REET Mains Level 1 Paper 2023 (Answer Key)

REET Mains Level 1 Exam Paper 25 Feb 2023 (Official Answer Key)

February 26, 2023

141. निम्न में से कौन सा जोड़ा गलत है ?
(A) कोहलर – चिम्पेन्जी
(B) स्किनर – चूहा
(C) पाँवलोव – कबूतर
(D) थार्नडाइक – बिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

142. निम्न में से कौन सा वाक्य शैक्षिक मनोविज्ञान की प्रकृति के लिए सही नहीं है ?
(A) एक सुसंगठित, व्यवस्थित एवं सार्वभौमिक तथ्यों का एकीकरण
(B) यह वैज्ञानिक विधि का प्रयोग करता है।
(C) यह सकारात्मक विज्ञान की जगह एक नियामक विज्ञान है।
(D) यह हमेशा सत्य की खोज में रहता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

143. बच्चों में वैयक्तिक भिन्नता के कारण हैं।
(A) केवल वंशानुक्रम
(B) केवल वातावरण
(C) वंशानुक्रम व वातावरण दोनों
(D) न तो वंशानुक्रम व न ही वातावरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

144. एक शिक्षक ने देखा कि रानी को सही वर्तनी लिखने में परेशानी है, बड़े व छोटे अक्षरों का भेद नहीं कर पाती व अक्षर बनाने में परेशानी आती है। उसे कौन सी विकलांगता है ?
(A) डिसकेल्कुलिया
(B) डिसग्राफिया
(C) डिसटोपिया
(D) डिसफेजिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

145. किसके अनुसार अधिगम के अन्तर्गत वातावरणीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए व्यवहार में आये समस्त परिमार्जन समाहित रहते हैं ?
(A) गार्डनर मर्फी
(B) हेनरी पी. स्मिथ
(C) क्रो एंड क्रो
(D) बी. एफ. स्किनर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

146. एलयूएमआई ______ कंप्यूटर का एक उदाहरण है।
(A) एम्बेडेड
(B) सूपर कंप्यूटर
(C) लेपटॉप
(D) स्वयं विनाशकारी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

147. एम एस वर्ड में Ctrl + = की का प्रयोग किया जाता है
(A) फोंट साईज़ के लिये
(B) सूपरस्क्रिप्ट के लिये
(C) आल कैप्स के लिये
(D) सबस्क्रिप्ट के लिये

Show Answer/Hide

Answer – (D)

148. रेडियो तरंगें _____ संचार के उदाहरण हैं।
(A) बेतार
(B) निर्देशित
(C) केबल बेस कनेक्शन
(D) वायर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

149. जब आप एक्सेल फाइल को वर्ड डॉक्यूमेंट में इन्सर्ट करते हैं, तो डेटा होते हैं –
(A) एक शब्द तालिका में रखा गया
(B) लिंक्ड
(C) हाइपरलिंक्ड
(D) एम्बेडेड

Show Answer/Hide

Answer – (D)
Answer – Delete

150. पुस्तकालय को ‘डिजिटल रूप में रखना – 
(A) ऑटो बुककीपिंग
(B) ऑफलाइन पुस्तकालय
(C) डिजिटल बुक रिकोर्ड
(D) डिजिटल पुस्तकालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)
Answer – Delete

 

 

Read Also :

Read Related Posts

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop