RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Economics Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Economics Exam Paper 2020 (Answer Key)

81. 1979 में किसने जीवन के भौतिक गुणवत्ता सूचकांक को खोजा ?
(1) रोबर्टसन
(2) मोरिस
(3) गिबसन
(4) डगलस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

82. निम्न में से विश्व व्यापार संगठन का सर्वोच्च प्राधिकारी कौन है ?
(1) मंत्रीय सम्मेलन
(2) महा सभा
(3) बौद्धिक सम्पत्ति अधिकारों के व्यापार संबंधी विषयों की काउन्सिल (TRIPs)
(4) व्यापार व विकास समिति

Show Answer/Hide

Answer – (2)

83. किस वर्ष से यू.एन.डी.पी. (UNDP) लगातार मानव विकास रिपोर्ट प्रकाशित कर रहा है ?
(1) 1991
(2) 1990
(3) 1995
(4) 2001

Show Answer/Hide

Answer – (2)

84. रिकार्डो के मतानुसार निम्न में से लागतों के तुलनात्मक अतर का कारण कौन सा था ?
(1) प्रौद्योगिकीय उन्नति
(2) लाभ भिन्नताएँ
(3) उत्पादन की श्रम लागतों में भिन्नताएँ
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

85. निम्न में कौन सी दशा उत्पादन में परेटो अनुकूलतम को दर्शाती है ?
(1) उपभोक्ता A की [MRSxy] = उपभोक्ता B की [MRSxy]
(2) वस्तु X की [MRTSLK] = वस्तु Y की [MRTSLK]
(3) फर्म A की [MRTxy] = फर्म B की [MRTxy]
(4) [MRTxy] = [MRSxy] = [MRTSLK]

Show Answer/Hide

Answer – (2)

86. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में महिला साक्षरता की दर क्या थी ?
(1) 61.44%
(2) 45.8 %
(3) 52.12%
(4) 66.11 %

Show Answer/Hide

Answer – (3)

87. निम्न में से कौन पर्यावरण ह्रास का कारण नहीं है ?
(1) कौशल विकास
(2) गरीबी
(3) औद्योगिकीकरण
(4) विलासितापूर्ण जीवनशैली

Show Answer/Hide

Answer – (1)

88. डोमर मॉडल में अगर ΔI/I > ασ तब अर्थव्यवस्था निम्न में से किस अवस्था का सामना करेगी ?
(1) गतिविहीन स्फीति
(2) मंदी
(3) तेजी
(4) पुनरुत्थान

Show Answer/Hide

Answer – (3)

89. निम्न में से कौन सी विधि प्राथमिक आँकड़े एकत्र करने की विधि नहीं है ?
(1) प्रश्नावली
(2) प्रत्यक्ष व्यक्तिगत साक्षात्कार
(3) राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित आँकड़े
(4) संवाददाता द्वारा एकत्र जानकारी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

90. निम्न में से क्या प्रतिचयन का आवश्यक तत्त्व नहीं है ?
(1) प्रतिनिधित्व
(2) समग्र की प्रत्येक संख्या को सम्मिलित करना
(3) समरूपता
(4) पर्याप्तता 10 साल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

91. निम्न में से किस दशा में क्राउडिंग आउट प्रभाव पूर्ण होगा ?
(1) जब LM फलन पूर्णतया बेलोचदार होता है ।
(2) जब LM फलन पूर्णतया लोचदार होता है।
(3) जब IS फलन पूर्णतया बेलोचदार होता है ।
(4) जब IS फलन पूर्णतया लोचदार होता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

92. निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) मौद्रिक नीति LM फलन के विवर्तन से संचालित होती है।
(2) राजकोषीय नीति IS फलन के विवर्तन से संचालित होती है।
(3) यदि IS फलन अधिक लोचदार है तथा LM फलन कम लोचदार है तब मौद्रिक नीति अधिक प्रभावी होती है।
(4) यदि IS फलन अधिक लोचदार है तथा LM फलन कम लोचदार है तब राजकोषीय नीति अधिक प्रभावी होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

93. हैरोड के विकास मॉडल में निम्न में से किसे विकास की अधिकतम व्यवहार्य दर के रूप में देखा जाता है ?
(1) प्राकृतिक विकास दर
(2) अभीष्ट विकास दर
(3) वास्तविक विकास दर
(4) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

94. निम्नलिखित में से कौन सा मॉडल उन स्थितियों पर विचार करता है जहाँ बेरोजगारी, भुगतान शेष के घाटे या आधिक्य से जुड़ी हुई है ?
(1) मुंडेल मॉडल
(2) स्वान मॉडल
(3) सोलो मॉडल
(4) डोमर मॉडल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

95. यदिएकी x पर प्रतीपगमन रेखा 4y – 5x = 15 है तथा x व y के मध्य सहसम्बन्ध गुणांक 0.75 है, तोx केy पर प्रतीपगमन गुणांक का मूल्य क्या होगा ?
(1) 0.45
(3) 0.6
(2) 0.94
(4) 0.5

Show Answer/Hide

Answer – (1)

97. दो पासों को एक बार फेंकने पर, कम से कम 10 का योग प्राप्त होने की प्रायिकता है
(1) 3/36
(2) 1/6
(3) 2/36
(4) 1/36

Show Answer/Hide

Answer – (1)

97. पर्यावरण गुणवत्ता और आर्थिक विकास के बीच सम्बन्ध को निम्न संदर्भ में समझाया गया है :
(1) क्षतिपूर्ति मानदण्ड
(2) पिगोवियन कर
(3) हार्टविक-सोलो नियम
(4) पर्यावरण कुजनेटस परिकल्पना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

98. सीखने की प्रक्रिया का क्रम क्या है ?
(a) बाधा
(b) लक्ष्य
(c) अभिप्रेरक
(d) सफल प्रयत्न
(e) विभिन्न अनुक्रियाएँ
(1) a, b, c, d, e
(2) a, d, e, c, b
(3) c, e, a, d, b
(4) b, e, a, d, c

Show Answer/Hide

Answer – (3)

99. अधिगम में कौन सी प्रक्रिया नहीं है ?
(1) व्यवहारगत परिवर्तन
(2) जीवनपर्यन्त संचालित प्रक्रिया
(3) परिपक्वन से व्यवहार परिवर्तन
(4) अभ्यास व अनुभव द्वारा सीखना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

100. “व्यक्ति तब तक नहीं सीख सकता, जब तक वह तत्पर न हो” यह किसने कहा है ?
(1) हरलॉक
(2) थॉर्नडाइड
(3) गैसेल
(4) स्कीनर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!