RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (History Paper – I) Official Answer Key

41. सुमेलित कीजिये:
.    सूची-I            –    सूची-II
(a) रायसीन की विजय   (i) 1543
(b) चुनार का पतन        (ii) 1544
(c) चौसा की लड़ाई       (iii) 1539
(d) सुमेल का युद्ध         (iv) 1538
निम्न में से सही संयोजन का चयन करें:
.     (a) (b) (c) (d)
(1) (i) (iv) (iii) (ii)
(2) (ii) (iv) (iii) (i)
(3) (i) (iv) (ii) (iii)
(4) (ii) (iv) (i) (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

42. उजड़ा हुआ शहर, जिसमें सड़कों पर लाशों के ढेर पड़े थे, का नाम बदलकर हुमायूँ ने ‘जन्नताबाद’ रखा और वहाँ लगभग 8 माह तक राग-रंग में डूबा उत्सव मनाता रहा, यह शहर था
(1) मांडू
(2) चुनार
(3) गौड़
(4) चम्पानेर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

43. शेरशाह सूरी के समय परगने में मुख्य अधिकारी होते थे
(1) मुकद्दम एवं पटवारी
(2) कारकुन एवं पटवारी
(3) शिकदार एवं मुंसिफ
(4) शिकदार-ए-शिकदारान एवं मुन्सिफ-ए मुन्सिफान

Show Answer/Hide

Answer – (3)

44. पुर्तगालियों से रियायतों को लेकर हुए मतभेद के कारण किस शासक को जहाज़ पर बुलाकर मुलाकात करने के बहाने धोखे से जहाज से गिराकर डुबो दिया, 16वीं शताब्दी का वह शासक कौन था ?
(1) मुहम्मदशाह
(2) बहादुरशाह
(3) हुसैनशाह
(4) बाज बहादुर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

45. भारत में मुगल साम्राज्य की नींव रखने वाले बाबर के सम्बन्ध में निम्न कथनों में से असत्य है :
(1) जहीरूद्दीन बाबर का जन्म 14 फरवरी – 1483 को काबुल में हुआ था।
(2) बाबर ने 11 वर्ष की अल्प आयु में फरगना का राज्य भार ग्रहण कर लिया था।
(3) बाबर ने अपने जीवन काल में तीन बार समरकन्द जीता और तीनों बार उसके हाथ से निकल गया।
(4) बाबर ने उजबेगों से ‘तुलुगमा’ का प्रयोग सीखा था।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

46. 1560 ई. के पश्चात् अकबर का पहला और अन्तिम विजय अभियान क्रमश: था:
(1) गुजरात; खानदेश
(2) मालवा; मेड़ता
(3) मालवा; असीरगढ़
(4) कढकटंगा; काबुल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

47. अकबर के शासन काल की निम्न घटनाओं का सही कालक्रम क्या है ?
(a) मज़हर की घोषणा (अमोघत्व की घोषणा)
(b) जजिया की समाप्ति
(c) तोहीद-ए-इलाही की घोषणा
(d) इबादतखाने का निर्माण
निम्न में से सही संयोजन का चयन करें:
(1) (a), (b), (c), (a)
(2) (b), (c), (d), (a)
(3) (c), (d), (a), (b)
(4) (b), (d), (a), (c)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

48. जीन बैपटिस्ट टैवर्नियर के बारे में निम्न कथनों में से असत्य है:
(1) वह शाहजहाँ और औरंगजेब के शासन काल में छ: बार भारत आया था।
(2) उसकी कृति 1676 ई. में ‘सिक्स वौयेजेज’ प्रकाशित हुई और उसको अद्भुत सफलता मिली।
(3) वह मूलत: एक डॉक्टर था।
(4) उसकी मृत्यु पेरिस में 1689 में हुई।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

49. शाहजहाँ के शासन काल में बंगाल में हुगली से पुर्तगालियों को कब और किसने निकाला था ?
(1) 1657 में शाइस्ता खाँ द्वारा
(2) 1632 में कासिम खाँ द्वारा
(3) 1650 में प्रिंस मुराद द्वारा
(4) 1628 में महाबत खाँ द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

50. दारा शिकोह को सजा देने के सवाल पर किसने उसकी प्राणरक्षा की प्रार्थना की थी?
(1) जहाँआरा
(2) रोशनआरा
(3) दानिशमंद खाँ
(4) जसवन्तसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (3)

51. महाराणा जयसिंह के साथ औरंगजेब द्वारा की गई सन्धि (1681) की शर्तों में निम्न में से कौन सी शर्त नहीं थी?
(1) संधि के परिणाम स्वरूप पुर, माण्डल और बदनौर जजिया के बदले मुगलों को सौंप दिये गये।
(2) मुगल सरकार की फौजों का मेवाड़ में रहना सुनिश्चित हुआ।
(3) राणा को उनके वतन की भूमि लौटा दी जायेगी।
(4) जयसिंह को 5000 मनसब दिया जाना सुनिश्चित हुआ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

52. औरंगजेब के काल की निम्न घटनाओं को कालक्रमानुसार रखिए :
(a) गोकुल के नेतृत्व में जाटों का विद्रोह
(b) गुरु तेगबहादुर की हत्या
(c) शाहजादा अकबर का विद्रोह
(d) राजाराम के नेतृत्व में जाटों का विद्रोह
निम्न में सही संयोजन का चयन करें:
(1) (a), (b), (c), (d)
(2) (b), (c), (d), (a)
(3) (c), (d), (a), (b)
(4) (b), (d), (a), (c)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

53. उत्तर मुगलकालीन निम्नलिखित सम्राटों को कालक्रमानुसार रखिए –
(a) जहाँदारशाह
(b) बहादुरशाह I
(c) फर्रुखसियर
(d) मुहम्मदशाह रंगीला
निम्न में से सही संयोजन का चयन करें :
(1) (b), (a), (c), (d)
(2) (a),(b), (c), (d)
(3) (c), (d), (a), (b)
(4) (b), (c), (a), (d)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

54. शाहजहाँ की दक्षिण नीति के बारे में कौन सा कथन असत्य है ?
(1) 1633 ई. में अहमदनगर राज्य को पूर्णतया समाप्त कर मुगल साम्राज्य में मिला लिया गया।
(2) 1636 में गोलकुण्डा एवं बीजापुर ने शाहजहाँ से संधि कर अधीनता स्वीकार कर ली।
(3) शाहजहाँ ने औरंगजेब को दक्षिण की प्रथम एवं द्वितीय सूबेदारी क्रमश: 1636 एवं 1652 ई. में सौंपी।
(4) बीजापुर एवं गोलकुण्डा के अस्तित्व को 1656 ई. में शाहजहाँ द्वारा समाप्त कर दिया गया।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

55. किसे दक्षिण भारत का टोडरमल कहा जा सकता है ?
(1) अब्दुर्रहीम खानखाना
(2) अन्नाजी दत्ते
(3) मलिक अम्बर
(4) मुर्शिद कुली खाँ

Show Answer/Hide

Answer – (3)

56. जहाँगीर के समय भारत पहुँचने वाले अंग्रेज यात्री प्रतिनिधि एवं उनकी तिथि में जो सुमेलित नहीं है, वह है
(1) विलियम हॉकिन्स – 1608
(2) सर टॉमस रो – 1615
(3) एडवर्ड टेरी – 1617
(4) पाल केनिंग – 1610

Show Answer/Hide

Answer – (4)

57. 1653 ई. में किस मगल शहजादे को कन्धार विजय का दायित्व सौंपा गया था ?
(1) औरंगजेब को
(2) मुराद को
(3) दारा शिकोह को
(4) शाहशुजा को

Show Answer/Hide

Answer – (3)

58. मुगल काल में दीवान-ए-बयूतात’ का कार्य था
(1) दान वितरण
(2) कारखानों की देख-रेख
(3) हरम की देखभाल
(4) शाही महल की सुरक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

59. मुगल शासन के अन्तर्गत प्रशासन का प्रत्येक ब्यौरा लिपिबद्ध किया जाता था। इनमें ‘सियाहा हजूर’ था
(1) सम्राट के आदेश
(2) दरबार की दिनचर्या की जानकारी
(3) कृषि उत्पाद की मूल्य सूची
(4) कोषाध्यक्ष के नाम आज्ञापत्र

Show Answer/Hide

Answer – (2)

60. मुगल काल में ‘सयूरगाल’ का तात्पर्य था
(1) सम्मान सूचक पोशाक
(2) लगान मुक्त जमीन
(3) सिंचाई कर
(4) सुरक्षित भूमि

Show Answer/Hide

Answer – (2)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!