21. कौनसा चिन्ह दर्शाता है कि वाहन रोकना व खड़े करना मना है?
Show Answer/Hide
22. निम्न चिन्ह क्या दर्शाता है?
(1) आवृत्त मार्ग संगम दायें-बायें
(2) चौराहा
(3) चक्रवत मार्ग
(4) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
23. “दाहिना हेयर-पिन घुमाव” को दर्शाने वाला चिन्ह निम्न में से कौनसा है?
Show Answer/Hide
24. “भोज का स्थान” को दर्शाने वाला चिन्ह कौनसा है?
Show Answer/Hide
25. निम्न चिन्ह क्या दर्शाता है?
(1) असुरक्षित रेल समपार
(2) आगे रुकावट है
(3) आगे गति अवरोधक है
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. कौनसा चिन्ह दर्शाता है कि दोनों ओर पार्किंग कर सकते हैं?
Show Answer/Hide
27. निम्न चिन्ह क्या दर्शाता है?
(1) ऊबड़-खाबड़ मार्ग
(2) आगे गति अवरोधक है
(3) आगे खतरनाक झुकाव है
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. निम्न चिन्ह क्या दर्शाता है?
(1) बैल गाड़ी और हाथ गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित
(2) बैल गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित
(3) तांगों का प्रवेश प्रतिबंधित
(4) हाथ ठेला प्रतिबंधित
Show Answer/Hide
29. निम्न चिन्ह क्या दर्शाता है?
(1) चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
(2) दुपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
(3) यानों का दोनों दिशाओं में प्रतिषेध
(4) सभी प्रकार के मोटर यान प्रतिबंधित
Show Answer/Hide
30. निम्न चिन्ह कौनसा है?
(1) अग्रिम दिशा निर्देश चिन्ह
(2) गंतव्य चिन्ह
(3) दिशा चिन्ह
(4) पुनरावृत्त चिन्ह
Show Answer/Hide
31. निम्न चिन्ह क्या प्रदर्शित करता है?
(1) चिकित्सालय
(2) आगे मुख्य मार्ग है
(3) प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
32. “एकांगी मार्ग” चिन्ह से आशय है :
(1) एक दिशा में यान प्रतिषेध
(2) दोनों दिशाओं में यान प्रतिषेध
(3) सिंगल लेन मार्ग
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
33. “यातायात संकेत” के अन्तर्गत शामिल है :
(1) चेतावनी-संकेत स्तंभ
(2) दिशा सूचक स्तंभ
(3) सड़कों पर चिन्हांकन
(4) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
34. असंतुलित व्हील को सुधारने का सही तरीका है :
(1) टायर दाब समायोजन करना
(2) डैम्पर स्प्रिंग तनाव समायोजन करना
(3) टायर को घुमाना
(4) उचित पोजीशन पर व्हील रिम के साथ उचित भार संलग्न करना
Show Answer/Hide
35. एक अधिक फूले हुए टायर का कौनसा भाग सबसे ज्यादा घिसेगा :
(1) केन्द्र के नज़दीक का
(2) किनारे के नजदीक का
(3) पार्श्व दिशा का
(4) क्रॉस दिशा का
Show Answer/Hide
36. साईन बोर्ड पर “Diversion Ahead 1 km” लिखे होने का आशय है :
(1) 1 किलोमीटर पश्चात् रास्ता बंद है
(2) 1 किलोमीटर पश्चात् परिवर्तित रास्ता है
(3) 1 किलोमीटर पश्चात् रास्ते में अवरोध है
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
37. साईन बोर्ड पर “Cross Roads” लिखे होने का आशय है :
(1) वहाँ रुकना है
(2) बिना रुके उसी रफ्तार से वाहन चलाते रहना है
(3) वाहन को धीरे करना है और सावधानी से आगे बढ़ना है
(4) पास में विद्यालय है
Show Answer/Hide
38. साईन बोर्ड पर “Do Not Enter When Flooded” लिखे होने का आशय है :
(1) वाहन को तेज गति से चला कर बाढ़ आने से पहले प्रवेश करना है
(2) जब बाढ़ हो तब प्रवेश न करें
(3) बारिश होने पर प्रवेश न करें
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. साईन बोर्ड पर “Avoid Drinking while Driving” लिखे होने का आशय है :
(1) वाहन चलाते समय पानी न पियें
(2) वाहन चलाते समय शीतल पेय न पिय
(3) वाहन चलाते समय गर्म पेय पीने से बचें
(4) वाहन चलाते समय शराब पीने से बचें
Show Answer/Hide
40. साईन बोर्ड पर “Avoid Cell Phone while Driving” लिखे होने का आशय है :
(1) वाहन चलाते समय मोबाईल फोन के प्रयोग से बचें
(2) वाहन चलाते समय मोबाईल फोन को बंद रखें
(3) वाहन चलाते समय मोबाईल फोन साथ ले जाने से बचें
(4) वाहन चलाते समय मोबाईल फोन वाइब्रेशन मोड पर रखें
Show Answer/Hide