Rajasthan High Court Group D Driver Exam 23 Jan 2021 (Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan High Court Group D Driver (Answer Key)

Rajasthan High Court Group D Driver Exam 23 Jan 2021 (Answer Key)

21. कौनसा चिन्ह दर्शाता है कि वाहन रोकना व खड़े करना मना है?
Rajasthan High Court Group D Driver Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (2)

22. निम्न चिन्ह क्या दर्शाता है?
Rajasthan High Court Group D Driver Answer Key
(1) आवृत्त मार्ग संगम दायें-बायें
(2) चौराहा
(3) चक्रवत मार्ग
(4) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

23. “दाहिना हेयर-पिन घुमाव” को दर्शाने वाला चिन्ह निम्न में से कौनसा है?
Rajasthan High Court Group D Driver Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (4)

24. “भोज का स्थान” को दर्शाने वाला चिन्ह कौनसा है?
Rajasthan High Court Group D Driver Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (1)

25. निम्न चिन्ह क्या दर्शाता है?
Rajasthan High Court Group D Driver Answer Key

(1) असुरक्षित रेल समपार
(2) आगे रुकावट है
(3) आगे गति अवरोधक है
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

26. कौनसा चिन्ह दर्शाता है कि दोनों ओर पार्किंग कर सकते हैं?
Rajasthan High Court Group D Driver Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (3)

27. निम्न चिन्ह क्या दर्शाता है?
Rajasthan High Court Group D Driver Answer Key
(1) ऊबड़-खाबड़ मार्ग
(2) आगे गति अवरोधक है
(3) आगे खतरनाक झुकाव है
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

28. निम्न चिन्ह क्या दर्शाता है?

(1) बैल गाड़ी और हाथ गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित

(2) बैल गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित
(3) तांगों का प्रवेश प्रतिबंधित
(4) हाथ ठेला प्रतिबंधित

Show Answer/Hide

Answer – (2)

29. निम्न चिन्ह क्या दर्शाता है?
Rajasthan High Court Group D Driver Answer Key

(1) चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
(2) दुपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
(3) यानों का दोनों दिशाओं में प्रतिषेध
(4) सभी प्रकार के मोटर यान प्रतिबंधित

Show Answer/Hide

Answer – (4)

30. निम्न चिन्ह कौनसा है?
Rajasthan High Court Group D Driver Answer Key
(1) अग्रिम दिशा निर्देश चिन्ह

(2) गंतव्य चिन्ह
(3) दिशा चिन्ह
(4) पुनरावृत्त चिन्ह

Show Answer/Hide

Answer – (1)

31. निम्न चिन्ह क्या प्रदर्शित करता है?
Rajasthan High Court Group D Driver Answer Key
(1) चिकित्सालय

(2) आगे मुख्य मार्ग है
(3) प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

32. “एकांगी मार्ग” चिन्ह से आशय है :
(1) एक दिशा में यान प्रतिषेध
(2) दोनों दिशाओं में यान प्रतिषेध
(3) सिंगल लेन मार्ग
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

33. “यातायात संकेत” के अन्तर्गत शामिल है :
(1) चेतावनी-संकेत स्तंभ
(2) दिशा सूचक स्तंभ
(3) सड़कों पर चिन्हांकन
(4) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

34. असंतुलित व्हील को सुधारने का सही तरीका है :
(1) टायर दाब समायोजन करना
(2) डैम्पर स्प्रिंग तनाव समायोजन करना
(3) टायर को घुमाना
(4) उचित पोजीशन पर व्हील रिम के साथ उचित भार संलग्न करना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

35. एक अधिक फूले हुए टायर का कौनसा भाग सबसे ज्यादा घिसेगा :
(1) केन्द्र के नज़दीक का
(2) किनारे के नजदीक का
(3) पार्श्व दिशा का
(4) क्रॉस दिशा का

Show Answer/Hide

Answer – (1)

36. साईन बोर्ड पर “Diversion Ahead 1 km” लिखे होने का आशय है :
(1) 1 किलोमीटर पश्चात् रास्ता बंद है
(2) 1 किलोमीटर पश्चात् परिवर्तित रास्ता है
(3) 1 किलोमीटर पश्चात् रास्ते में अवरोध है
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

37. साईन बोर्ड पर “Cross Roads” लिखे होने का आशय है :
(1) वहाँ रुकना है
(2) बिना रुके उसी रफ्तार से वाहन चलाते रहना है
(3) वाहन को धीरे करना है और सावधानी से आगे बढ़ना है
(4) पास में विद्यालय है

Show Answer/Hide

Answer – (3)

38. साईन बोर्ड पर “Do Not Enter When Flooded” लिखे होने का आशय है :
(1) वाहन को तेज गति से चला कर बाढ़ आने से पहले प्रवेश करना है
(2) जब बाढ़ हो तब प्रवेश न करें
(3) बारिश होने पर प्रवेश न करें
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

39. साईन बोर्ड पर “Avoid Drinking while Driving” लिखे होने का आशय है :
(1) वाहन चलाते समय पानी न पियें
(2) वाहन चलाते समय शीतल पेय न पिय
(3) वाहन चलाते समय गर्म पेय पीने से बचें
(4) वाहन चलाते समय शराब पीने से बचें

Show Answer/Hide

Answer – (4)

40. साईन बोर्ड पर “Avoid Cell Phone while Driving” लिखे होने का आशय है :
(1) वाहन चलाते समय मोबाईल फोन के प्रयोग से बचें
(2) वाहन चलाते समय मोबाईल फोन को बंद रखें
(3) वाहन चलाते समय मोबाईल फोन साथ ले जाने से बचें
(4) वाहन चलाते समय मोबाईल फोन वाइब्रेशन मोड पर रखें

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!