41. निम्नलिखित आंग्ल-मराठा संधियों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए
1. बसीन की संधि
2. सालाबाई की संधि
3. पुरंदर की संधि
4. सुर्जी अंजनगांव की संधि
(A) 3, 2, 1, 4
(B) 2, 1, 4, 3
(C) 2, 1, 3, 4
(D) 1, 2, 3, 4
Show Answer/Hide
42. ब्रिटिश रूढ़िवादी नेता, जिसने 1857 की क्रान्ति को ‘राष्ट्रीय विद्रोह’ (National Revolt) कहा –
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) ग्लेडस्टोन
(C) बेंजामिन डिजराइली
(D) विन्सटन चर्चिल
Show Answer/Hide
43. ‘इंडियन एसोसिएशन’ के संस्थापक थे
(A) आनंद मोहन बोस और सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) अरविंद घोष
(D) श्यामजी कृष्ण वर्मा
Show Answer/Hide
44. भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में डॉ. ऊषा मेहता प्रसिद्ध हैं
(A) महिला मुद्दों पर उनकी आक्रामक दृष्टि को लेकर
(B) उनकी वीरता के कारण, जो उन्होंने आजाद हिन्द सेना की रानी लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की कैप्टन के रूप में प्रदर्शित की
(C) उनकी निःस्वार्थ सेवाओं के लिए, जो उन्होंने एक डॉक्टर के रूप में गांधीजी के वर्धा आश्रम में दी।
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान एक गुप्त रेडियो स्टेशन स्थापित करने के उनके साहस के लिए
Show Answer/Hide
45. कांग्रेस ने 1948 में जेवीपी समिति का गठन क्यों किया ?
(A) शरणार्थी समस्या के परीक्षण के लिए ।
(B) धर आयोग की रिपोर्ट पर सिफारिश देने के लिए।
(C) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की रहस्यमय मृत्यु की पड़ताल के लिए।
(D) राष्ट्र की आर्थिक स्थिति की समीक्षा के लिए।
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में से किस दिनांक को आस्ट्रेलिया में सबसे छोटा दिन होता
(A) 21 जून
(B) 23 सितम्बर
(C) 22 दिसम्बर
(D) 21 मार्च
Show Answer/Hide
47. भारत की धुर पूर्वी सीमा और धुर पश्चिमी सीमा के स्थानीय समयों में लगभग कितना अन्तर है ?
(A) कोई अन्तर नहीं
(B) एक घण्टा
(C) दो घण्टा
(D) तीन घण्टा
Show Answer/Hide
48. निम्नांकित में से किस प्रकार का वन भारत के सर्वाधिक भूभाग को आच्छादित करता है ?
(A) उष्णकटिबन्धीय आर्द्र पतझड़ वन
(B) उष्णकटिबन्धीय शुष्क पतझड़ वन
(C) उष्णार्द्र अर्ध सदाबहार वन
(D) उष्णकटिबन्धीय शुष्क सदाबहार वन
Show Answer/Hide
49. निम्नांकित में से किस राज्य ने वर्ष 2014-15 में सर्वाधिक तम्बाकू (Tobacco) का उत्पादन किया है ?
(A) कर्नाटक
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) आन्ध्र प्रदेश
Show Answer/Hide
50. फसल और उसके वर्ष 2015-16 में प्रथम उत्पादक राज्य के निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा सही नहीं है ?
(A) गेहूँ : उत्तर प्रदेश
(B) कपास : गुजरात
(C) नारियल : तमिलनाडु
(D) सोयाबीन : महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
51. निम्नलिखित में से किस समूह में इस्पात संयंत्रों (Steel Plants) की पूर्व से पश्चिम की ओर स्थिति सही है ?
(A) जमशेदपुर-राउरकेला-दुर्गापुरभिलाई
(B) भिलाई-राउरकेला दुर्गापुरजमशेदपुर
(C) दुर्गापुर-जमशेदपुर-राउरकेलाभिलाई
(D) दुर्गापुर-राउरकेला-भिलाई जमशेदपुर
Show Answer/Hide
52. वर्ष 2017 में निम्नलिखित में से कौनसा देश कच्चे पेट्रोलियम (Crude petroleum) का सबसे बड़ा निर्यातक है ?
(A) संयुक्त राज्य अमरीका
(B) सउदी अरेबिया
(C) रूसी गणतंत्र
(D) इराक
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से किस नहर के निर्माण के कारण सन 1869 के बाद लन्दन-मुम्बई के बीच की जहाजी दूरी बहुत घट गई ?
(A) कील नहर
(B) पनामा नहर
(C) ग्रैण्ड नहर
(D) स्वेज नहर
Show Answer/Hide
54. भारत के कौनसे राज्य में कोलार सोने (Kolar Gold) की खान स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) झारखण्ड
(D) ओडिशा
Show Answer/Hide
55. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर थी
(A) 20.21%
(B) 17.64%
(C) 18.32%
(D) 21.25%
Show Answer/Hide
56. बुशमेन साधारणतः पाए जाते हैं
(A) कालाहारी मरुस्थल
(B) आस्ट्रेलिया का मरुस्थल
(C) थार मरुस्थल
(D) मध्य एशिया का मरुस्थल
Show Answer/Hide
57. भारत के निम्नलिखित पर्वतों में से कौनसा प्राचीनतम समझा जाता है ?
(A) हिमालय
(B) विन्ध्यन
(C) अरावली
(D) सतपुड़ा
Show Answer/Hide
58. ‘ग्रेट बेरियर रीफ’ (Great Barrier Reef) किस समुद्र तट पर स्थित है ?
(A) जापान के पूर्वी तट पर
(B) आस्ट्रेलिया के उत्तर पूर्वी तट पर
(C) दक्षिण अफ्रीका के पश्चिमी तट पर
(D) पेरू तट
Show Answer/Hide
59. पृथ्वी की सतह से अन्दर की ओर जाने पर 1°C की दर से तापमान बढ़ता है
(A) प्रति 32 मीटर
(B) प्रति 36 मीटर
(C) प्रति 30 मीटर
(D) प्रति 28 मीटर
Show Answer/Hide
60. ‘सारगैसो सागर’ (Sargasso Sea) कहाँ पर स्थित है ?
(A) उत्तरी प्रशांत महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(D) एशिया महाद्वीप
Show Answer/Hide
