Rajasthan Patwari 2021 Exam Paper (Answer Key)

Rajasthan Patwari Exam Paper 23 Oct 2021 (1st Shift) (Official Answer Key)

141. सन् 2021 में घोषित पद्मश्री सम्मान से राजस्थान से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) अर्जुनसिंह शेखावत
(B) लाखा खान
(C) श्यामसुन्दर पालीवाल
(D) इन सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

142. जनवरी 2021 में किसे राजस्थान मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(A) जी.के. व्यास
(B) महेश गोयल
(C) बनवारीलाल शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

143. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का निम्न में से कौन सा संस्करण 19 से 28 फरवरी, 2021 को आयोजित हुआ था ?
(A) 14
(B) 15
(C) 12
(D) 13

Show Answer/Hide

Answer – (A)

144. ‘चलो दिल्ली । मारो फिरंगी !’ का नारा राजस्थान के कहाँ के क्रांतिकारियों ने दिया था ?
(A) नीमच छावनी
(B) नसीराबाद छावनी
(C) खैरवाड़ा छावनी
(D) एरिनपुरा छावनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

145. रामनाथ चौधरी का संबंध किस वाद्य यंत्र से है?
(A) अलगोजा
(B) पूंगी
(C) ढोलक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

146. महान कवि सूर्यमल के बारे में निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
(A) इन्होंने बूंदी के इतिहास का वर्णन किया।
(B) इनकी कविता से बहादरी की भावना का उदय होता है।
(C) वे मेवाड़ के निवासी थे।
(D) वंश भास्कर इनका प्रसिद्ध महाकाव्य है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

147. ‘गुलाबो सपेरा’ किस क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध है?
(A) लोक गायन
(B) लोक नृत्य
(C) मुखिया
(D) खेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

148. यदि राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष/सदस्य इस्तीफा देना चाहता है, तो वह अपना त्याग-पत्र किसे देगा ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

149. उस व्यक्तित्व का नाम बताइए जो कि ‘अभिनव भरताचार्य’ के नाम से भी जाना जाता है।
(A) महाराजा जसवंतसिंह-II
(B) महाराणा कुंभा
(C) महाराणा प्रताप
(D) नागभट्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

150. अरावली पर्वतमाला की निम्न चोटियों को ऊँचाई के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करें:
a. जरगा
b. सेर
c. दिलवाड़ा
d. गुरु शिखर
(A) a, b, c, d
(B) a, c, b, d
(C) c, a, b, d
(D) a, d, b, c

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Read Also ..

Rajasthan Patwari Exam Paper – 23 Oct 2021 (1st Shift) – (Answer Key)
Rajasthan Patwari Exam Paper – 23 Oct 2021 (2nd Shift) – (Answer Key)
Rajasthan Patwari Exam Paper – 24 Oct 2021 (1st Shift) – (Answer Key)
Rajasthan Patwari Exam Paper – 24 Oct 2021 (2nd Shift) – (Answer Key)

 

Read Also :

Read Related Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!