REET 2022 Answer Key

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-III) (Section – IV(b), Social Studies) (Official Answer Key)

July 30, 2022

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – IV(b) (सामाजिक अध्ययन) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – IV(b) Social Studies) exam question paper with Official answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section IV(b) – (सामाजिक अध्ययन (Social Studies))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – III)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 60
Paper Set – A

REET Level 2 (Junior Level) 23 July 2022 (IInd Shift)
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) Click Here
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) Click Here

REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – IV(b) – Social Studies)
(Official Answer Key)

खण्ड – IV(b) (सामाजिक अध्ययन)

91. मैगस्थनीज ने मौर्य प्रशासन में सैनिक गतिविधियों के संचालन के लिए कितनी उप-समितियों का उल्लेख किया है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. गुप्तकाल में ब्राह्मणों को जो भूमि दान दी जाती थी उसे क्या कहते थे ?
(A) वेल्लनवगाई
(B) शालाभोग
(C) देवदान
(D) अग्रहार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. चालुक्यों की राजधानी कौन सी थी ?
(A) मदुरै
(C) भरुच
(B) अमरावती
(D) ऐहोल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की “दरगाह” पर आने वाला पहला सुल्तान कौन था ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिल्जी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. पोलज, परती, चाचर व बंजर भूमि के प्रकार किस काल से संबंधित हैं ?
(A) मौर्य
(B) गुप्त
(C) सल्तनत
(D) मुगल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. अकबर की सुलेख की पसंदीदा शैली कौन सी थी ?
(A) नस्तलिक
(B) कुफिक
(C) मंजिल आबादी
(D) हेरात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. “द रिलीफ ऑफ लखनऊ” नामक चित्र 1857 के विषय में किसने बनाया ?
(A) मार्शल
(B) मिस व्हीलर
(C) थॉमस जोन्स बार्कर
(D) जोसफ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. ‘गुलामगीरी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) ज्योतिराव फूले
(D) राजा राममोहन राय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. ‘परिवार कल्याण’ विषय भारत के संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 9
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. भारत के संविधान में संशोधन करने की शक्ति किसे प्राप्त है ?
(A) उच्चतम न्यायालय को
(B) मात्र लोक सभा को
(C) मात्र राज्य सभा को
(D) संसद को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

101. भारत में विधिक सेवा दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 1 जनवरी
(B) 10 अगस्त
(C) 9 नवम्बर
(D) 10 दिसम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. भारत के संविधान की उद्देशिका में वर्णित शब्दों का सही अनुक्रम बतायें ।
(A) बंधुता, समता, स्वतंत्रता, न्याय
(B) समता, स्वतंत्रता, न्याय, बंधुता
(C) स्वतंत्रता, समता, न्याय, बंधुता
(D) न्याय, स्वतंत्रता, समता, बंधुता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. भारत में “लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉस्को)” कब लागू हुआ ?
(A) 2008
(B) 2010
(C) 2011
(D) 2012

Show Answer/Hide

Answer – (D)

104. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद 51 क में दिए मूल कर्त्तव्य में शामिल नहीं है ?
(A) करों का भुगतान करें।
(B) देश की रक्षा करें।
(C) सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखें।
(D) वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करें।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

105. किस संविधान संशोधन द्वारा मंत्रिपरिषद् का आकार निर्धारित किया गया ?
(A) 81
(B) 91
(C) 101
(D) 102

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. ‘स्वीप’ (SVEEP) संबंधित है।
(A) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
(B) ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम
(C) शहरी स्वच्छता कार्यक्रम
(D) भ्रष्टाचार नियंत्रण कार्यक्रम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. “दो राज्यों के मध्य विवाद” उच्चतम न्यायालय के किस क्षेत्राधिकार का हिस्सा है ?
(A) मौलिक
(B) अपीलीय
(C) सलाहकारी
(D) रिट (याचिका)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. ‘मूल संरचना का सिद्धान्त’ न्यायपालिका ने किस वाद में प्रतिपादित किया ?
(A) ए.के. गोपालन
(B) केशवानंद भारती
(C) एस.आर. बोम्मई
(D) गोलकनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

109. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?
(A) पृथ्वी को नीला ग्रह भी कहा जाता है ।
(B) शुक्र को पृथ्वी का जुड़वाँ ग्रह माना जाता है ।
(C) शनि एक आंतरिक ग्रह है।
(D) बुध, सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमण 88 दिनों में पूरा करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. जब (0° देशान्तर पर सुबह के 10.00 बज रहे हैं, तो 15° पूर्वी देशान्तर पर कितना समय होगा ?
(A) प्रातः 11.00
(B) रात्रि 11.00
(C) प्रातः 10.15
(D) प्रातः 09.45

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop