141. मोहोरोविसिक असान्तत्य पृथक करती है
(1) मेण्टल एवं बाहरी क्रोड को
(2) आंतरिक क्रोड एवं बाह्य क्रोड को
(3) निचली भूपर्पटी एवं ऊपरी मेन्टल
(4) ऊपरी मेण्टल एवं निचले मेण्टल को
Show Answer/Hide
142. भूकम्प के अवकेन्द्र को इस नाम से भी जाना जाता है
(1) अधिकेन्द्र
(2) उद्गम केन्द्र
(3) छाया क्षेत्र
(4) क्षेपण क्षेत्र
Show Answer/Hide
143. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
. सूची-I सूची-II
A. क्राकाटोआ 1. संयुक्त राज्य अमेरिका
B. माऊन्ट सेन्ट 2. ईक्वाडोर हेलेन्स
C. कोटोपेक्सी 3. सुन्डा जलडमरूमध्य
D. मयान 4. फिलीपाइन्स
कूट :
. A B C D
(1) 1 3 4 2
(2) 3 1 4 2
(3) 3 1 2 4
(4) 2 1 4 3
Show Answer/Hide
144. ज्यूगेन बनता है
(1) मुलायम तथा कठोर चट्टानों के क्षैतिज परतों के बीच पवन अपघर्षण के द्वारा
(2) मुलायम तथा कठोर चट्टानों के ऊर्ध्वाधर परतों के बीच पवन अपघर्षण के द्वारा
(3) मुलायम तथा कठोर चट्टानों के क्षैतिज परतों के बीच पवन सन्निघर्षण के द्वारा
(4) मुलायम तथा कठोर चट्टानों के ऊर्ध्वाधर परतों के बीच पवन सन्निघर्षण के द्वारा
Show Answer/Hide
145. ‘गुंफित नदी’ विशेषता है
(1) नदी के ऊपरी भाग के प्रवाह की
(2) नदी के मध्य भाग के प्रवाह की
(3) हिमनद के ऊपरी भाग के प्रवाह की
(4) नदी के निचले भाग के प्रवाह की
Show Answer/Hide
146. निम्न में से कौन सी वायुमण्डल की स्थिर गैस नहीं है ?
(1) नाइट्रोजन
(2) ऑक्सीजन
(3) कार्बन डाइऑक्साइड
(4) ऑर्गन
Show Answer/Hide
147. प्रमुख रूप से वायुमण्डल का तापन होता है
(1) दीर्घतरंग पार्थिव विकिरण द्वारा
(2) लघुतरंग सौर्थिक विकिरण द्वारा
(3) प्रत्यावर्तित सौर्यिक विकिरण द्वारा
(4) प्रकीर्णित सौर्यिक विकिरण द्वारा
Show Answer/Hide
148. वायु में जल वाष्प की अधिकतम मात्रा होती है
(1) 2%
(2) 6%
(3) 8%
(4) 5%
Show Answer/Hide
149. वायु के क्षैतिज संचरण के कारण ऊष्मा के स्थानांतरण को कहते हैं
(1) अभिवहन
(2) संचालन
(3) विकिरण
(4) संवहन
Show Answer/Hide
150. गीओ हैं
(1) गहरे सागरीय मैदान
(2) महासागरीय निक्षेप
(3) महासागरीय खाइयाँ (गर्त)
(4) सपाट शिखर समुद्री पर्वत
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|