81. अशोक 8 कि.मी. दक्षिण की तरफ गया और पश्चिम की तरफ मुड़ गया और 3 कि.मी. चला, फिर से वह उत्तर की तरफ़ मुड़ा और 5 कि.मी. चला । उसने पूर्व की तरफ आखिरी मोड़ लिया और 3 कि.मी. चला । अपने आरंभ बिंदु से अशोक कौन सी दिशा में था?
(A) दक्षिण
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर-पूर्व
(D) पूर्व
Show Answer/Hide
82. छ: नाटक P, Q, R, S, T एवं U को, जरूरी नहीं कि इसी क्रम में सोमवार से अंत में शनिवार तक प्रदर्शित करना है । नाटक R मंगलवार को हुआ, नाटक P, U तथा Q एक के बाद एक इसी क्रम में प्रदर्शित किये गये । नाटक S सोमवार अथवा बुधवार को प्रदर्शित नहीं किया गया । R के बाद कौन सा नाटक प्रदर्शित हुआ ?
(A) P
(B) S
(C) Q
(D) T
Show Answer/Hide
83. यदि सफ़ेद का अर्थ है काला, काले का अर्थ है लाल, लाल का अर्थ है पीला, पीला का अर्थ है नारंगी, नारंगी का अर्थ है हरा, हरे का अर्थ है बैंगनी और बैंगनी का अर्थ है नीला, मानव रक्त का रंग क्या है ?
(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) हरा
Show Answer/Hide
84. निम्नलिखित शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिये गये उत्तरों में से कौन सा एक होगा ?
1. घर
2. सड़क
3. कमरा
4. खेड़ा
5. जिला
(A) 3, 1, 4, 2, 5
(B) 3, 1, 2, 5, 4
(C) 3, 1, 2, 4, 5
(D) 3, 2, 1, 4, 5
Show Answer/Hide
निर्देश ( प्रश्न 85 से 87 ) : दिये गये प्रश्नों का उत्तर देने हेतु निम्नलिखित सूचना का अध्ययन करें :
एक शब्द विन्यास मशीन को जब शब्दों की निवेश रेखा दी जाती है तब वह प्रत्येक चरण में एक विशिष्ट नियम का अनुसरण कर उन्हें पुनः व्यवस्थित कर देती है। निम्न निवेश और पुनः व्यवस्था के चरण हैं।
निवेश : but going for crept te light sir
चरण-I : crept but going for te light sir
चरण-II : crept going light but for te sir
चरण-III : crept going light but for sir te
चरण-III : इस निवेश का अंतिम चरण है।
उपरोक्त चरणों में अनुसरित नियमों के अनुसार निम्न प्रश्नों में दिये गये निवेश के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात करें :
85. यदि निवेश है ‘true se veto be nuke my like’, निम्नलिखित में से कौन सा चरण-IV होगा ?
(A) like nuke true veto be se my
(B) be my like se true veto nuke
(C) be my se like true veto nuke
(D) veto true nuke like so be my
Show Answer/Hide
86. Input : more fight cats cough sough acts idea
निवेश : more fight cats cough sough acts idea
निम्नलिखित चरण में से कौन सा इस निवेश के लिए अंतिम चरण होगा ?
(A) III
(B) IV
(C) V
(D) VI
Show Answer/Hide
87. “यदि किसी निवेश का दूसरा चरण है ‘clever remand window sales batch tiger never’, निम्नलिखित में से इसका छठा चरण कौन सा होगा ?
(A) window remand clever sales batch tiger never
(B) clever remand window batch sales tiger never
(C) batch never sales tiger clever remand window
(D) इसका छठा चरण नहीं हो सकता।
Show Answer/Hide
88. निम्नलिखित प्रश्न में लुप्त संख्या ज्ञात करें :
(A) 66
(B) 62
(C) 72
(D) 76
Show Answer/Hide
89.
(A) 300
(B) 272
(C) 124
(D) 196
Show Answer/Hide
90. पहली छः प्राकृतिक संख्याओं के वर्ग का औसत ज्ञात करें।
(A) 11.17
(B) 15.16
(C) 17.20
(D) 13.70
Show Answer/Hide
91. एक बैग में 1 रुपया, 50 पैसा तथा 25 पैसे के सिक्के हैं। सिक्कों की संख्या 2.5 : 3 : 4 के अनुपात में हैं। यदि कुल राशि ₹420 है, 50 पैसे के सिक्को की संख्या है
(A) 332
(B) 222
(C) 454
(D) 252
Show Answer/Hide
92. एक बेलनाकार पात्र जिसकी त्रिज्या 4 सेमी है पानी से भरा है। एक ठोस गोला जिसकी त्रिज्या 3 सेमी है को पानी में तब तक डाला गया जब तक कि वह पूरा डूब नहीं गया। पात्र में पानी का स्तर बढ़ेगा:
(A) 9/4 cm
(B) 9/2 cm
(c) 4/9 cm
(D) 2/9 cm
Show Answer/Hide
93. यदि एक आदमी प्रति माह ₹875 खर्च करता है और अपनी आय के 12 ½ % की बचत करता है, तो उसकी मासिक आय क्या है ?
(A) ₹1,000
(B) ₹1,100
(C) ₹1,110
(D) ₹1,010
Show Answer/Hide
94. साधारण ब्याज पर एक निश्चित धनराशि 20 वर्ष में इसकी तिगुना हो जाती है। इसी साधारण ब्याज दर पर यह कितने वर्ष में इसकी दुगुना होती है ?
(A) 10 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 11.5 वर्ष
Show Answer/Hide
95. चक्रवृद्धि ब्याज पर, यदि निश्चित धनराशि n वर्ष में दुगुना होती है तो राशि चार गुना होगी
(A) 4n² वर्ष में
(B) ½ n² वर्ष में
(C) 2n वर्ष में
(D) ¾ n वर्ष में
Show Answer/Hide
96. यदि 45 मीटर की एकसमान छड़ का वजन 171 कि.ग्रा. है, तो उसी तरह की 12 मीटर छड़ का वजन कितना होगा ?
(A) 45.6 कि.ग्रा.
(B) 50.3 कि.ग्रा.
(C) 63.2 कि.ग्रा.
(D) 33.9 कि.ग्रा.
Show Answer/Hide
97. एक व्यापारी ने 12 प्रतिशत छूट के साथ ₹13,560 में मोबाइल फ़ोन सेट बेचा और 21.8 प्रतिशत लाभ लिया। यदि कोई छूट नहीं दी जाती है, तो उसके लाभ का प्रतिशत क्या होगा ?
(A) 26.5%
(B) 42.5%
(C) 46.5%
(D) 38.4%
Show Answer/Hide
98. यदि 10 वस्तुओं की लागत कीमत, 7 वस्तुओं की विक्रय कीमत के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत है
(A) 33.33%
(B) 21.33%
(C) 51.33%
(D) 42 6/7 %
Show Answer/Hide
99. 8 ÷ 4 (3 – 2) x 4 + 3 – 7 = ?
(A) 4
(B) 9
(C) 11
(D) 3
Show Answer/Hide
100. एक आयत की लंबाई तथा चौड़ाई के बीच 23 मीटर का अन्तर है। यदि इसका परिमाप 206 मीटर है, तो इसका क्षेत्रफल
(A) 2840 वर्ग मीटर
(B) 1250 वर्ग मीटर
(C) 2520 वर्ग मीटर
(D) 2240 वर्ग मीटर
Show Answer/Hide
Viticulture is the cultivation and Harvesting of grapes…
4th answer is Wrong
24 ka answer wrong h aapka..