RPSC (Group-B) School Lecturer Answer Key

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Geography Exam Paper 2020 (Answer Key)

101. राजस्थान में बंजर भूमि विकास कार्यक्रम क्रियान्वित होता है
(1) कृषि विभाग द्वारा
(2) सिंचाई विभाग द्वारा
(3) ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा
(4) वन विभाग द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

102. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नांकित जिलों में से किसमें नगरीय जनसंख्या का अनुपात अधिकतम है ?
(1) अलवर
(2) धौलपुर
(3) भरतपुर
(4) करौली

Show Answer/Hide

Answer – (2)

103. निम्नांकित में से कौन सा बालसन का उदाहरण है ?
(1) खाटू लवण झील
(2) पचपदरा झील
(3) साँभर झील
(4) डीडवाना झील

Show Answer/Hide

Answer – (3)

104. नाथरा-का-पाल स्थित है।
(1) जयपुर में
(2) उदयपुर में
(3) अलवर में
(4) खेतड़ी में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

105. कालागुमान खान क्षेत्र प्रसिद्ध है
(1) तामड़ा के लिये
(2) पन्ना के लिये
(3) क्वार्ट्स के लिये
(4) चाइना क्ले के लिये

Show Answer/Hide

Answer – (2)

106. चंबल फर्टीलाइजर्स एवं केमिकल्स लिमिटेड राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(1) कोटा
(2) बूंदी
(3) बाराँ
(4) झालावाड़

Show Answer/Hide

Answer – (1)

107. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नांकित जिलों में से किसमें जनसंख्या घनत्व अधिकतम पाया गया ?
(1) गंगानगर
(2) हनुमानगढ़
(3) नागौर
(4) बाराँ

Show Answer/Hide

Answer – (3)

108. ‘खड़ीन’ है
(1) जनजाति
(2) जल संरक्षण तकनीक
(3) वन संरक्षण तकनीक
(4) जनजातीय गाँव

Show Answer/Hide

Answer – (2)

109. पुस्तक ‘पुराणों का भूगोल’ जिसने रचित की है
(1) आर.एन. दुबे
(2) एस.एम. अली
(3) ई. अहमद
(4) आर.एल. सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (2)

110. नगर नियोजन की ‘बारोक-प्रणाली’ संबंधित है
(1) पुरा ऐतिहासिक काल से
(2) प्राचीन काल से
(3) पुनर्जागरण काल से
(4) मध्य काल से

Show Answer/Hide

Answer – (3)

111. व्यक्तिगत विभिन्नता के कारण हैं
(1) केवल वंशानुगत
(2) केवल पर्यावरण
(3) माता-पिता की भागीदारी
(4) पर्यावरण और वंशानुगत दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (4)

112. एक शिक्षक के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य कौन-सा है ?
(1) विद्यार्थियों को कक्षा में पाबंद बनाना ।
(2) उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना ।
(3) कक्षा में विद्यार्थियों को दंड न देना ।
(4) शिक्षण-अधिगम की प्रक्रिया को सुखद बनाना।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

113. एक शिक्षक शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में कक्षा के अधिकांश विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता है । शिक्षक को ______ अपनानी चाहिए ।
(1) व्याख्यान विधि
(2) आगमन विधि
(3) परिचर्चा विधि
(4) प्रदर्शन विधि

Show Answer/Hide

Answer – (3)

114. मौजूदा ज्ञान में नई जानकारी को शामिल करने की प्रक्रिया ______ को कहते हैं।
(1) अनुकूलन
(2) आत्मसातकरण
(3) समंजन
(4) समतुल्यन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

115. कक्षा में एक बच्चा जो कई प्रश्न पूछता है, और जिसकी रुचियाँ विस्तृत हैं वह है
(1) पिछड़ा बालक
(2) प्रतिभावान बालक
(3) समस्यात्मक बालक
(4) आशा से कम सफलता पाने वाला बालक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

116. एक किशोर जिसने औपचारिक संक्रियात्मक विचार विकसित कर लिया है वह
A. भविष्य के बारे में व्यवस्थित रूप से सोच सकता है।
B. किसी दी गयी परिस्थिति के लिए व्यवस्थित रूप से विभिन्न संभावनाएँ उत्पन्न करता है ।
C. उन दुनिया के बारे में सोचते हैं जो वास्तविक रूप में नहीं हैं।
D. आगमनात्मक तर्क कर सकता है।
कूट:
(1) केवल A, B और
(2) केवल B,C और D
(3) केवल A तथा D
(4) A, B, C और D

Show Answer/Hide

Answer – (4)

117. निम्नलिखित में से कौन सा छात्र अकादमिक उपलब्धि के लिए अपने साथियों की अपेक्षाओं के अनुरूप होने का प्रयास करेगा ?
(1) एक छात्र जो कक्षा 1 में है।
(2) एक छात्र जो कक्षा 5 में है।
(3) एक छात्र जो कक्षा 8 में है।
(4) एक छात्र जो कक्षा 12 में है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

118. सूचना-प्रसंस्करण सबसे अधिक निकटता ______ से सम्बद्ध है ।
(1) व्यवहारवाद
(2) गेस्टाल्ट मनोविज्ञान
(3) संज्ञानात्मक मनोविज्ञान
(4) सामाजिक-संज्ञानात्मक मनोविज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (3)

119. सृजनात्मकता _____ से संबंधित है।
(1) अभिसारी चिंतन
(2) अपसारी चिंतन
(3) मूर्त चिंतन
(4) गहन चिंतन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

120. प्रभावी कक्षा संचार के लिए इनमें से किससे बचना चाहिए ?
(1) संपूर्णता
(2) पृष्ठपोषण
(3) अस्पष्टता
(4) वातावरण सम्बन्धी सुविधा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

error: Content is protected !!