HPTET Arts Exam 2019 (Answer Key)

HPTET Arts Question Paper 2019 – Social Study (Answer Key)

November 14, 2019

21. निम्न में से किस को “सुनहरे रेशा” के रूप में भी जाना जाता है।
(A) कपास
(B) पटसन
(C) रेशम
(D) नारियल जटा (कयर)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. यांगत्से नदी सम्बन्धित है – ______ देशों से।
(A) इण्डोनेशिया
(B) फ्रांस
(C) इग्लैण्ड
(D) चीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. निम्न में से किसे काला सोना कहा जाता है।
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) हीरा
(D) लौह अयस्क

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. कौन सी पर्वत श्रृंखला एशिया एवं युरोप को अलग करती है।
(A) एडीज
(B) यूराल
(C) राकीज
(D) अलास्का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. विश्व का सबसे ऊँचा जल प्रपात ______ है
(A) जोग प्रपात
(B) एंजेल जल प्रपात
(C) गैवरिन जल प्रपात
(D) रिब्बन जल प्रपात

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. निम्न में से कौन सी पहाड़िया नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के बीच स्थित है?
(A) सतपुड़ा
(B) अरावली
(C) विंध्या
(D) कैमूर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. दक्षिण भारत का सबसे ऊँचा शिखर है ______
(A) नन्दा देवी
(B) अनाईमुड़ी
(C) माउंट आबू
(D) डोडाबेट्टा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. एक महत्वपूर्ण परमाणु ऊर्जा केन्द्र तमिलनाडु में निम्न में से किस स्थान पर है
(A) मीनाम्बक्क्म
(B) कलपक्क्म
(C) तंजावुर
(D) कोयम्बटूर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. पृथ्वी की दूसरी मैंटल की मोटाई लगभग ______ है
(A) 2900 कि.मी.
(B) 3100 कि.मी.
(C) 3300 कि.मी.
(D) 2500 कि.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल क्षेत्रफल का कुल कितना प्रतिशत है
(A) 2.4
(B) 3.4
(C) 4.4
(D) 5.41

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. निम्न में से कौन सा पड़ोसी देश अंडमान द्वीप के सबसे नजदीक है?
(A) श्री लंका
(B) इण्डोनेशिया
(C) म्यांमार
(D) पाकिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. कार्वेट नेशनल पार्क स्थित है ______ में
(A) ओडिसा
(B) कर्नाटका
(C) उत्तराखण्ड
(D) केरला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. किम्बरले प्रसिद्ध है।
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) अभ्रक
(D) हीरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. दक्षिण अफ्रीका के शीतोष्ण घास स्थल को क्या कहते है।
(A) पम्पास
(B) वेल्ड
(C) डाउन
(D) प्रेयरीस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. बहुजन समाज पार्टी की स्थापना किसने की थी?
(A) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(B) जे. एल. नेहरू
(C) कांसी राम
(D) मायावती

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. निम्न में से कौन सा देश बाक्साईड का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(A) भारत
(B) चीन
(C) आस्ट्रेलिया
(D) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. निम्न में से किसने भारत में ‘सहायक संधि’ की शुरुआत की?
(A) लार्ड क्लाईव
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) लार्ड कनिंग
(D) लार्ड मेयो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. 1757 में प्लासी की लड़ाई में सिराजुद्दौला को किसने धोखा दिया?
(A) हैदर अली
(B) मीर कासिम
(C) मीर जाफर
(D) औउध का नवाब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. कब और कहां गदर पार्टी का गठन हुआ?
(A) अमेरिका 1913
(B) इंग्लैण्ड 1913
(C) डेनमार्क 1916
(D) स्कॉट्लैंड 1915

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. साइमन कमीशन के कितने सदस्य थे?
(A) 10
(B) 11
(C) 7
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop