41. निम्नलिखित में से किस प्रक्षेप में भूमध्यरेखा को नहीं खींचा जा सकता है ?
(1) त्रिविम ध्रुवीय खमध्य प्रक्षेप
(2) ध्रुवीय खमध्य समक्षेत्र प्रक्षेप
(3) ध्रुवीय खमध्य समदूरस्थ प्रक्षेप
(4) नॉमोनिक ध्रुवीय खमध्य प्रक्षेप
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से कौन सा प्रक्षेप यथाकृतिक प्रक्षेप है ?
(1) गॉल प्रक्षेप
(2) मरकेटर प्रक्षेप
(3) साधारण बेलनाकार प्रक्षेप
(4) बहुशंक्वाकार प्रक्षेप
Show Answer/Hide
43. एक मानचित्र निरूपक भिन्न (RF) 1:4,00,000 पर बनाया गया है । उस मानचित्र पर 5 सेंटीमीटर की एक रेखा धरातल के कितने दूरी को दिखाएगी ? –
(1) 20 कि.मी. को
(2) 200 कि.मी. को
(3) 20 हेक्टोमीटर को
(4) 200 डेकामीटर को
Show Answer/Hide
44. निम्न सागरीय गों में से कौन सा हिन्द महासागर में स्थित है ?
(1) टोंगा गर्त
(2) मेरिआना गर्त
(3) नरेश गर्त
(4) सुण्डा गर्त
Show Answer/Hide
45. शुष्क ग्रीष्मकाल एवं वर्षायुक्त शीतकाल विशेषता है
(1) मानसूनी जलवायु की
(2) उष्णकटिबंधीय वर्षा वाली जलवायु की
(3) भूमध्यसागरीय जलवायु की
(4) पश्चिमी यूरोप तुल्य जलवायु की
Show Answer/Hide
46. स्वेज नहर का उत्तरतम पत्तन है
(1) पोर्ट सईद 10
(2) पोर्ट स्वेज
(3) पोर्ट फॉड
(4) पोर्ट डमिटा
Show Answer/Hide
47. कयाल (पश्च जल) पाये जाते हैं
(1) मालाबार तट पर
(2) कोंकण तट पर
(3) कोरोमण्डल तट पर
(4) काठियावाड़ तट पर
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से कौन सा एक पटल विरूपणी बल / संचलन है ?
A. महाद्वीप निर्माणकारी बल
B. आकस्मिक बल
C. हिमधाव (ऐवेलांश)
D. पर्वत निर्माणकारी बल
दिए गए कूट से उत्तर का चयन कीजिए :
(1) केवल A, B तथा D
(2) केवल A
(3) केवल A तथा D
(4) केवल D
Show Answer/Hide
49. भूसंतुलन के संदर्भ में किसने कहा कि ‘परिवर्तित गहराई के साथ घनत्व समान’ रहता है ?
(1) एयरी
(2) प्राट
(3) डब्ल्यू.डी. थॉर्नबरी
(4) हेफॉर्ड एवं बॉवी
Show Answer/Hide
50. रिफ्ट घाटी का निर्माण होता है
(1) वलन से
(2) भ्रंशन से
(3) संवलन से
(4) संपीडन से
Show Answer/Hide
51. अपदलन है
(1) जैविक अपक्षय
(2) रासायनिक अपक्षय
(3) जैव-रासायनिक अपक्षय
(4) भौतिक अपक्षय
Show Answer/Hide
52. निम्न में कौन सा अपरदनात्मक स्थलरूप है ?
(1) जलप्रपात
(2) ड्रमलिन
(3) लोएस
(4) डेल्टा
Show Answer/Hide
53. कोरिओलिस बल तथा दाब प्रवणता बल के संतुलन से उत्पन्न रेखाओं के समानान्तर बहने वाली पवन है
(1) भूमंडलीय पवन
(2) भूविक्षेपी पवन
(3) अवरोही (कैटाबेटिक) पवन
(4) रुद्धोष्म पवन
Show Answer/Hide
54. लम्बी रातें, स्थिर मौसम, स्वच्छ आकाश आदर्श दशायें हैं
(1) वाताग्री तापमान प्रतिलोमन हेतु
(2) विकिरणीय तापमान प्रतिलोमन हेतु
(3) घाटी तापमान प्रतिलोमन हेतु
(4) अवतल तापमान प्रतिलोमन हेतु
Show Answer/Hide
55. प्रतिचक्रवात में उत्तरी गोलार्ध में पवन संचरण होता है
(1) घड़ी की सुइयों के अनुकूल
(2) घड़ी की सुइयों के प्रतिकूल
(3) कोई पवन संचरण नहीं होता
(4) समदाब रेखाओं के समानांतर
Show Answer/Hide
56. ग्लोबिजेरिना ऊज है
(1) स्थलीय निक्षेप
(2) तट तलवासी निक्षेप
(3) अगाध सागरस्थ निक्षेप
(4) अकार्बनिक निक्षेप
Show Answer/Hide
57. निम्नांकित में से किसने प्रवाल भित्ति की उत्पत्ति से संबंधित हिमानी नियंत्रण सिद्धांत का प्रतिपादन किया ?
(1) मरे
(2) डेली
(3) डार्विन
(4) डेविस
Show Answer/Hide
58. समुद्र समीर उत्पन्न होती है –
A. स्थल तथा समुद्र के उष्मा अवशोषण और स्थानांतरण के अलग-अलग दर के कारण
B. कोरिओलिस बल के कारण
C. दबाव प्रवणता बल के कारण
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) केवल A तथा C
(2) A, B तथा C
(3) केवल C
(4) केवल A
Show Answer/Hide
59. निम्न में से कौन संभववाद का समर्थक नहीं था ?
(1) विडाल डि लाब्लाश
(2) ब्लैंचाडे
(3) जीन बंश
(4) एल्सवर्थ हंटिंगटन
Show Answer/Hide
60. एस्किमो हैं
(1) अल्पाइन
(2) काकेसाइड्स
(3) नीग्रोइड्स
(4) मंगोलोइड्स
Show Answer/Hide