Rajasthan Patwari 2021 Exam Paper (Answer Key)

Rajasthan Patwari Exam Paper 23 Oct 2021 (1st Shift) (Official Answer Key)

121. राजस्थान में राज्यपाल का पद राजप्रमुख का उत्तरवर्ती है। 30 मार्च, 1949 को, जब वृहत् राजस्थान राज्य का गठन किया गया, तब राजप्रमुख किसे बनाया गया ?
(A) सवाई जयसिंह
(B) सवाई मानसिंह
(C) महाराव भीमसिंह
(D) महाराणा भूपालसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

122. राजस्थान में लोकायुक्त के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. न्यायमूर्ति आई.डी. दुआ राजस्थान के प्रथम लोकायुक्त थे।
2. लोकायुक्त व्यवसाय में शामिल नहीं हो सकता।
3. वह संसद या विधान सभा का सदस्य होना चाहिए।
उपर्युक्त में से कौन से सही हैं ?
(A) 1, 2, 3
(B) 2, 3
(C) 1, 2
(D) 1, 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) मीनाकारी – जयपुर
(B) अजरख प्रिंट – सांगानेर
(C) टेराकोटा शिल्प – मोलेला
(D) थेवा कला – प्रतापगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

124. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
.   पर्यटन स्थल – जिला
(A) भटनेर दुर्ग – हनुमानगढ़
(B) मेनाल – अजमेर
(C) ओसियाँ – जोधपुर
(D) कैलादेवी का मंदिर – करौली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. सन् 1903 में किसने अपने जागीर क्षेत्र में ‘चंवरी’ कर लगाया, जिसे प्रत्येक को अपनी पुत्री के विवाह के समय देना अपेक्षित था ?
(A) राव कृष्णसिंह
(B) राव पृथ्वीसिंह
(C) केसरीसिंह
(D) भूपसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126. चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ के बारे में निम्न तथ्यों को पढ़िये :
1. यह प्रसिद्ध है कि इसे महाराणा कुम्भा ने बनवाया था।
2. इसकी कुल 11 मंजिलें हैं।
3. इसमें जैता की मूर्ति उत्कीर्ण है।
उपर्युक्त में से सही तथ्य हैं
(A) 1,2,3
(B) 1, 2
(C) 2, 3
(D) 1, 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. निम्नलिखित में से कौन से राजस्थान के संलग्न जिले हैं ?
(A) झालावाड़, बूंदी, टोंक
(B) सिरोही, पाली, जालौर
(C) चुरू, झुंझुनूं, जयपुर
(D) सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

128. किस अनुच्छेद के तहत् पंचायतों को संवैधानिक दर्जा दिया गया ?
(A) 227
(B) 243
(C) 241
(D) 221

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. मध्यकालीन मेवात के प्रसिद्ध संत थे
(A) चरणदास
(B) लालदास
(C) हरिरामदास
(D) सुंदरदास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

130. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्न में से राजस्थान के कौन से जिले में अधिकतम जनजाति जनसंख्या है ?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

131. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के आयोजन और क्रियान्वयन के लिए कौन जवाबदार है ?
(A) राज्य सरकार
(B) ग्राम पंचायत
(C) ग्राम सभा
(D) जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण (DRDA)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. निम्नलिखित युद्ध राजस्थान के इतिहास में सीमा चिह्न हैं :
1. खानवा का युद्ध
2. भटनेर का युद्ध
3. सुमेल-गिरि का युद्ध
4. हल्दीघाटी का युद्ध
इन युद्धों को सही तिथिक्रम में रखते हुए, सही उत्तर का चयन कीजिये:
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 2, 1, 3, 4
(C) 1, 2, 4, 3
(D) 1, 3, 4, 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. निम्नलिखित में से कौन से राजपूत सरदार हल्दीघाटी के युद्ध में राणा प्रताप के पक्ष में लड़े थे ?
1. रामसिंह तंवर (राम साहा)
2. बीदा झाला
3. रावत कृष्णदास चूण्डावत
4. माधोसिंह कछवाहा
दिये गये कूटों के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए :

(A) 2 एवं 4
(B) 1, 2, 3 एवं 4
(C) 1, 2 एवं 3
(D) 1 एवं 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. तेजाजी के जन्म स्थल का नाम है
(A) खड़नाल
(B) आसींद
(C) कोलू
(D) ददरेवा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. ‘फूलडोल उत्सव’ मनाया जाता है
(A) वल्लभ पंथ द्वारा
(B) रामस्नेही पंथ द्वारा
(C) सतनाम पंथ द्वारा
(D) परनामी पंथ द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य के मंत्रियों की नियुक्ति, कार्यकाल, जिम्मेदारी, योग्यता, वेतन और भत्तों से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 162
(B) अनुच्छेद 265
(C) अनुच्छेद 164
(D) अनुच्छेद 207

Show Answer/Hide

Answer – (C)

137. राजस्थान में कितने विधान सभा चनाव-क्षेत्र क्रमश: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं ?
(A) 34, 25
(B) 25, 34
(C) 36, 23
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

138. ‘मुण्डीयार री ख्यात’ का विषय है
(A) बूंदी के हाड़ा
(B) मेवाड़ के सिसोदिया
(C) मारवाड़ के राठौड़
(D) सिरोही के चौहान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

139. राजस्थान सूचना आयोग की स्थापना हुई
(A) जून, 2004 को
(B) अप्रैल, 2006 को
(C) मई, 2008 को
(D) अप्रैल, 2009 को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

140. राजस्थान एकीकरण के विभिन्न चरणों एवं तत्संबंधी तिथियों का निम्न में से असंगत युग्म कौन सा है ?
एकीकरण का तिथि – चरण

(A) द्वितीय चरण – 25 मार्च, 1948
(B) तृतीय चरण –  25 मार्च, 1949
(C) चतुर्थ चरण –  30 मार्च, 1949
(D) पंचम चरण –  15 मई, 1949

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!