41. एक प्रधानाचार्य अपने अध्यापकों से आशा करता है :
(A) आज्ञा पालन की
(B) योग्यता और ज्ञान की
(C) समर्पण एवं निष्ठा की
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
42. कुछ विद्यार्थी आपकी कक्षा में देर से आते हैं। इस स्थिति में आप क्या करेंगे ?
(A) कक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे।
(B) अभिभावक को बुलायेंगे
(C) देरी का कारण जानने का प्रयास करेंगे तथा विद्यार्थी की सहायता करने का प्रयास करेंगे।
(D) उसे प्राचार्य के पास भेज देंगे।
Show Answer/Hide
43. एक विद्यार्थी आपकी कक्षा में प्रतिदिन आपसे प्रश्न पूछता है। आप क्या करेंगे ?
(A) उसे प्रश्न पूछने से मना करेंगे।
(B) प्रश्न पूछने के लिए उसकी सराहना करेंगे।
(C) विद्यालय समय के बाद प्रश्न पूछने के लिए सलाह देंगे
(D) बिना प्रश्न का उत्तर दिये उसे बैठने के लिए कहेंगे।
Show Answer/Hide
44. अभिभावक अपने बच्चों के लिए अध्यापकों से आशा करते हैं :
(A) निष्पक्ष व्यवहार की
(B) सहानुभूति एवं प्रेमपूर्वक व्यवहार की
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
45. आधुनिक समय में विद्यार्थियों को आध्यात्मिकता का ज्ञान देना है :
(A) पिछड़ापन
(B) असम्भव कार्य
(C) आवश्यक है
(D) आवश्यक नहीं है
Show Answer/Hide
46. विद्यालय के सभी कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए क्योंकि इससे :
(A) सीखने का अवसर मिलता है।
(B) आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
(C) व्यक्तित्व का विकास होता है।
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
47. एक विद्यार्थी आपकी कक्षा में दुर्व्यवहार करता है, आप क्या करेंगे ?
(A) उसे कक्षा में खड़े होने के लिए कहेंगे
(B) उसे कक्षा से बाहर जाने के लिए कहेंगे
(C) चुपचाप अपना कार्य करते रहेंगे
(D) अपने शिक्षण को सहायक सामग्री के साथ रुचिकर बनायेंगे।
Show Answer/Hide
48. जो आपकी रचनात्मक और वैध आलोचना करता है उसे आपके द्वारा किस प्रकार मानना चाहिए ?
(A) एक मित्र की तरह
(B) एक आलोचक की तरह
(C) एक प्रतिद्वन्द्वी की तरह
(D) जैसे को तैसा के रूप में
Show Answer/Hide
49. नैतिक शिक्षा के लिए कौन उत्तरदायी है ?
(A) माता-पिता
(B) विद्यालय
(C) समाज
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
50. छोटे बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा में किस प्रकार का बोझ अपेक्षित नहीं है ?
(A) लिखने का
(B) पढ़ने का
(C) गृहकार्य का
(D) विद्यालय जाने का
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
Bed entrance k.u please upload english and science ans. Keys too
Please provide answers to all the questions..
Please provide answerkey of teaching aptitude
Plz pure answer daaliye