Haryana Police Constable (CSM) Exam 25 August 2024

Haryana Police Constable (CSM) Exam – 25 August 2024 (Official Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 25 August 2024 को Haryana Police Constable (CSM) (हरियाणा पुलिस कांस्टेबल) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Police Constable का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Official Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Police Constable Exam Paper held on 25 August 2024. This Exam HSSC Police Constable 2024 Exam Question Paper With Official Answer Key available here.

पद (Post Name)  HSSC Police Constable (CSM) Exam 2024
आयोजक (Organized by
HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) 
25 August, 2024
पेपर सेट (Paper Set)  B
कुल प्रश्न (Total Questions) 
100

HSSC Police Constable (CSM) Exam 2024
(Official Answer Key)

1. सर्वथा भिन्न चुनिए ।
(A) साँप

(B) लिजर्ड
(C) मगरमच्छ
(D) व्हेल
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. हरियाणा में 26 वीं अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गई ?
(A) रेवाड़ी
(C) सिरसा
(B) पंचकूला
(D) पलवल
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. नौसेना स्टाफ के प्रमुख का रैंक क्या है ?
(A) वाइस एडमिरल
(B) एडमिरल
(C) जनरल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. मेरिनो भेड़ की उत्पत्ति कहाँ से हुई है ?
(A) स्पेन
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. 90 + (9)90 का मान है
(A) 9
(C) 11
(B) 99
(D) 10
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. हरियाणा में उत्तर भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है ?
(A) पलवल
(B) कैथल
(C) गोरखपुर
(D) पिंजौर
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. बत्तख के अंडों का ऊष्मायन काल कितने दिनों का होता है ?
(A) 21
(C) 30
(B) 28
(D) 18
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. 5 लड़कों के समूह में वसंत, मनोहर से लंबा है परंतु राजू जितना लंबा नहीं है । जयंत, दत्ता से लंबा है परंतु मनोहर से छोटा है। समूह में सबसे छोटा कौन है ?
(A) राजू
(C) वसंत
(B) दत्ता
(D) जयंत
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. यदि x/y = 16/24 तो, 24y =
(A) 16x
(B) 24x
(C) 36x
(D) 30x
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. प्रोग्रामिंग में फंक्शन्स का उपयोग करने का मुख्य लाभ क्या है ?
(A) पठनीयता कम कर देता है
(B) कोड की लंबाई बढ़ाता है
(C) कोड की पुन: प्रयोज्यता बढ़ाता है
(D) डिबगिंग की आवश्यकता कम कर देता है
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. एक परियोजना को 15 महिलाएँ या 10 पुरुष 55 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उसी परियोजना को पूरा करने के लिए 5 महिलाओं और 4 पुरुषों को कितने दिन लगेंगे ?
(A) 70
(B) 100
(C) 78
(D) 75
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. मैकमोहन रेखा भारत और किसके बीच एक सीमा रेखा है ?
(A) चीन 
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. हरियाणा की सबसे पुरानी नहर कौन-सी है ?
(A) गुड़गाँव नहर
(B) भिवानी नहर
(C) भाखड़ा नहर
(D) पश्चिमी यमुना नहर
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. किस मिट्टी का पीएच (pH) 7.0 से कम होता है ?
(A) अम्लीय मिट्टी
(B) क्षारीय मिट्टी
(C) कैल्केरियस मिट्टी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. महाद्वीपीय पठार के किस दक्षिणी बिन्दु पर पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट मिलते हैं ?
(A) कार्डामम की पहाड़ियाँ

(B) नीलगिरि की पहाड़ियाँ
(C) मुदुमलाई की पहाड़ियाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. IoT का मतलब क्या है ?
(A) इंटरनेट ऑफ टेक्नॉलाजी
(B) इंटरनेट ऑफ थिंग्स

(C) इंटरनेट ऑफ टूल्स
(D) इंटरनेट ऑफ ट्रान्सफर्स
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. नेस्टेड लूप क्या है ?
(A) दूसरे लूप के अंदर एक लूप
(B) एक लूप जो हमेशा चलता रहता है।
(C) बिना बॉडी वाला एक लूप

(D) एकल कथन वाला एक लूप
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. सर्वथा भिन्न चुनिए ।
(A) बुध
(B) बृहस्पति
(C) शुक्र
(D) चंद्रमा
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. हरियाणा में मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल कहाँ स्थित है ?
(A) राई (सोनीपत)
(B) पटौदी (गुरुग्राम)
(C) थानेश्वर (कुरुक्षेत्र)
(D) मोरनी (अंबाला)
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. निम्नलिखित में से किस शहर ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर वैश्विक साझेदारी (जी.पी.ए.आई.) शिखर सम्मेलन 2024 की मेजबानी की ?
(A) नई दिल्ली
(B) सूरत
(C) हैदराबाद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!