Haryana SSC Clerk Question Paper 21 Sep 2019 (With Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 21 September 2019 को आयोजित Haryana SSC Clerk Exam 2019 की प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key).

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Clerk Exam Paper 2019 With Answer Key.

पद (Post Name) — Haryana SSC Clerk
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 
परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 21 September 2019 (Evening Shift) 
कुल प्रश्न (Total Questions) — 90
Set No – Q

Click Here To Download Official Answer Key 21 Sep 2019 (Evening Shift)

Read Also..

Haryana SSC Clerk Question Paper – 2019 (Answer Key)

 

1. पायथन में कौन-सा आँकड़ा प्रकार गैरक्रमित और परिवर्त्य है ?
(A) सिक्वेंस
(B) मैपिंग
(C) सेट्स
(D) ट्यूपल्स

2. विवाह समारंभ में कौन-सा नृत्य मुख्यतः किया जाता है ?
(A) धमाल नृत्य
(B) गूग्गा नृत्य
(C) घोड़ी नृत्य
(D) गंगोर पूजा नृत्य

3. एक समानांतर चतुर्भुज का आयतन क्या होगा जिसका सह टर्मिनल किनारों के साथ वैक्टर = 2i +j-3k, = i + j + 2k और = i – 2j + 3k है ?
(A) 12 घन इकाईयाँ
(B) 42 घन इकाईयाँ
(C) 32 घन इकाईयाँ
(D) 22 घन इकाईयाँ

4. यदि एक विद्युत धारा लूप, विद्युत I को N घुमाव से ले जाता है और विद्युत द्वारा ग्रहण किया गया क्षेत्र A है, तो चुंबकीय द्विध्रुवीय गति किसके द्वारा दी जाती है ?
(A) m = A/NI
(B) m = NIA
(C) m = IA
(D) m = I/NA

Read Also ...  Haryana Police (Female) Constable Exam 18 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. वह शब्द युग्म चुनिए जो दिए गए युग्म द्वारा दर्शाए गए संबंध को दिखाते हैं।
कोशिका : कोशिकाविज्ञान ::
(A) कृमि : पक्षिविज्ञान
(B) कीट : कीटविज्ञान
(C) रोग : शरीरविज्ञान
(D) ऊतक : आकृतिविज्ञान

6. सीमा आयोग का गठन कब हुआ था, जब पंजाब और हरियाणा को अलग करने का निर्णय लिया गया था ?
(A) अक्टूबर 1965
(B) दिसंबर 1941
(C) मई 1975
(D) जनवरी 1951

7. यदि वर्ग के द्वारा एट्रीब्यूट और विधि एट्रीब्यूट समान व्यापकता में हैं, तो डाटा एट्रीब्यूट ______ को दिए जाएंगे।
(A) निम्न प्राथमिकता
(B) कोई प्राथमिकता नहीं
(C) समान प्राथमिकता
(D) उच्च प्राथमिकता

8. हरियाणा विधान सभा का पहिला सभापती कौन था ?
(A) ईश्वर सिंघ
(B) शान्नो देवी
(C) कुलदीप शर्मा
(D) मनफूल सिंघ

9. वह शब्द युग्म चुनिए जो दिए गए युग्म द्वारा दर्शाए गए संबंध को दिखाते हैं।
सिर की खाल : बाल ::
(A) नाखून : नाखूनपॉलिश
(B) पृथ्वी : घास
(C) गृह : पशु
(D) फर : टोपी

10. हरियाणा लोक सेवा आयोग कहाँ स्थित है ?
(A) पानीपत
(B) पंचकुला
(C) सोनीपत
(D) गुरुग्राम

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली नहीं है ?
(A) SAK
(B) dBASE
(C) PostgreSQL
(D) FoxPro

12. लाला लाजपत राय ने स्वदेशी आंदोलन में किस जिले से सक्रिय रूप से भाग लिया था ?
(A) पानीपत
(B) हिसार
(C) रोहतक
(D) सोनीपत

Read Also ...  Haryana HSSC Clerk Question Paper 23 Sep 2019 (Evening Shift) (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. निम्नलिखित में से किस विषय पर केंद्रीय और राज्य सरकार दोनों कानून बना सकते हैं ?
(A) राज्य सूची विषय
(B) समवर्ती सूची विषय
(C) केंद्रीय सूची विषय
(D) अवशिष्ट विषय

14. बेपी कोलम्बो मिशन में निम्नलिखित में से कौन-सी अंतरिक्ष एजेंसी शामिल है, एक मानव रहित अंतरिक्ष यान जो दो एषणी को बुध की कक्षा में ले जाता है ?
(A) NASA और यूरोपियन अंतरिक्ष एजेंसियाँ
(B) यूरोपियन और जापान अंतरिक्ष एजेंसियाँ
(C) ISRO और NASA
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

15. 1984 में हरियाणा की सबसे लोकप्रिय फिल्म निम्नलिखित में से कौन-सी थी, जिसके गीत सर्वाधिक प्रचलित हैं ?
(A) लम्बरदार
(B) लाडो
(C) धन पराया
(D) चन्द्रावल

16. बीज बचाओ आन्दोलन पहले कहाँ शुरू हुआ ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) वेस्ट बंगाल
(C) बिहार
(D) उत्तराखंड

17. नारनौल क्षेत्र के तीन ओर किस प्रदेश की सीमाएँ लगती
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

18. यदि α का अर्थ +, β का अर्थ -, γ का अर्थ x, θ का अर्थ ÷ तो 30 θ 10 γ 5 α 10 β 20 है
(A) 10
(B) 5
(C) 3
(D) 15

19. एक समूह (G, *) का अरिक्त उपसमुच्चय H है, इसे उपसमूह कहा जाता है, यदि
(A) H ⊆ G और (H, *) एक समूह है
(B) विनिमेय और साहचर्य विधि H में हैं
(C) H ⊆ G
(D) इनमें से कोई नहीं

Read Also ...  Haryana Police SI (Sub Inspector) Female Exam 26 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर देने के लिए नीचे दिए गए आरेखा का अध्ययन करें।

HSSC Clerk EXAM Paper 2019

उपरोक्त आकृति में त्रिकोण गाँवों में महिलाओं को दर्शाता है। वर्ग बेरोजगार महिलाओं को दर्शाता है और वृत्त शिक्षित महिलाओं को दर्शाता है। गाँवों में शिक्षित नौकरीपेशा महिलाएँ कौन-सा आकृति दर्शाता है ?
(A) E
(B) F
(C) D
(D) G

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!