RPSC (Group-B) School Lecturer Economics Exam 2018 (Answer Key)| ExamPillar
RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Economics Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Economics Exam Paper 2020 (Answer Key)

61. उपलब्ध उत्पादन पूर्ति से प्रत्याशित व्यय अधिक होने पर कहा जाता है
(1) स्फीतिक अंतराल
(2) व्यापार घाटा
(3) बजट घाटा
(4) प्रतिकूल भुगतान संतुलन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

62. कालडोर अपने व्यापार चक्र सिद्धांत में प्रयोग करता है:
(1) बचत और विनियोग को वास्तविक अर्थ में
(2) बचत और विनियोग को प्रत्याशित अर्थ में
(3) बचत को प्रत्याशित तथा विनियोग को वास्तविक अर्थ में
(4) बचत को वास्तविक तथा विनियोग को प्रत्याशित अर्थ में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

63. यदि ₹ 100 करोड़ के प्रारम्भिक निवेश से आय में ₹ 500 करोड़ की वृद्धि होती है, तो MPC का मूल्य होगा
(1) 0.2
(2) 0.8
(3) 0.9
(4) 0.5

Show Answer/Hide

Answer – (2)

64. यदि IS वक्र लंबवत होता है तो
(1) राजकोषीय नीति पूर्णतः अप्रभावी होती है।
(2) मौद्रिक नीति सबसे अधिक प्रभावशाली होती है।
(3) राजकोषीय नीति सापेक्षिक रूप से मौद्रिक नीति की तुलना में कम प्रभावशाली होती है।
(4) राजकोषीय नीति सबसे अधिक प्रभावशील होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

65. कीन्स के अनुसार निम्न में से क्या सट्टा उद्देश्य के लिए मुद्रा की माँग को प्रभावित नहीं करती है ?
(1) उपभोक्ता वस्तुओं की बढ़ती कीमतें
(2) ब्याज की बाजार दर
(3) भविष्य की प्रत्याशित ब्याज दर
(4) सम्पत्ति स्वामियों में सट्टे के प्रति सामान्य दृष्टिकोण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

66. मजदूरी दर तथा बेरोजगारी दर के बीच विपरीत संबंध का प्रतिपादन किया गया
(1) लर्नर द्वारा
(2) एंजिल द्वारा
(3) फिलिप्स द्वारा
(4) लियोंटिफ द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

67. निम्न में से कौन व्यापार चक्र की अवस्था नहीं है ?
(1) स्थिरता
(2) सम्पन्नता
(3) मंदी
(4) पुनरुत्थान

Show Answer/Hide

Answer – (1)

68. निम्न में से मुद्रा का प्राथमिक कार्य कौन सा है ?
(1) बैंकिंग का आधार
(2) राष्ट्रीय आय का वितरण
(3) सम्पत्ति का हस्तांतरण
(4) मूल्य का मापक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

69. निम्न में से कौन सा मौद्रिक नीति का उद्देश्य नहीं है ?
(1) पूर्ण रोजगार
(2) कीमत स्थिरता
(3) भुगतान संतुलन साम्यावस्था
(4) संतुलित बजट

Show Answer/Hide

Answer – (4)

70. निम्न में से कौन सा मौद्रिक नीति का उपकरण है ?
(1) जी.एस.टी. में वृद्धि
(2) रेपो रेट में परिवर्तन
(3) मक्का के न्यूनतम समर्थन मूल्य में परिवर्तन
(4) निजीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (2)

71. भारत सरकार के आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय द्वारा स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (SJSRY) का पुनर्गठन किस योजना के रूप में किया गया है ?
(1) दीनदयाल अन्त्योदय योजना
(2) स्वावलम्बन योजना
(3) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
(4) नया सवेरा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

72. आर्थिक समीक्षा 2017-18 के अनुसार राजस्थान में कृषि जोतों का औसत आकार (हैक्टेयर में) क्या है ?
(1) 1.15
(2) 3.77
(3) 2.25
(4) 3.07

Show Answer/Hide

Answer – (4)

73. वर्ष 2016 में राजस्थान में शिशु मृत्यु दर थी
(1) 41 प्रति हजार
(2) 34 प्रति हजार
(3) 44 प्रति हजार
(4) 38 प्रति हजार

Show Answer/Hide

Answer – (1)

74. राजस्थान की पर्यटन इकाई नीति 2007 किस वर्ष से बदली गई ?
(1) 2015
(2) 2016
(3) 2014
(4) 2017

Show Answer/Hide

Answer – (1)

75. निम्न में से कौन सा राजस्थान के थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष है ?
(1) 1999-2000
(2) 2011-12
(3) 2014-15
(4) 2015-16

Show Answer/Hide

Answer – (1)

76. निम्न में से कौन सा भामाशाह योजना का भाग नहीं है ?
(1) महिला सशक्तिकरण
(2) वित्तीय समावेश
(3) सामाजिक अंकेक्षण
(4) लाभार्थी को अनुदान का नकद भुगतान

Show Answer/Hide

Answer – (4)

77. कोटा के डीजी फेस्ट में निम्न में से किस परियोजना का प्रारंभ किया गया ?
(1) ई-मित्र प्लस
(2) आई स्टार्ट
(3) आई नेस्ट
(4) राजमेल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

78. राजस्थान के कृषि उत्पादन सूचकांक में निम्न में से किसका भार अधिकतम है ?
(1) अनाज
(2) दलहन
(3) तिलहन
(4) मसाले

Show Answer/Hide

Answer – (1)

79. निम्न में से किसको कागजी सोना कहते हैं ?
(1) डॉलर
(2) विशेष आहरण अधिकार
(3) यूरो मुद्रा
(4) यूरो डॉलर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

80. विश्व बैंक द्वारा निम्न में से किस प्रकार की वित्तीय सहायता नहीं दी जाती है ?
(1) रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए
(2) ऊर्जा परियोजनाओं के लिए
(3) राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए
(4) भुगतान संतुलन में सुधार के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!