Rajasthan PTET Exam Paper - 09 June 2024 (Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan PTET Exam Paper - 09 June 2024 (Answer Key)

Rajasthan PTET Exam Paper – 09 June 2024 (Answer Key)

191. पृथ्वी का पर्यायवाची नहीं है-
(A) क्षिति
(B) धरा
(C) वसुधा
(D) शैल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

192. ‘हिमकर’ का पर्यायवाची नहीं है –
(A) हिमालय
(B) अंशुमाली
(C) विद्यु
(D) विभाकर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

193. ‘तुमने कहा होगा’। वाक्य दर्शाता है-
(A) आसन्न भूत
(B) पूर्णभूत
(C) हेतु हेतुमद् भूत
(D) संदिग्ध भूत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

194. ‘अत्युक्ति’ शब्द में उपसर्ग है-
(A) अ
(B) अत्
(C) अति
(D) अत्यु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

195. ‘दुगुना’ और ‘चौगुना’ शब्द किस प्रकार के विशेषण हैं?
(A) गणनावाचक
(B) क्रमवाचक
(C) आवृत्तिवाचक
(D) समुदायवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

196. ‘बच्चों के लिए बाजार से कुछ ले आना।’ वाक्य किस प्रकार के सर्वनाम को दर्शाता है?
(A) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

197. ‘भरपेट’ का समास भेद है –
(A) कर्मधारय समास
(B) द्विगु समास
(C) अव्ययी भाव समास
(D) द्वन्द्व समास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

198. ‘निरपेक्ष न्याय करना’ के लिए लोकोक्ति है –
(A) आप भला तो जग भला
(B) जैसी करनी वैसी भरनी
(C) खग ही जाने खग की भाषा
(D) दूध का दूध पानी का पानी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

199. ‘बलीवर्द’ शब्द का तद्भव होता है –
(A) बलशाली
(B) बलहीन
(C) बैल
(D) बकरा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

200. विशेषण से बनी भाववाचक संज्ञा है-
(A) पंडिताई
(B) कठोरता
(C) दौड़
(D) निजत्व

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!