191. पृथ्वी का पर्यायवाची नहीं है-
(A) क्षिति
(B) धरा
(C) वसुधा
(D) शैल
Show Answer/Hide
192. ‘हिमकर’ का पर्यायवाची नहीं है –
(A) हिमालय
(B) अंशुमाली
(C) विद्यु
(D) विभाकर
Show Answer/Hide
193. ‘तुमने कहा होगा’। वाक्य दर्शाता है-
(A) आसन्न भूत
(B) पूर्णभूत
(C) हेतु हेतुमद् भूत
(D) संदिग्ध भूत
Show Answer/Hide
194. ‘अत्युक्ति’ शब्द में उपसर्ग है-
(A) अ
(B) अत्
(C) अति
(D) अत्यु
Show Answer/Hide
195. ‘दुगुना’ और ‘चौगुना’ शब्द किस प्रकार के विशेषण हैं?
(A) गणनावाचक
(B) क्रमवाचक
(C) आवृत्तिवाचक
(D) समुदायवाचक
Show Answer/Hide
196. ‘बच्चों के लिए बाजार से कुछ ले आना।’ वाक्य किस प्रकार के सर्वनाम को दर्शाता है?
(A) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
Show Answer/Hide
197. ‘भरपेट’ का समास भेद है –
(A) कर्मधारय समास
(B) द्विगु समास
(C) अव्ययी भाव समास
(D) द्वन्द्व समास
Show Answer/Hide
198. ‘निरपेक्ष न्याय करना’ के लिए लोकोक्ति है –
(A) आप भला तो जग भला
(B) जैसी करनी वैसी भरनी
(C) खग ही जाने खग की भाषा
(D) दूध का दूध पानी का पानी
Show Answer/Hide
199. ‘बलीवर्द’ शब्द का तद्भव होता है –
(A) बलशाली
(B) बलहीन
(C) बैल
(D) बकरा
Show Answer/Hide
200. विशेषण से बनी भाववाचक संज्ञा है-
(A) पंडिताई
(B) कठोरता
(C) दौड़
(D) निजत्व
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|