RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (History Paper – I) Official Answer Key

21. सुमेलित कीजिये :
गुप्तकालीन प्रशासनिक अधिकारी – दायित्व
(A) दंडपाशिक      (i) सेनाध्यक्ष
(B) महाप्रतिहार     (ii) राजप्रासाद सुरक्षा
(C) महाक्षपलिक    (ii) भूराजस्व अधिकारी
(D) महाबलाधिकृत  (iv) पुलिस
कूट:
.   (A) (B) (C) (D)
(1) (iv) (ii) (iii) (i)
(2) (i) (iii) (i) (iv)
(3) (ii) (iv) (iii) (i)
(4) (iv) (i) (i) (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

22. हर्ष के प्रशासन में ‘स्थापित’ नामक अधिकारी था
(1) रात्रि में घूमने वाला गुप्तचर
(2) रनिवास के कर्मचारियों का निरीक्षक
(3) आगन्तुकों को राजा की सभा में लाने वाला निरीक्षक
(4) एक न्यायाधीश

Show Answer/Hide

Answer – (2)

23. दण्डिन रचित अवन्ति सुन्दरी कथा में मुख्य रूप से किस शासक के शासनकाल की जानकारी मिलती है ?
(1) शिवस्कन्द वर्मन
(2) नरसिंह वर्मन
(3) महेन्द्र वर्मन
(4) सिंहविष्णु

Show Answer/Hide

Answer – (4)

24. चोलयुगीन ग्राम प्रशासन के अन्तर्गत ‘एरिवारियम्’ थी
(1) उद्यान समिति
(2) तड़ाग समिति
(3) न्याय समिति
(4) स्वर्ण समिति

Show Answer/Hide

Answer – (2)

25. एलोरा के स्थापत्य के संदर्भ में निम्न कथनों में से सत्य हैं:
(a) यहाँ कुल 34 शैलकृत गुफाएँ हैं।
(b) यहाँ की गुफाएँ बौद्ध, हिन्दू तथा जैन धर्म से सम्बन्धित हैं।
(c) विश्वविख्यात कैलास मन्दिर गुफा संख्या 10 है।
(d) यहाँ का स्थापत्य मुख्यत: बादामी के चालुक्य एवं राष्ट्रकूट युगीन है।
(e) प्रसिद्ध कैलास मन्दिर कृष्ण प्रथम ने बनवाया था।
निम्न में से सही संयोजन का चयन करें :
(1) (a), (b), (c)
(2) (b), (c), (d), (e)
(3) (a), (d), (e)
(4) (a), (b), (d), (e)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

26. निम्न सूची को सुमेलित कीजिये :
. शासक – सम्बन्धित अभिलेख
(a) धर्मपाल           (i) खलीमपुर लेख
(b) देवपाल          (ii) मुंगेर लेख
(c) नारायणपाल  (iii) भागलपुर ताम्रलेख
(d) महीपाल I     (iv) सारनाथ लेख
निम्न में सही संयोजन का चयन करें:
.    (a) (b) (c) (d)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (ii) (iii) (iv) (i)
(3) (iii) (iv) (i) (ii)
(4) (iv) (iii) (ii) (i)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

27. आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित मठ और उनके प्रथम अध्यक्ष को सुमेलित कीजिये :
.    मठ – अध्यक्ष
(A) श्रृंगेरी          (i) पद्यपादाचार्य
(B) गोवर्धन       (ii) हस्तामलक
(C) ज्योतिर्मठ   (iii) त्रोटकाचार्य
(D) शारदा       (iv) मंडन मिश्र
.   (A) (B) (C) (D)
(1) (iv) (i) (i) (iii)
(2) (ii) (iii) (iv) (i)
(3) (iv) (i) (ii) (ii)
(4) (iii) (iv) (i) (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

28. अंगकोरवाट मन्दिर के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(1) इसका निर्माण राजा सूर्य वर्मा II द्वारा कराया गया था।
(2) यह सम्पूर्ण मन्दिर ईंटों और पत्थरों का बना हुआ है।
(3) इसकी दीवारों पर रामायण की सम्पूर्ण कथा उत्कीर्ण है।
(4) यह विष्णु मन्दिर है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

29. कल्हण कृत ‘राजतरंगिणी’ कितने ‘तरंगों’ में विभक्त है ?
(1) 10
(2) 08
(3) 06
(4) 16

Show Answer/Hide

Answer – (2)

30. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(1) बिल्हन – विक्रमांकदेवचरित्
(2) जयानक – पृथ्वीराजविजय
(3) वाक्पतिराज – गौड़वहो
(4) भास – अवन्तिसुन्दरीकथा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

31. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है
.     सूची-I     –    सूची-II
(1) आर्यभट्ट        – आर्यभट्टीयम्
(2) वराहमिहिर  – बृहत्संहिता
(3) भास्कर       – सिद्धान्त शिरोमणि
(4) ब्रह्मगुप्त      – पंचसिद्धान्तिका

Show Answer/Hide

Answer – (4)

32. फन मुदब्बिर ने अपनी रचना ‘आदाबुल हर्ब वश्सुआजद’ किस शासक को समर्पित की ?
(1) महमूद गज़नवी
(2) मुहम्मद गौरी
(3) इल्तुतमिश
(4) मिनहाज-उस-सिराज

Show Answer/Hide

Answer – (3)

33. “इस घटना के पश्चात् एक जबर्दस्त आँधी आयी, बहुत ज़ोर की वर्षा हुई और अकाल पड़ा।” बरनी का यह कथन किस घटना की ओर संकेत करता है?
(1) निजामुद्दीन औलिया की नाराजगी
(2) गियासुद्दीन तुगलक की हत्या
(3) सीदी मौला की हत्या
(4) जलालुद्दीन खलजी की हत्या

Show Answer/Hide

Answer – (3)

34. अपने राज्यारोहण के समय फिरोज तुगलक ने किसे ‘खान-ए-जहाँ मकबूल’ की पदवी देकर अपना वजीर बनाया था ?
(1) मलिक मकबूल
(2) इमामुल मुल्क
(3) हिसामुद्दीन
(4) मलिक शेर खाँ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

35. सुमेलित कीजिये:
सूची-I (लेखक)  –  सूची-II (रचना)
(a) तेनालीराम         (i) पारिजात हरण प्रबन्ध
(b) अल्लसनि पेद्दी  (ii) मनु चरित्र
(c) भट्टमूर्ति            (iii) नरसभूपालियम्
(d) तिम्मन              (iv) पाण्डवरंगमहात्म्यम्
निम्न में से सही संयोजन का चयन करें :
.     (a) (b) (c) (d)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (ii) (ii) (iv) (i)
(3) (iv) (ii) (iii) (i)
(4) (iii) (iv) (i) (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

36. तालीकोटा युद्ध (1565) के समय विजयनगर साम्राज्य की वास्तविक शक्तियाँ किसके हाथ में थीं?
(1) सदाशिव
(2) तिरुमल
(3) रामराय
(4) गिलानी बन्धु

Show Answer/Hide

Answer – (3)

37. निम्न में से सही सुमेलित नहीं है ?
(1) अतारकिन दरवाजा – नागौर
(2) हिण्डोला महल
(3) अदीना मस्जिद – अहमदाबाद
(4) अटाला मस्जिद – जौनपुर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

38. ‘प्रबन्धम्’ भक्ति आन्दोलन का आदि ग्रंथ माना जाता है । मूलत: यह रचा गया था
(1) तमिल में
(2) संस्कृत में
(3) तेलुगू में
(4) हिन्दवी में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

39. ‘चरखे’ और ‘रहट’ (पर्शियन व्हील) का सर्वप्रथम वर्णन क्रमश: निम्न में से किस ग्रंथ में मिलता है ?
(1) मिरात-ए-सिकन्दरी, खजाइन-उल फुतूह
(2) तारीख-ए-फिरोजशाही (बरनी), किताब-उल-हिन्द
(3) फुतूह-उस-सलातीन, बाबरनामा
(4) किताब-उल-हिन्द, अकबरनामा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

40. फारसी विद्वान शेख जमालुद्दीन, जिन्हें दिल्ली दरबार का दूसरा खुसरो कहा जाता था तथा जिन्होंने ‘सियर-उल-अरीफिन’ लिखी, को किसका संरक्षण प्राप्त था?
(1) इब्राहिम लोदी
(2) सिकन्दर लोदी
(3) मुहम्मद बिन-तुगलक
(4) फिरोज तुगलक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!