41. साईन बोर्ड पर “Danger- Work Ahead” लिखे होने का आशय है :
(1) खतरा नहीं है-आगे काम चालू है
(2) खतरा-आगे काम चालू है
(3) खतरा- आगे सड़क टूटी है
(4) खतरा- आगे फिसलन है
Click To Show Answer/Hide
42. साईन बोर्ड पर “Wear Seat Belt While Driving” लिखे होने का आशय है :
(1) वाहन चलाते समय बैल्ट उतारें
(2) वाहन चलाते समय बैल्ट का उपयोग न करें
(3) वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधे
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
43. सूचनात्मक चिन्हों के संबंध में निम्न में से सही है :
(1) यह चिन्ह निर्देश स्वरूप नहीं होते हैं
(2) राजमार्गों पर क्षेत्रीय भाषा में आवश्यकतानुसार नहीं लिखे जा सकते हैं
(3) चिन्ह का आकार संदेश और अक्षरों के
(4) उपरोक्त सभी सही हैं
Click To Show Answer/Hide
44. आकार पर निर्भर होगा “राइडिंग ऑन क्लच” से आशय है :
(1) ड्राइवर की क्लच पैडल पर पैर रखकर वाहन चलाने की आदत नहीं है।
(2) ड्राइवर की क्लच पैडल पर पैर रखकर वाहन चलाने की आदत है
(3) ड्राइवर की बिना क्लच पैडल दबाये गियर बदलने की आदत है
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
45. इंजन के सदर्भ में MPFI का बृहत् शब्द रूप है :
(1) असा मल्टी पावर फ्यूल इंटेक
(2) मल्टी पाइट फ्यूल
(3) मल्टी पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन
(4) मल्टी पावर फ्यूल इंजेक्शन
Click To Show Answer/Hide
46. निर्देशात्मक संकेत “ट्रकों का प्रवेश प्रतिबंधित” का सामान्य आकार व लघु आकार
(1) 70 से.मी. व 40 से.मी.
(2) 90 से.मी. व 60 से.मी.
(3) 60 से.मी. व 40 से.मी.
(4) 70 से.मी. व 45 से.मी.
Click To Show Answer/Hide
47. साईन बोर्ड पर “EXIT- Jaipur 2km ⇐” लिखे होने का आशय है :
(1) जयपुर 2 किलोमीटर दूर है
(2) जयपुर के लिए 2 किलोमीटर बाद दायें से बाहर निकलें
(3) जयपुर के लिए 2 किलोमीटर बाद बायें से निकलें
(4) जयपुर के लिए 2 किलोमीटर बाद बाहर नहीं बाहर निकलें
Click To Show Answer/Hide
48. “नेक व्यक्ति” से अभिप्रेत है :
(1) वह व्यक्ति जो पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाता है
(2) वह व्यक्ति जो पीड़ित व्यक्ति को पुलिस स्टेशन तक पहुंचाता है
(3) वह व्यक्ति जो दुर्घटना कारित करने वाले वाहन के चालक को पकड़ता है
(4) वह चालक जो मादक द्रव्य के असर में होने पर वाहन नहीं चलाता है
49. पार्क करते समय :
(1) वाहन को गियर में रखना चाहिए
(2) वाहन की पार्किंग लाइट चालू रखनी चाहिए
(3) वाहन को हैंड ब्रेक लगा कर रखना चाहिए
(4) (1) व (2) दोनों
Click To Show Answer/Hide
50. मोटर यान चलाते समय हॉर्न के प्रयोग का प्रतिषेध करने वाले यातायात चिन्ह वाले क्षेत्र में हॉर्न बजाने का प्रथम अपराध :
(1) 500 रुपये के जुर्माने से दण्डनीय होगा
(2) 1000 रुपये के जुर्माने से दण्डनीय होगा
(3) 1500 रुपये के जुर्माने से दण्डनीय होगा
(4) 2000 रुपये के जुर्माने से दण्डनीय होगा
Click To Show Answer/Hide
51. बीमा न किये गये मोटर यान को चलाने पर चालक को :
(1) प्रथम अपराध के लिए तीन मास तक का कारावास या 2000 रुपये के जुर्माने से अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकेगा
(2) प्रथम अपराध के लिए दो मास तक का कारावास या 1000 रुपये के जाने से अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकेगा
(3) प्रथम अपराध के लिए छह मास तक का कारावास या 4000 रुपये के जुर्माने से अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकेगा
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
52. मोटर साईकिल पर दो से अधिक व्यक्तियों का बैठना अनुज्ञेय है :
(1) केवल आवश्यक परिस्थितियों में
(2) जब ट्रैफिक कम हो
(3) सभी परिस्थितियों में
(4) दो से अधिक व्यक्तियों का बैठना अनुज्ञेय नहीं है
Click To Show Answer/Hide
53. सड़क पर “जेब्रा क्रॉसिंग” का निशान क्या दर्शाता है?
(1) वाहन को रोकें
(2) पैदल यात्री के सड़क पार करने का रास्ता
(3) वाहनों को आगे जाने दें
(4) हॉर्न बजा कर आगे निकलें
Click To Show Answer/Hide
54. यदि आपको अपनी कार को गोल चक्कर पार कर सीधे लेकर जाना है, तो क्या ईशारा करेंगे?
(1) मोल चक्कर पर घुसते समय कुछ भी नहीं तथा बाहर निकलते समय बायें मुड़ने का
(2) गोल चक्कर पर घुसते समय कुछ भी नहीं तथा बाहर निकलते समय दायें मुड़ने का
(3) गोल चक्कर पर घुसते समय बायें मुड़ने का एवं निकलते समय कुछ नहीं
(4) गोल चक्कर पर घुसते समय बायें मुड़ने का तथा बाहर निकलते समय दायें मुड़ने का
55. BS IIऔर BS III इंजन में मुख्य विभेद है :
(1) BS II इंजन में केटेलिक कन्वर्टर होता है जबकी जबकी BS III इंजन में नहीं होता है
(2) BS III इंजन में केटेलिक कन्वर्टर होता है BS II इंजन में नहीं होता है
(3) BS II और BS III इंजन में कोई विभेद नहीं होता है
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
56. “हिट एंड रन मोटर दुर्घटना” से अभिप्रेत है :
(1) दुर्घटना के पश्चात् दुर्घटना कारित करने वाले वाहन का चालक वाहन को मौके पर छोड़ कर भाग जाता है
(2) दुर्घटना के पश्चात् दुर्घटना कारित करने वाले वाहन की पहचान युक्तियुक्त प्रयास से अभिनिश्चित की जा सकती है
(3) दुर्घटना के पश्चात् दुर्घटना कारित करने वाले वाहन की पहचान युक्तियुक्त प्रयास के बावजूद भी अभिनिश्चित नहीं की जा सकती है
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
57. इंजन के निर्गुण तंत्र में आवाज कम करने के लिए लगाये जाने वाले यंत्र को कहते है :
(1) सेल कनेक्टर
(2) टैकोमीटर
(3) मफलर
(4) ट्रेक्शन
Click To Show Answer/Hide
58. व्हील रिम से भार जोड़ा जाता है :
(1) व्हील एलाइनमेंट के लिए
(2) व्हील बैलेंस के लिए
(3) व्हील रन आउट के लिए
(4) उपरोक्त सभी के लिए
Click To Show Answer/Hide
59. “खतरनाक तरीके से मोटर यान चलाना” से अभिप्रेत है :
(1) लाल बत्ती को पार करना
(2) स्टॉप चिन्ह का उल्लंघन करना
(3) यातायात के प्राधिकृत प्रवाह के विरुद्ध चालन करना
(4) उपरोक्त सभी
Click To Show Answer/Hide
60. मोटर यान को चलाते समय किसी व्यक्ति को मादक द्रव्यों के असर में होना माना जायेगा जबकि :
(1) वह मादक द्रव्य के असर में इस सीमा तक है कि वह मोटर यान पर समुचित नियंत्रण रखने में समर्थ है
(2) वह मादक द्रव्य के असर में इस सीमा तक है कि वह मोटर यान पर समुचित नियंत्रण रखने में असमर्थ है
(3) उसके प्रति 100 ml रक्त में 20 mg एल्कोहल पाया जाता है
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide