Rajasthan PTET Exam Paper - 09 June 2024 (Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan PTET Exam Paper - 09 June 2024 (Answer Key)

Rajasthan PTET Exam Paper – 09 June 2024 (Answer Key)

20. 3 से 100 तक ऐसी कितनी संख्याएँ है जो 4 से *विभाज्य हैं और या तो इकाई अंक या दहाई अंक अथवा दोनों में 4 शामिल है?
(A) 10
(B) 11
(C) 19
(D) <10

Show Answer/Hide

Answer – (D)

21. लुप्त पद ज्ञात कीजिए –
आग : राख :: विस्फोटक : ?
(A) आवाज़
(B) विस्फोटक
(C) मलबा
(D) ज्वाला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. छात्रों की एक कक्षा में राघव की रैंक शुरू से 8वीं और आखिर से 28वीं है, तो कक्षा में कुल कितने छात्र हैं?
(A) 34
(B) 35
(C) 36
(D) 40

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्नलिखित में त्रिभुजों की कितनी संख्या हैं?
PTET Exam Paper 2024
(A) 20
(B) 24
(C) 28
(D) 32

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. निम्न सभी शब्दों को उपयुक्त क्रम प्रदान करें-
शब्द : 1- बच्चा, 2- नौकरी, 3-विवाह, 4-शिशु, 5- शिक्षा
(A) 4, 1, 5, 2, 3
(B) 1, 3, 5, 2, 4
(C) 4, 1, 3, 5, 2
(D) 3, 5, 1, 2, 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. वर्णमाला में ‘G’ और ‘S’ के मध्य में कौनसा अक्षर आता है?
(A) M
(B) N
(C) O
(D) P

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. सही ढंग से रिक्त स्थान की पूर्ति करें –
ACF : GIL :: MOR : _?_
(A) SUX
(B) TUX
(C) UWZ
(D) SVY

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. नीचे दिये गये विकल्पों में से आकृति की लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये –
PTET Exam Paper 2024
(A) 400
(B) 458
(C) 456
(D) 440

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. किसी सांकेतिक भाषा में, यदि TRIPPLE का अर्थ DMOQHSS है, तो उसी भाषा में VICTORY का क्या अर्थ होगा ?
(A) UJBUNSX
(B) ZXPSDHW
(C) XSNUBJU
(D) WHDSPQZ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. निम्नलिखित में से किस उत्तर-आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होती है?
PTET Exam Paper 2024

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. अपनी कक्षा में डिम्पल की रैंक ऊपर से सातवीं और नीचे से सत्ताईसवीं है, तो कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?
(A) 33
(B) 34
(C) 32
(D) 35

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. निम्नलिखित प्रश्न में लुप्त अंक ज्ञात कीजिये ।
PTET Exam Paper 2024
(A) 24
(B) 62
(C) 36
(D) 44

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. एक दिन में घड़ी की सुइयाँ कितनी बार मेल खाती हैं?
(A) 24
(B) 22
(C) 21
(D) 20

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. 100 और 300 के बीच कितनी संख्याएं 2 के साथ प्रारम्भ या समाप्त होती है?
(A) 100
(B) 110
(C) 120
(D) 140

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये –
47 × 38 = 8374, 53 × 16 = 6135, 20 × 92 = ?
(A) 1840
(B) 2902
(C) 9220
(D) 2920

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. दिसम्बर, 1984 की किन तारीखों को रविवार पड़ा था?
(A) 2, 9, 16, 23, 30
(B) 3, 10, 17, 24, 31
(C) 6, 13, 20, 27
(D) 1, 8, 15, 22, 29

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. चार विकल्पों में से एक आकृति का चयन करें, जिसे रिक्त स्थान में रखने पर पैटर्न पूरा हो जायेगा ?
PTET Exam Paper 2024

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. एक आदमी 28 मीटर उत्तर की ओर चला वह अब दाईं ओर मुड़ा और 11 मीटर चला। वह एक बार फिर से दायें मुड़ा और 12 मीटर चला। इसके बाद वह बाईं ओर मुड़ा और 23 मीटर चला। आदमी अब किस दिशा के सम्मुख खड़ा है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. आप रिक्त स्थान में कौनसी संख्या लिखेंगे?
PTET Exam Paper 2024
(A) 37
(B) 36
(C) 35
(D) 34

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. निम्न श्रृंखला को पूर्ण कीजिये –
2, 7, 12, 17, 22, _?_
(A) 7
(B) 17
(C) 27
(D) 37

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. A और B एक कार्य को 12 दिन में कर सकते हैं, B और C उस कार्य को 15 दिन में कर सकते हैं और C तथा A उस कार्य को 20 दिन में कर सकते हैं। यदि A, B व C तीनों मिलकर कार्य करते हैं, तो वे उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?
(A) 5 दिन
(B) 7 ⅚ दिन
(C) 10 दि
(D) 5 ⅔ दिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!