HSSC Group D Exam Paper 2018 (Answer Key)

HSSC Group D Exam Paper 18 Nov 2018 Second Shift (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 18 November 2018 में Haryana SSC Group D (हरियाणा ग्रुप G) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Group D (हरियाणा ग्रुप G) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Group D Exam Paper held on 18 November 2018. This Exam HSSC Group D 2018 Exam Question Paper With Answer Key available here.

पद (Post Name) — HSSC Group D
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 18 November 2018 (Second Shift)

कुल प्रश्न (Total Questions) — 90

HSSC Group D Exam Paper 18 Nov 2018 Second Shift
(Answer Key)

1. कालका विधानसभा क्षेत्र ________ जिले के अंतर्गत आती है।
(A) अंबाला

(B) पंचकूला
(C) रोहतक
(D) करनाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. ________ नदी सप्त सिंधु प्रदेश का भाग मानी जाती है।
(A) यमुना
(B) सरस्वती
(C) मार्कंड
(D) सहिबी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. धारणीय विकास को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा ने _________ वर्ष के दौरान एक वन नीति विकसित की।
(A) 2006
(B) 2016
(C) 2014
(D) 2018

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. पिंजोर गार्डन _____ के नाम से भी जाना जाता है।
(A) वृंदावन
(B) यादवेंद्र गार्डन
(C) नंदनवन
(D) रोज गार्डन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. _______ हरियाणा में मुख्य मृदा समस्या है।
(A) सूखा

(B) मृदा अपरदन
(C) भूकंप
(D) बाढ़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. नदी डॉल्फिन के संबंध में निम्नलिखित पर विचार करें।
(A) वे गंगा-ब्रह्मपुत्र नदी घाटी में पाई जाती है।
(B) उनका स्थानीय नाम ‘सुसु’ है।
(C) ये एक अंध प्रजाति है।
(D) उक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. _______ ने कहा हरियाणा शब्द ‘आर्यन’ से उपजा है।
(A) डॉ. एच. आर. गुप्ता
(B) राहत सांदृत्यायन
(C) सतीश द्विवेदी
(D) चहमाण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. सौर भट्टी में प्रयुक्त दर्पण का प्रकार है
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) बेलनाकार दर्पण
(D) समतल दर्पण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 का विषय हैं
(A) शांति के लिए योग
(B) बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग
(C) सेहत के लिए योग
(D) प्रसन्नता के लिए योग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. _______ प्रति अम्लों का एक घटक हैं।
(A) Na2CO3
(B) Na2CO3.10H2O
(C) NaHCO3
(D) NH4Cl

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. वनकृषि के अंतर्गत कौन सी खेती की जाती है ?
(A) औषधीय और सुगंधित झाडियाँ उगाना
(B) चारागाह उगाना
(C) घासभूमियाँ गाना
(D) वनों का विकास और देखभाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. हरियाणा के इतिहास के साक्ष्य ______ पर नहीं पाए गए हैं।
(A) अशोक स्तंभ
(B) चनेती स्तप
(C) साँची स्तूप
(D) थानेश्वर स्तूप

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. महाभारत में हरियाणा को बहुधन कहा गया है। बहुधन का अर्थ हैं।
(A) देवों की भूमि
(B) अनाज्ञों की भूमि
(C) अत्यधिक समृद्ध भूमि
(D) कृषि की भूमि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. वह संख्या ज्ञात करे जो अन्य तीनों से भिन्न है
(A) 64
(B) 125
(C) 220
(D) 343

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. वैदिक काल के अनुसार हरियाणा को पौराणिक ___वंश की मातृभूमि का इतिहास है।
(A) मुगल
(B) स्लेव्ह
(C) भरत
(D) निज़ाम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. मौलिक कर्तव्यों के संबंध में संस्तुति हेतु निम्नलिखित में से कौन-सी समिति बनाई गई?
(A) गाडगिल समिति
(B) स्वर्ण सिंह समिति
(C) संथानम समिति
(D) जे. एस. वर्मा समिति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. समीकरण 4x2 – 4a2x + (a4 – b4) = 0 के हल है
(A) (a2 – b2)/2, (a2 + b2)/2 

(B) a + b, a – b
(C) 2a2b + b2, 2ab
(D) 0, 0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. हडप्पा सभ्यता की खुदाई के दौरान राजा का मुकुट ____में पाया गया।
(A) बनावली
(B) राखीगढ़ी
(C) कुनाल
(D) अग्रोहा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. संविधान के इन प्रावधानों में से कौन-सा भारतीय राज्य के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप का उद्घाटन करती है ?
1. प्रस्तावना
2. राज्य के नीतिनिदेशक तत्व
3 मालिक अधिकार
सही कूट चुनिए
(A) 1 और 3
(B) 1 और 2
(C) उक्त सभी
(D) 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. किस वर्ष के दौरान सच्चर सूच शुरू किया गया ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1949
(D) 1945

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!