K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam Answer Key 2019

K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (General Knowledge and Reasoning Test Answer Key)

41. वर्तमान में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं :
(A) डॉ. एन. एस. बिष्ट
(B) डॉ. पी. के. जोशी
(C) डॉ. एन. एस. भण्डारी
(D) लेफ्टिनेंट जनरल आनन्द सिंह रावत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. ‘सारनाथ’ किस प्रदेश में है ?
(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखण्ड
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. उत्तराखण्ड में द्वितीय राज्यभाषा है :
(A) कुमाउंनी
(B) गढ़वाली
(C) उर्दू
(D) संस्कृत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उत्तराखण्ड के ‘चार धाम’ में सम्मिलित नहीं है ?
(A) बद्रीनाथ
(B) केदारनाथ
(C) गंगोत्री
(D) रुद्रनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. 1841 में नैनीताल की खोज किसने की ?
(A) फ्रैंक स्मिथ
(B) पी. बैरन
(C) जिम कॉर्बट
(D) पी. शाह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उत्तराखण्ड में स्थित है :
(A) पन्तनगर
(B) देहरादून
(C) रुद्रपुर
(D) काशीपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है :
(A) 29 अगस्त को
(B) 28 फरवरी को
(C) 5 जून को
(D) 11 जुलाई को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. पुराणों में उत्तराखण्ड को जाना जाता था :
(A) केदारखण्ड
(B) हिमखण्ड
(C) उत्तराखण्ड
(D) मानसखण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. उत्तराखण्ड की सबसे ऊँची चोटी है :
(A) त्रिशूल
(B) नन्दादेवी
(C) चोगोरी
(D) नीलकण्ठ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. भारत में श्वेत क्रान्ति के जनक के रूप में जाना जाता है :
(A) एम. एस. स्वामीनाथन
(B) वी. कुरियन
(C) के. एन. बहल
(D) बी. पी. पाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. नाथूला दर्रा किस राज्य में है ?
(A) उत्तराखण्ड में
(B) अरुणाचल में
(C) असम में
(D) सिक्किम में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं :
(A) योगी गोरखनाथ
(B) रामदेव
(C) पतंजलि
(D) शंकराचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. भारत में सिलीकॉन वैली है :
(A) बैंगलुरु में
(B) चेन्नई में
(C) कोलकाता में
(D) हैदराबाद में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. ‘ब्रह्मोस’ है।
(A) एक वायुयान
(B) एक कम्प्यूटर वायरस
(C) एक प्रक्षेपात्र
(D) एक पनडुब्बी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हैं :
(A) ए. एस. आनन्द
(B) एच. एल. दत्तू
(C) जयचन्द रेड्डी
(D) मदन मोहन पुछी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. फीफा वर्ल्ड कप 2018 का विजेता है :
(A) जापान
(B) स्पेन
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. 2020 का टी-20 कप खेला जायेगा
(A) भारत में
(B) श्रीलंका में
(C) इंग्लैण्ड में
(D) आस्ट्रेलिया में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. प्रसिद्ध खिलाड़ी पेले राम्वन्धित हैं :
(A) बेल्जियम से
(B) ब्राजील से
(C) पुर्तगाल से
(D) सेनेगल से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. रेशमकीट पालन को कहते हैं :
(A) एपीकल्चर
(B) हॉर्टीकल्चर
(C) सेरीकल्चर
(D) फ्लोरीकल्चर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. ‘दृष्टि 2025′ का सम्बन्ध है :
(A) जनसंख्या के स्थायीकरण से
(B) औद्योगिक विकास से
(C) खाद्य उत्पादन में वृद्धि से
(D) ग्लोवीय तापमान से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!