Kumaun University B. Ed. Entrance 2020 Answer Key

KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 – B2 (Arts Group) (Official Answer Key)

November 9, 2020

21. निम्नलिखित में से रबर किस प्रकार की वनस्पति से सम्बन्धित है?
(A) टुण्ड्रा
(B) हिमालयन
(C) पतझड़ी
(D) उष्णकटिबन्धीय सदाबहार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. राजा सांसी हवाई अड्डा स्थित है
(A) अमृतसर
(B) लाहौर
(C) भटिंडा
(D) सिरसा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. हिमझंझावात क्षेत्र की विशेषता है
(A) भूमध्यरेखीय
(B) उष्णकटिबन्धीय
(C) दक्षिण ध्रुवीय (एन्टार्कटिक)
(D) शीतोष्ण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. एडवोकेट जनरल की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) स्पीकर
(D) प्रधानमंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. सभी को आर्थिक समानता उपलब्ध करवाना लक्ष्य है:
(A) समाजवाद का
(B) प्रजातंत्र का
(C) धर्मनिरपेक्षता का
(D) संप्रभुता का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. पंचवर्षीय योजना की अवधारणा किस देश के संविधान से ग्रहण की गयी?
(A) यू.के.
(B) आयरलैण्ड
(C) पूर्व सोवियत संघ
(D) यू.एस.ए.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. किसी देश का विकास सामान्यतः निर्धारित होता है
(A) प्रति व्यक्ति आय से
(B) औसत साक्षरता स्तर से
(C) लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति से
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. उत्तराखण्ड राज्य के किस शहर में उदय शंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी स्थित है?
(A) देहरादून
(B) उत्तरकाशी
(C) अल्मोडा
(D) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. कॉमनवेल्थ बैंक किस देश से सम्बन्धित है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) फिलीपींस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. नयी शिक्षा नीति 2020 के नये पाठ्यक्रम का ढाँचा क्या है?
(A) 5 + 3 + 4 + 3
(B) 5 + 4 + 3 + 4
(C) 5 + 3 + 3 +4
(D) 5 + 3 + 4 +4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. बादलों का वायुमंडल में तैरने का कारण है उनका कम
(A) ताप
(B) वेग
(C) दाब
(D) घनत्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. हमारे राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई चौड़ाई का अनुपात है
(A) 3 : 5
(B) 2 : 3
(C) 2 : 4
(D) 3 : 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. नार्मन अनेस्ट बोरलॉग, जो भारत की हरित क्रांति के जनक माने जाते हैं, किस देश से है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) मेक्सिको
(C) आस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. गोल्फ खिलाड़ी विजय सिंह किस देश के हैं?
(A) भारत
(B) यू.एस.ए.
(C) फिजी
(D) यू.के.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. भारत में सबसे अधिक वन आच्छादन वाला राज्य है
(A) कर्नाटक
(B) मध्य प्रदेश
(C) असम
(D) अरूणाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. किस स्मारक को “भारत का राष्ट्रीय स्मारक” कहा जाता है?
(A) लाल किला
(B) राज घाट
(C) इंडिया गेट
(D) गेटवे ऑफ इंडिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. भारत में ‘नेशनल गर्ल चाइल्ड डे’ प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 22 जनवरी
(B) 23 जनवरी
(C) 24 जनवरी
(D) 25 जनवरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. एस. विजयलक्ष्मी का नाम निम्नलिखित में से किस खेल में प्रसिद्ध है?
(A) बैडमिंटन
(B) शतरंज
(C) टेबल टेनिस
(D) लॉन टेनिस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य का क्रोमाइट के उत्पादन में एकाधिकार है?
(A) उड़ीसा
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. नोबेल पुरस्कार के पहले एशियाई विजेता कौन है
(A) सी.वी. रमन
(B) जे.सी. बोस
(C) मदर टेरेसा
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop