RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Political Science – I) Official Answer Key

121. निम्नांकित में से किस विचारक ने राजा राममोहन राय की पुस्तक की प्रशंसा करते हुए उसकी शैली की तुलना जेम्स मिल से की ?
(1) डेविड ह्यूम
(2) जरमी बेन्थम
(3) जे.एस. मिल
(4) हर्डर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

122. निम्नांकित विचारकों में से किसने दयानंद सरस्वती के बारे में अपना यह दृष्टिकोण दिया कि “यह स्वर्ग के पुत्र का बार्डेक्सटर है, दिवस पुत्र । यह वह छाप है जो दयानंद अपने पीछे छोड़ गये हैं” ? ।
(1) बाल गंगाधर तिलक
(2) अरबिन्दो (अरविंद)
(3) महादेव गोविन्द रानाडे
(4) रोमेशचन्द्र दत्त

Show Answer/Hide

Answer – (2)

123. दयानंद सरस्वती ने राज्य की अपनी परिकल्पना के अन्तर्गत निम्नांकित में से किस निकाय का उल्लेख नहीं किया है ?
(1) धर्मार्य सभा
(2) विद्यार्य सभा
(3) राजार्य सभा
(4) न्यायार्य सभा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

124. सैयद अहमद खान ने ‘यूनाइटेड इंडियन पैट्रियाटिक एसोसिएशन’ की स्थापना किस वर्ष की ?
(1) 1887
(2) 1888
(3) 1889
(4) 1890

Show Answer/Hide

Answer – (2)

125. ई.वी. रामास्वामी नायकर का सम्बन्ध निम्नांकित में से किन राजनीतिक दलों / संगठनों से रहा?
(A) जस्टिस पार्टी
(B) द्रविड़ कषगम
(C) देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम
(D) पट्टाली मक्कल कच्ची सन
सही उत्तर है :
(1) (A), (B), (C) एवं (D)
(2) केवल (A), (C) एवं (D)
(3) केवल (A) एवं (D)
(4) केवल (A) एवं (B)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

126. कांग्रेस के किस वर्ष के अधिवेशन के अध्यक्षीय उद्बोधन में दादाभाई नौरोजी ने यह घोषणा की, कि भारत के राजनीतिक प्रयत्नों का उद्देश्य ‘स्वराज’ है ?
(1) 1886
(2) 1906
(3) 1893
(4) 1909

Show Answer/Hide

Answer – (2)

127. कथन (A) : अरबिन्दो के अनुसार एक शक्तिशाली राष्ट्रीय राज्य के विकास की असफलता का प्रमुख कारण ग्राम समुदाय का बने रहना था।
कारण (R) : इसने लोगों को जो कि वास्तविक क्षेत्र थे, शासकों के क्षेत्र के लिये संघर्षों, विजयों, विपत्तियों एवं असफलताओं में या तो नागरिक के रूप में अथवा सैनिक के रूप में भागीदार बनने से रोका।
(1) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है।
(2) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है।
(3) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(4) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

128. अरबिन्दो के चिन्तम में ‘अतिमानव’ का विचार निम्नांकित में से किस विचारक से ग्रहण किया गया है?
(1) फ्रेडरिक नीत्शे
(2) प्लेटो
(3) अरस्तू
(4) कार्ल लेम्प्रेस्ट

Show Answer/Hide

Answer – (1)

129. महात्मा गांधी के विचारों से सम्बन्धित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिये :
(i) आदर्श राज्य में कोई राजनीतिक शक्ति नहीं होती क्योंकि कोई राज्य ही नहीं होता।
(ii) ऐसे राज्य में कोई न्यायालय और कानून नहीं होंगे।
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i).और (ii) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i), और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

130. कथन (A) : महात्मा गांधी ने कल्पना की कि उपयोग की गयी अहिंसा की मात्रा एक उन्मत समाज की पहचान होगी।
कारण (R) : इसी कारण से उन्होंने अपने राज्य और अराजकतावादी राज्य के मध्य स्पष्ट विभेद किया।
(1) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है।
(2) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है।
(3) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(4) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

131. जवाहरलाल नेहरू से संबन्धित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिये :
(i) जवाहरलाल नेहरू ने ‘वैज्ञानिक पद्धति’ तथा ‘वैज्ञानिक मार्ग’ में अन्तर किया है।
(ii) उनके अनुसार ‘वैज्ञानिक पद्धति’ तर्क आधारित प्रयास है तथा ‘वैज्ञानिक मार्ग’ एक जीवन का तरीका है।
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) और (i) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i), और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

132. निम्नांकित में से किसने ‘निगमित लोकतन्त्र’ के आधार के रूप में लोकतान्त्रिक विकेन्द्रीकरण एवं व्यस्क मतदान के महत्व के बारे में बात की ?
(1) एम.एन. रॉय
(2) नरेन्द्र देव
(3) स्वामी विवेकानंद
(4) जयप्रकाश नारायण

Show Answer/Hide

Answer – (4)

138. ‘ए प्ली फॉर रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इण्डियन पॉलिटी’ नामक पुस्तक के लेखक / लेखिका, निम्नांकित में से कौन हैं?
(1) जयप्रकाश नारायण
(2) राम मनोहर लोहिया
(3) जवाहरलाल नेहरू
(4) कमलादेवी चट्टोपाध्याय

Show Answer/Hide

Answer – (1)

134. कथन (A) : राम मनोहर लोहिया का सबसे बड़ा योगदान उनका राजनीतिक विकेन्द्रीकरण की अवधारणा का विकास है।
कारण (R) : उनके अनुसार मात्र विकेन्द्रीकरण के आधार पर ही एक सच्चा अहिंसक समाज प्राप्त किया जा सकता है । एक केन्द्रीकृत समाज में मानव पृष्ठ में चला जाता है और अपनी स्वतंत्रता खो देता है।
(1) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है।
(2) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है।
(3) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(4) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

135. राम मनोहर लोहिया के अनुसार यूरोपीय समाजवाद में निम्नांकित में से किनका अभाव है ?
(A) इथोस (लोकाचार)
(B) इलान (उत्साह)
(C) जीवतता
सही उत्तर है :
(1) केवल (A) एवं (B)
(2) केवल (A), एवं (C)
(3) केवल (B) एवं (C)
(4) (A), (B) एवं (C)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

136. डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के नेतृत्व में इन्डिपेन्डेन्ट लेबर पार्टी ऑफ इण्डिया ने बम्बई विधानसभा निर्वाचन (1937) में कितनी सीटें प्राप्त की?
(1) 14
(2) 15
(3) 16
(4) 17

Show Answer/Hide

Answer – (2)

137. प्रथम लोकसभा निर्वाचन हेतु, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर निम्नांकित में से किस सीट से प्रत्याशी थे ?
(1) बम्बई शहर दक्षिण
(2) बम्बई शहर उत्तर
(3) बम्बई सबअरबन
(4) कोलाबा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

138. निम्नांकित में से यह किसका मत है कि मैकियावली द्वारा ‘लो स्टेटो’ अर्थात् राज्य शब्द का उपयोग आधुनिक समय में ‘राज्य’ शब्द के उपयोग से अलग अर्थ में लिया गया है ?
(1) लुसियो कोलेटी
(2) क्विन्टन स्कीनर
(3) जॉन ड्राइजेक
(4) जॉर्ज सोरन्सन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

139. हीगल के अनुसार राज्य एक ‘समेकित पूर्णता है’, निम्नांकित में से इसमें क्या सम्मिलित है ?
(A) अधिकार
(B) आजादी
(C) कल्याण
सही उत्तर है:
(1) केवल (A) एवं (B)
(2) केवल (A) एवं (C)
(3) केवल (B) एवं (C)
(4) (A), (B) एवं (C)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

140. निम्नांकित में से किस विचारक ने यह विचार दिया है कि ‘यूरोपीय दुनिया के मुख्य क्षेत्र में मजबूत राज्यों का विकास आधुनिक पूँजीवाद के विकास का अनिवार्य घटक था ?
(1) थेडा स्कोकपॉल
(2) बेरिगंटन मूर
(3) इमानुअल वालरस्टीन
(4) फिलिप रोक्कन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

141. निम्नांकित में से किस विद्वान ने यह उद्धृत किया है, “युद्ध की तैयारी महान राज्य निर्माण की गतिविधि रही है”?
(1) चार्ल्स टिली
(2) पीटर इवान्स
(3) ओटो हिन्ट्ज
(4) डाइटरिक रूसेमेयर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

142. निम्नांकित में से किसने यह विचार दिया है कि राज्य संस्था की आवश्यकता शोषक का शोषण करने के लिये है ?
(1) वी.आई. लेनिन
(2) निकोलाई बुखारिन
(3) कार्ल मार्क्स
(4) बोरिस पास्टरनाक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

143. निम्नांकित में से किसका यह स्पष्ट रूप से विचार है कि ‘यह मानना भ्रामक है कि राज्य का ऐसा सार्वजनिक चरित्र होता है, जो नागरिक समाज के असंगत तत्त्वों में सामंजस्य स्थापित कर सके’?
(1) एन्टोनियो ग्राम्शी
(2) मिशेल फूको
(3) कार्ल मार्क्स
(4) जेक डेरिडा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

144. निम्नांकित में से कौन इस विरोधाभास के बारे में बताता है : ‘विश्व व्यवस्था का जितना ज्यादा अन्तर्राष्ट्रीयकरण हुआ है, संप्रभुता सम्पन्न राज्य की जरूरत उतनी ही बड़ी है’?
(1) चार्ल्स आर. बिट्ज
(2) इमानुअल वालरस्टीन
(3) डेविड हेल्ड
(4) पॉल हर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (4)

145. निम्नांकित में से किस विद्वान/विद्वानों ने, गैर निर्णय लेने को ‘शक्ति का दूसरा चेहरा’ कहा है ?
(1) पी. बचराक एवं एम. बरटाज़
(2) ई.ई. शेटस्नाइडर
(3) वेन्स पेकार्ड एवं रॉबर्ट डहल
(4) स्टेवेन ल्यूक्स

Show Answer/Hide

Answer – (1)

146. शापले-शुबिक सूचकांक (इन्डेक्स) निम्नांकित में से किससे सम्बन्धित है ?
(1) मतदान शक्ति
(2) मौसम परिवर्तन पर राज्यों की स्थिति (रेटिंग)
(3) भ्रष्टाचार
(4) खुशी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

147. निम्नांकित में से किसने सत्ता (प्राधिकार) को ‘प्राकृतिक आवश्यकता’ कहा है ?
(1) हन्ना आरेन्ट
(2) माइकल ऑकशॉट
(3) रोजर स्क्रटन
(4) इरविंग क्रिस्टॉल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

148. निम्नांकित में से कौन सा विद्वान ‘नौकरशाही अधिनायकवाद’ के विचार से सम्बन्धित है ?
(1) गुलेरेमो ओ डोनेल
(2) रे माउरो मेरिनी
(3) ब्रस्टीन
(4) ओक्टोवियो सन्केल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

149. निम्नांकित में से किस विद्वान ने परिभाषित किया है कि सफल राज्यों में दो प्रकार की शक्ति होती है – निरंकुश और अवसंरचनात्मक दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक व्यवस्था को स्थिरता प्रदान करने हेतु अभिसारित होती हैं ?
(1) चार्ल्स टिली
(2) एन्थोनी गिडिन्स
(3) माइकल मान
(4) एलियास नॉरबर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

150. निम्नांकित में से कौन यह विचार अभिव्यक्त करता है कि व्यक्तिगत अधिकार व्यक्तियों के पास राजनीतिक तुरूप है ?
(1) माइकल सेण्डल
(2) विल किमलिका
(3) थॉमस पोगे
(4) रोनाल्ड डॉवोर्किन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Read Also :
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) 
Click Here
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Hindi Study Material  Click Here
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Solved Papers  Click Here
MCQ in English  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!