्ड RS फिल्प-फ्लॉप
(3) JK फ्लिप-फ्लॉप
(4) D फ्लिप-फ्लॉप

Show Answer/Hide

Answer – (4)

92. नाभिकीय चुम्बकीय अनुनाद (NMR) पर विचार करें । चुम्बकीय क्षेत्र में स्पिन (चलण) ½ तथा 3/2 के नाभिक के समान अन्तर पर क्रमशः कितने ऊर्जा स्तर होंगे ?
(1) 2, 3
(2) 3, 6
(3) 2, 4
(4) 2, 2

Show Answer/Hide

Answer – (3)

93. z-दिशा में एक दोलित विद्युत द्विध्रुव के कारण चुम्बकीय सदिश विभव क्या है ?
(संकेतों के प्रचलित अर्थ हैं।)
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (2)

94. विकास के विभिन्न पक्ष हैं –
(1) शारीरिक एवं गतिक विकास
(2) संवेगात्मक एवं सामाजिक विकास
(3) मानसिक एवं संज्ञानात्मक विकास
(4) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

95. पियाजे के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन से काल में बालक का लम्बाई, क्षेत्रफल और आयतन संरक्षण की समझ विकसित हो जाती है ?
(1) मूर्त संक्रियात्मक काल
(2) औपचारिक संक्रियात्मक काल
(3) संवेदी-गामक काल
(4) पूर्व-संक्रियात्मक काल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

96. किशोरावस्था में मार्गदर्शन के लिए शिक्षा में कौन सी व्यवस्था करनी पड़ेगी ?
(1) यौन शिक्षा
(2) व्यावसायिक शिक्षा
(3) मानवता/मूल्यों की शिक्षा
(4) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

97. किशोरावस्था में संवेगात्मक विकास हेतु अध्यापक की भूमिका होनी चाहिए
(1) सहयोगात्मक
(2) अनुशासित
(3) प्रभुत्त्वपूर्ण
(4) कठोर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

98. गैने के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा अधिगम का प्रकार नहीं है ?
(1) उद्दीपन – अनुक्रिया
(2) सम्प्रत्यय
(3) समस्या समाधान
(4) अन्वेषण

Show Answer/Hide

Answer – (4)

99. अधिगम के ‘प्रयास एवं त्रुटि’ के सिद्धांत में निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धांत सम्मिलित नहीं है ?
(1) तत्परता
(2) अभ्यास
(3) उद्दीपन
(4) प्रभाव

Show Answer/Hide

Answer – (3)

100. किशोरावस्था में निम्नलिखित में से किस विकास के क्षेत्र को अधिक संवेदनशील माना है ?
(1) मानसिक विकास
(2) शारीरिक विकास
(3) सामाजिक विकास
(4) संवेगात्मक विकास

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!