61. निम्नलिखित अक्षर श्रेणी में कुछ अक्षर लुप्त हैं इन्हें उसके नीचे रखे गये विकल्पों में से एक में उसी क्रम में दिया गया है:
ab_da_bcda_ bb_d_a_bccd
(A) cacaab
(B) aaabbb
(C) ababac
(D) aabbcc
Show Answer/Hide
Delete
62. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही निकटतम संबंधित हैं
कलम : कागज़ : : ______ : ______
(A) हथौड़ा : लकड़ी
(B) शिक्षक : प्राचार्य
(C) कुत्ता : भौंक
(D) चाकू : मांस
Show Answer/Hide
63. अक्षरों के उस समूह का चयन करें जो अन्य से भिन्न हैं।
(A) BDF
(B) JLN
(C) RTV
(D) ACF
Show Answer/Hide
64. अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में बायें छोर से 7वें अक्षर के बायीं ओर का 15वाँ अक्षर कौन सा होगा ?
(A) O
(B) P
(C) Q
(D) R
Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न 65 से 67) : नीचे एक परिच्छेद और उसके बाद अनेक संभावित निष्कर्ष दिए गए हैं जो परिच्छेद में नियत तथ्यों से निकाले जा सकते हैं । परिच्छेद के संदर्भ में प्रत्येक निष्कर्ष की पृथक रूप से जाँच कर आपको उसके सही अथवा गलत होने के कोटि का निर्णय लेना है और उसके बाद दिये गये विकल्पों में से आपको उत्तर का चयन करना है।
न केवल आवर्तक अनावृष्टि से निपटने परंतु भारत की बढ़ती खाद्य माँग की पूर्ति का भी एकमात्र उपाय शुष्क भूमि खेती है । भारत के कुल शस्योत्पादन का करीब 45% वर्तमान में शुष्क भूमि से आता है । यदि भारत को शताब्दी के अंत तक प्रक्षेपित एक बिलियन जनसंख्या को पर्याप्त खाद्य उपलब्ध कराना है तो इस शताब्दी के अंत तक इसे 60% तक बढ़ाना होगा।
65. शुष्क भूमि खेती भारत के लिए महत्त्वपूर्ण है।
(A) अपर्याप्त डेटा
(B) निश्चित रूप से सही
(C) संभवतः सही
(D) संभवतः गलत
Show Answer/Hide
66. भारत खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर है।
(A) निश्चित रूप से सही
(B) संभवतः सही
(C) अपर्याप्त डेटा
(D) संभवतः गलत
Show Answer/Hide
Delete
67. भारत में, जनसंख्या वृद्धि दर प्रति वर्ष 15 प्रतिशत है।
(A) अपर्याप्त डेटा
(B) संभवतः सही
(C) निश्चित रूप से सही
(D) संभवतः गलत
Show Answer/Hide
68. एक आदमी ने कहा, “यह लड़की मेरी माँ के पौत्र की पत्नी है ।” आदमी लड़की से कैसे संबंधित है ?
(A) पति
(B) नाना/दादा
(C) ससुर
(D) पिता
Show Answer/Hide
69. यदि ‘QUIZ’ को ‘RVIA’ कूटित किया गया है, आप CLASS’ का कूट क्या बनायेंगे ?
(A) NCDFQ
(B) DMBTT
(C) BMBUU
(D) TTBND
Show Answer/Hide
70. A उत्तर दिशा में 10 मीटर चलता है, फिर वह दायीं ओर मुड़कर 10 मीटर चलता है और बाद में प्रत्येक बार बायें मुड़कर वह क्रमशः 5 मीटर, 15 मीटर तथा 15 मीटर चलता है । अब वह अपने आरंभ बिन्दु से कितनी दूरी पर है ?
(A) 5 मीटर
(B) 15 मीटर
(C) 25 मीटर
(D) शून्य
Show Answer/Hide
71. पाँच मित्र A, B, C, D तथा E एक टेबल पर बैठे हैं । E तथा B साथ बैठे हैं । E तथा C साथ बैठे हैं। A बायें छोर पर है, B दायें छोर से दूसरा है। A तथा B के मध्य कौन बैठा हैं ?
(A) केवल D
(B) C तथा D
(C) केवल E
(D) C तथा E
Show Answer/Hide
72. सुरेश उम्र में जीतेन से बड़ा है पर समीर जितना नहीं । पीयूष नीतिन से बड़ा है पर जीतेन जितना नहीं । इन सबके बीच में सबसे बड़ा कौन है ?
(A) पीयूष
(B) सुरेश
(C) जीतेन
(D) समीर
Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिये गये उत्तरों में से कौन सा एक होगा ?
1. बीज
2. फल
3. पौधा
4. खाद्य
(D) 1, 4, 2, 3
(A) 3, 1, 2,4
(B) 1,3,2,4
(C) 2, 1,4,3
Show Answer/Hide
74. प्रश्न चिह्न का स्थान कौन सा अक्षर लेगा ?
(A) Y
(B) L
(C) W
(D) O
Show Answer/Hide
75. सही अक्षर से प्रश्न चिह्न (?) स्थानापन्न करें:
C G K O S; A E I M Q; E I M Q?
(A) S
(C) T
(B) V
(D) U
Show Answer/Hide
76. दिए गए शब्दों के युग्म से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही संबंधित हैं
संगीत : गिटार : : ______ : ______
(A) पानी : टंकी
(B) कलम : पेन्सिल
(C) नाक : चेहरा
(D) शब्द : वर्ड प्रोसेसर
Show Answer/Hide
77. दिये गये विकल्पों में से विषम को चुनें।
(A) 400 – 16
(C) 300 – 12
(B) 200 – 8
(D) 500 – 18
Show Answer/Hide
78. अंग्रेजी वर्णमाला श्रेणी में बायें छोर से 5वें अक्षर के दायीं ओर का 10वाँ अक्षर कौन सा होगा ?
(A) P
(B) R
(C) Q
(D) 0
Show Answer/Hide
79. D के पिता B का बेटा है। C, D का अंकल है और A, B का भाई है। A, C से कैसे संबंधित है ?
(A) बेटा
(B) अंकल
(C) भाई
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
80. यदि ‘SOUPS’ को ‘SPUOS’ कूटित किया गया है, तो आप ‘TENDER’ का कूट क्या बनाएँगे ?
(A) XIRHIV
(B) REDNET
(C) WHQGHU
(D) SDMCDQ
Show Answer/Hide
Viticulture is the cultivation and Harvesting of grapes…
4th answer is Wrong
24 ka answer wrong h aapka..