निर्देश (प्रश्न संख्या 169 से 173 ) – अनुच्छेद पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए –
अठाहरवीं सदी पूर्वार्ध में लोगों का ध्यान ललद्यद की कविताओं की तरफ गया और फिर उनके संग्रह के प्रयास हुए। ललद्यद की रचनाओं का पहला परिचय 1730 ई. में लिखी गयी पुस्तक ‘तारीखे कश्मीर’ में मिलता है। रैणा के अनुसार, सबसे पहले जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन ने इस दिशा में महत्त्वपूर्ण किया। उन्होंने पंडित मुकुंदराम शास्त्री की सहायता से 106 वा एकत्र किए और उन्हें ‘ललवाक्यानि ‘ में संपादित किया। यह पुस्तक 1920 ई. में रॉयल एशियाटिक सोसायटी, कार्य लंदन से प्रकाशित हुई। आर. सी. टेंपल की पुस्तक ‘दि वर्ड ऑफ लला’ में ललद्यद के वाख्रों का गंभीर अध्ययन मिलता हैं उसके बाद अनेक विद्वानों ने इस दिशा में प्रयास किया। ललद्यद के वाख्र मुक्तछंद में होते हुए भी लययुक्त हैं।
169. अनुच्छेद में प्रयुक्त ‘वाख’ शब्द का तत्सम शब्द है –
(A) वज
(B) वाक्
(C) वाणी
(D) विचार
Show Answer/Hide
170. अनुच्छेद का सबसे सटीक शीर्षक क्या है?
(A) ललद्यद और ग्रियर्सन
(B) ललद्यद के वाख्र
(C) कश्मीर और ललद्यद
(D) ललद्यद का जीवन
Show Answer/Hide
171. अनुच्छेद के अनुसार, पंडित मुकुंदराम शास्त्री ने क्या किया?
(A) ललद्यद के वाखों को प्रकाशित किया।
(B) ग्रियर्सन को वाखों के संकलन में सहयोग दिया।
(C) आर.सी. टेंपल की वाख्रों के समझने में मदद की।
(D) ‘तारीखे कश्मीर’ के संपादन में सहायता की।
Show Answer/Hide
172. ललद्यद के वाख्रों का संपादन निम्नलिखित में से पहले किसने किया?
(A) रैणा
(B) आर. सी. टेंपल
(C) पंडित मुकुंदराम शास्त्री
(D) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
Show Answer/Hide
173. अनुच्छेद के अनुसार, लोगों का ध्यान ललद्यद की तरफ कब गया?
(A) ‘ललवाक्यानि’ के प्रकाशन के बाद
(B) ‘तारीखे कश्मीर’ में उल्लेख के बाद
(C) बीसवीं सदी के पूर्वार्ध में
(D) ‘दी वर्ड ऑफ लला’ के प्रकाशन के बाद
Show Answer/Hide
174. इनमें से कौनसा वाक्य सकर्मक क्रिया है?
(A) श्याम दौड़ रहा है।
(B) मैं आ रहा हूँ।
(C) मोहन पेड़ देख रहा है।
(D) सलीम हँस रहा है।
Show Answer/Hide
175. दीर्घ संधि के संधि-विच्छेद की दृष्टि से उपयुक्त उदाहरण नहीं है-
(A) आत्मा + आनंद
(B) गदा + आघात
(C) वार्ता + लाप
(D) महा + आत्मा
Show Answer/Hide
176. विलोम शब्दों को दर्शाने वाला विकल्प नहीं है –
(A) प्रसन्न – खिन्न
(B) स्थावर – जंगम
(C) मधुर – सुमधुर
(D) उत्कर्ष – अपकर्ष
Show Answer/Hide
177. ‘व्यूह’ में संधि है
(A) दीर्घ संधि
(B) यण संधि
(C) गुण संधि
(D) विसर्ग संधि
Show Answer/Hide
178. अशुद्ध शब्द है
(A) आनुपातिक
(B) इतिहासिक
(C) वैदिक
(D) निरपराध
Show Answer/Hide
179. ‘कलाप्रवीण’ शब्द में समास है-
(A) संप्रदान तत्पुरुष
(B) अपादान तत्पुरुष
(C) सम्बन्ध तत्पुरुष
(D) अधिकरण तत्पुरुष
Show Answer/Hide
180. ‘उल्टे छुरे मूंडना’ मुहावरे का अर्थ होता है-
(A) ठगना
(B) लांछन लगाना
(C) व्यंग्य करना
(D) परेशान करना
Show Answer/Hide
181. ‘अपनी प्रशंसा करना’ कहलाता है –
(A) गले का हार
(B) गाल फुलाना
(C) गाल बजाना
(D) गुलछर्रे उड़ाना
Show Answer/Hide
182. ‘चन्द्रचूड़’ शब्द में समास है-
(A) अव्ययीभाव समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) द्वंद्व समास
(D) कर्मधारय समास
Show Answer/Hide
183. वह जो शीघ्र उत्तर देने की बुद्धि रखता है, कहलाता है
(A) लब्ध प्रतिष्ठ
(B) विशेषज्ञ
(C) प्रत्युत्पन्न मति
(D) वैयाकरण
Show Answer/Hide
184. ‘खल’ शब्द का अनेकार्थी नहीं है-
(A) दुष्ट
(B) बर्बाद
(C) खरल
(D) धतूरा
Show Answer/Hide
185. किस विकल्प में सब परस्पर पर्यायवाची नहीं है?
(A) सुर, देव, निर्जर
(B) अनि, कटक, अराति
(C) नारी, दारा, वामा
(D) कांत, वर, नाथ
Show Answer/Hide
186. यण संधि से बना शब्द है –
(A) अन्वेषण
(B) वनौपधि
(C) नायक
(D) राजर्षि
Show Answer/Hide
187. अशुद्ध वाक्य है
(A) उसके सिर में घने बाल हैं।
(B) अपनों से बैर अच्छा नहीं।
(C) वहाँ आँखों का मुफ्त ऑपरेशन होगा।
(D) मैंने पत्ते को बहते हुए देखा।
Show Answer/Hide
188. ‘पावस’ का अर्थ वर्षा ऋतु है तो ‘पायस’ का अर्थ होगा-
(A) कीचड़
(B) खीर
(C) पंख
(D) कमल
Show Answer/Hide
189. ‘चरण-कमल बंदौ हरिराई’ पंक्ति में अलंकार है-
(A) उत्प्रेक्षा
(B) अतिश्योक्ति
(C) रूपक
(D) श्लेष
Show Answer/Hide
190. वे क्रियापद जो संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण आदि से बनते हैं, कहलाते हैं-
(A) कृदंत क्रिया
(B) सजातीय क्रिया
(C) नामधातु क्रिया
(D) सहायक क्रिया
Show Answer/Hide