माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया गया, इस REET Level 2 Exam Primary Exam 2022 का खंड – IV(b) (सामाजिक अध्ययन) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 24 July 2022, REET Level 2 Primary Exam 2022 Paper II (Section – IV(b) Social Studies) exam question paper with Official answer key Available Here.
पोस्ट (Post) :- REET Level 2 Junior Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper II – Section IV(b) – (सामाजिक अध्ययन (Social Studies))
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 July, 2022 (Shift – III)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 60
Paper Set – A
REET Level 2 (Junior Level) 23 July 2022 (IInd Shift) | |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – I, C.D.P.) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Hindi) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – English) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – II, Language I – Sanskrit) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Hindi) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – English) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – III, Language II – Sanskrit) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(a) – Mathematics & Science) (Answer Key) | Click Here |
REET Level 2 Exam – 23 July, 2022 (Section – IV(b) – Social Studies) (Answer Key) | Click Here |
REET Level-II (Junior Level) Exam Paper 2022
Paper II – (Section – IV(b) – Social Studies)
(Official Answer Key)
खण्ड – IV(b) (सामाजिक अध्ययन)
91. मैगस्थनीज ने मौर्य प्रशासन में सैनिक गतिविधियों के संचालन के लिए कितनी उप-समितियों का उल्लेख किया है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10
Show Answer/Hide
92. गुप्तकाल में ब्राह्मणों को जो भूमि दान दी जाती थी उसे क्या कहते थे ?
(A) वेल्लनवगाई
(B) शालाभोग
(C) देवदान
(D) अग्रहार
Show Answer/Hide
93. चालुक्यों की राजधानी कौन सी थी ?
(A) मदुरै
(C) भरुच
(B) अमरावती
(D) ऐहोल
Show Answer/Hide
94. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की “दरगाह” पर आने वाला पहला सुल्तान कौन था ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिल्जी
Show Answer/Hide
95. पोलज, परती, चाचर व बंजर भूमि के प्रकार किस काल से संबंधित हैं ?
(A) मौर्य
(B) गुप्त
(C) सल्तनत
(D) मुगल
Show Answer/Hide
96. अकबर की सुलेख की पसंदीदा शैली कौन सी थी ?
(A) नस्तलिक
(B) कुफिक
(C) मंजिल आबादी
(D) हेरात
Show Answer/Hide
97. “द रिलीफ ऑफ लखनऊ” नामक चित्र 1857 के विषय में किसने बनाया ?
(A) मार्शल
(B) मिस व्हीलर
(C) थॉमस जोन्स बार्कर
(D) जोसफ
Show Answer/Hide
98. ‘गुलामगीरी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) ज्योतिराव फूले
(D) राजा राममोहन राय
Show Answer/Hide
99. ‘परिवार कल्याण’ विषय भारत के संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 9
(D) 11
Show Answer/Hide
100. भारत के संविधान में संशोधन करने की शक्ति किसे प्राप्त है ?
(A) उच्चतम न्यायालय को
(B) मात्र लोक सभा को
(C) मात्र राज्य सभा को
(D) संसद को
Show Answer/Hide
101. भारत में विधिक सेवा दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 1 जनवरी
(B) 10 अगस्त
(C) 9 नवम्बर
(D) 10 दिसम्बर
Show Answer/Hide
102. भारत के संविधान की उद्देशिका में वर्णित शब्दों का सही अनुक्रम बतायें ।
(A) बंधुता, समता, स्वतंत्रता, न्याय
(B) समता, स्वतंत्रता, न्याय, बंधुता
(C) स्वतंत्रता, समता, न्याय, बंधुता
(D) न्याय, स्वतंत्रता, समता, बंधुता
Show Answer/Hide
103. भारत में “लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉस्को)” कब लागू हुआ ?
(A) 2008
(B) 2010
(C) 2011
(D) 2012
Show Answer/Hide
104. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद 51 क में दिए मूल कर्त्तव्य में शामिल नहीं है ?
(A) करों का भुगतान करें।
(B) देश की रक्षा करें।
(C) सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखें।
(D) वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करें।
Show Answer/Hide
105. किस संविधान संशोधन द्वारा मंत्रिपरिषद् का आकार निर्धारित किया गया ?
(A) 81
(B) 91
(C) 101
(D) 102
Show Answer/Hide
106. ‘स्वीप’ (SVEEP) संबंधित है।
(A) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
(B) ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम
(C) शहरी स्वच्छता कार्यक्रम
(D) भ्रष्टाचार नियंत्रण कार्यक्रम
Show Answer/Hide
107. “दो राज्यों के मध्य विवाद” उच्चतम न्यायालय के किस क्षेत्राधिकार का हिस्सा है ?
(A) मौलिक
(B) अपीलीय
(C) सलाहकारी
(D) रिट (याचिका)
Show Answer/Hide
108. ‘मूल संरचना का सिद्धान्त’ न्यायपालिका ने किस वाद में प्रतिपादित किया ?
(A) ए.के. गोपालन
(B) केशवानंद भारती
(C) एस.आर. बोम्मई
(D) गोलकनाथ
Show Answer/Hide
109. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?
(A) पृथ्वी को नीला ग्रह भी कहा जाता है ।
(B) शुक्र को पृथ्वी का जुड़वाँ ग्रह माना जाता है ।
(C) शनि एक आंतरिक ग्रह है।
(D) बुध, सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमण 88 दिनों में पूरा करता है।
Show Answer/Hide
110. जब (0° देशान्तर पर सुबह के 10.00 बज रहे हैं, तो 15° पूर्वी देशान्तर पर कितना समय होगा ?
(A) प्रातः 11.00
(B) रात्रि 11.00
(C) प्रातः 10.15
(D) प्रातः 09.45
Show Answer/Hide