Rajasthan Patwari 2021 Exam Paper (Answer Key)

Rajasthan Patwari Exam Paper 23 Oct 2021 (1st Shift) (Official Answer Key)

101. एक आयत की लंबाई को 10% बढ़ाया गया तथा उसकी चौड़ाई को 10% घटाया गया। नये आयत का क्षेत्रफल :
(A) एकसमान रहता है।
(B) 11% बढ़ जाता है।
(C) 11% घट जाता है।
(D) 1% घट जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. यदि केले की कीमत को 20% घटाया जाता है, उसी राशि ₹10 में 5 केले अधिक खरीदे जा सकते हैं। एक केले की प्रारंभिक कीमत क्या थी ?
(A) 65 पैसे
(B) 55 पैसे
(C) 50 पैसे
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. 10 पुरुष एक कार्य के हिस्से को 10 दिन में पूर्ण कर सकते हैं, जबकि इसे 10 दिन में पूर्ण करने के लिए12 महिलाओं की आवश्यकता होती है। यदि कार्य पूर्ण करने का बीड़ा 15 पुरुष तथा 6 महिलाएँ उठाती हैं तो कार्य पूर्ण करने में उन्हें कितने दिन लगेंगे?
(A) 9 दिन
(B) 5 दिन
(C) 10 दिन
(D) 13 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. 5 क्रमागत सम संख्याओं A, B, C, D एवं E का औसत 52 है। B तथा E का गुणनफ़ल कितना है?
(A) 2900
(C) 2810
(B) 2700
(D) 2800

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. यदि a, b, c आयाम के घनाभ का आयतन V और पृष्ठ क्षेत्रफल S है, तब 1/V इसके बराबर है
(A) 2S (a + b +2c)
(B) S (2a + 2b + 2c)
(C) 2/S (1/a + 1/b + 1/c)
(D) S (a + 2b +3c)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

106. एक हार्ड डिस्क को ट्रैक्स में विभाजित किया जाता है, जिन्हें आगे उप-विभाजित किया जाता है –
(A) हेडों में
(B) वेक्टरों में
(C) सेक्टरों में
(D) क्लाउड में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. एक कंप्यूटर कीबोर्ड में Ctrl, Shift, Del और Insert कुंजियों को जाना जाता है –
(A) विशिष्ट कुंजी
(B) फलन कुंजी
(C) मानक कुंजी
(D) संचालन कुंजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. कंप्यूटर मॉनिटर को ______ के रूप में भी जाना जाता है।
(A) DVU
(B) CCTV
(C) UVD
(D) VDU

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. आप फाइलों को ______ में भंडारण व्यवस्थित करते हैं।
(A) फोल्डरों
(B) आर्काइवों
(C) इंडेक्सों
(D) सूचियों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. MS-Word एक उदाहरण है
(A) निवेश युक्ति का
(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का
(C) प्रक्रमण युक्ति का
(D) प्रचालन तंत्र का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. कौन सा लिनक्स प्रचालन तंत्र है ?
(A) प्राइवेट प्रचालन तंत्र
(B) विण्डोज प्रचालन तंत्र
(C) ओपन सोर्स प्रचालन तंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. निम्न में से किसे एक हार्डवेयर के रूप में नहीं माना जाता है ?
(A) प्रचालन तंत्र
(B) सी.पी.यू.
(C) कीबोर्ड
(D) हार्ड डिस्क

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. पुराने MS-DOS FAT फाइल प्रणाली में बेस फाइल नाम की अधिकतम लम्बाई क्या होती है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 8
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. LAN का पूर्ण रूप है
(A) Local Area Network
(B) Large Area Network
(C) Land Area Network
(D) Line Access Network

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. प्रचालन तंत्र में ‘बूटिंग’ का क्या अर्थ होता है ?
(A) कंप्यूटर पुनः चालू करना
(B) प्रोग्राम इंस्टाल करना
(C) स्कैन करना
(D) बंद करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. निम्न में से कौन सा प्रोग्राम आपको रो और कॉलम की संख्याओं की गणना करने की सुविधा देता है ?
(A) विण्डो प्रोग्राम
(B) स्प्रेडशीट प्रोग्राम
(C) ग्राफिक्स प्रोग्राम
(D) वर्ड प्रोग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

117. MS-PowerPoint में किस प्रकार का दृश्य (व्यू) उपलब्ध नहीं है?
(A) एक्स्ट्रीम एनीमेशन
(B) स्लाइड शो
(C) स्लाइड सॉर्टर
(D) सामान्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस शेयरपॉईंट डिज़ाइनर इसके लिए उपयोग होता है –
(A) एक WYSIWYG HTML संपादक और शेयरपॉईंट एप्लीकेशन को कस्टमाइज करने के लिए वेब डिज़ाइन प्रोग्राम, यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फ्रंटपेज का स्थान लेता है।
(B) गैंट चार्ट और नेटवर्क चार्ट को बनाने के लिए घटनाओं का ट्रैक रखने का परियोजना प्रबंधन सॉफ्टवेयर
(C) डायग्राम और फ्लोचार्ट का सॉफ्टवेयर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119. RAM के लिए निम्न में से क्या सत्य नहीं है ?
(A) RAM एक अस्थायी भंडारण क्षेत्र है।
(B) RAM हार्ड डिस्क भंडारण के समान ही है ।
(C) RAM हासी है।
(D) RAM में भंडारित सूचना चली जाती है जब आप कंप्यूटर को बंद कर देते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

120. निम्न में से कौन सा एक, निवेश युक्ति का उदाहरण है ?
(A) स्कैनर
(B) स्पीकर
(C) प्रोजेक्टर
(D) प्रिंटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!