141. सन् 2021 में घोषित पद्मश्री सम्मान से राजस्थान से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) अर्जुनसिंह शेखावत
(B) लाखा खान
(C) श्यामसुन्दर पालीवाल
(D) इन सभी
Show Answer/Hide
142. जनवरी 2021 में किसे राजस्थान मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(A) जी.के. व्यास
(B) महेश गोयल
(C) बनवारीलाल शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
143. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का निम्न में से कौन सा संस्करण 19 से 28 फरवरी, 2021 को आयोजित हुआ था ?
(A) 14
(B) 15
(C) 12
(D) 13
Show Answer/Hide
144. ‘चलो दिल्ली । मारो फिरंगी !’ का नारा राजस्थान के कहाँ के क्रांतिकारियों ने दिया था ?
(A) नीमच छावनी
(B) नसीराबाद छावनी
(C) खैरवाड़ा छावनी
(D) एरिनपुरा छावनी
Show Answer/Hide
145. रामनाथ चौधरी का संबंध किस वाद्य यंत्र से है?
(A) अलगोजा
(B) पूंगी
(C) ढोलक
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
146. महान कवि सूर्यमल के बारे में निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
(A) इन्होंने बूंदी के इतिहास का वर्णन किया।
(B) इनकी कविता से बहादरी की भावना का उदय होता है।
(C) वे मेवाड़ के निवासी थे।
(D) वंश भास्कर इनका प्रसिद्ध महाकाव्य है।
Show Answer/Hide
147. ‘गुलाबो सपेरा’ किस क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध है?
(A) लोक गायन
(B) लोक नृत्य
(C) मुखिया
(D) खेल
Show Answer/Hide
148. यदि राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष/सदस्य इस्तीफा देना चाहता है, तो वह अपना त्याग-पत्र किसे देगा ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) राष्ट्रपति
Show Answer/Hide
149. उस व्यक्तित्व का नाम बताइए जो कि ‘अभिनव भरताचार्य’ के नाम से भी जाना जाता है।
(A) महाराजा जसवंतसिंह-II
(B) महाराणा कुंभा
(C) महाराणा प्रताप
(D) नागभट्ट
Show Answer/Hide
150. अरावली पर्वतमाला की निम्न चोटियों को ऊँचाई के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करें:
a. जरगा
b. सेर
c. दिलवाड़ा
d. गुरु शिखर
(A) a, b, c, d
(B) a, c, b, d
(C) c, a, b, d
(D) a, d, b, c
Show Answer/Hide
Read Also ..
Read Also : |
---|
Viticulture is the cultivation and Harvesting of grapes…
4th answer is Wrong
24 ka answer wrong h aapka..