HPSSC Store Keeper Exam 2021 Answer Key

HPSSC Store Keeper Exam 28 March 2021 (Official Answer Key)

21. विश्व का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक है
(A) आइवरी कोस्ट
(B) ब्राजील
(C) भारत
(D) मेक्सिको

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था
(A) यूनेस्को द्वारा
(B) यूनसेड द्वारा
(C) वर्ल्ड हैल्थ आर्गेनाइजेशन द्वारा
(D) यूनिसेफ द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्नलिखित में से किस देश में मुस्लिमों की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) इन्डोनेशिया
(D) सऊदी अरब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. सूर्य मन्दिर किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. निम्नलिखित में से किस देश के साथ तवांग के समीप भारत का भूमि विवादह।
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) अफगानिस्तान
(D) बांग्लादेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. सतलज घाटी में निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा स्थित है?
(A) नाथू ला
(B) झेलेप ला
(C) शिपकि ला
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. उत्खात-भूमि स्थलाकृति विशेषता है।
(A) कच्छ की खाड़ी की
(B) तटवर्ती क्षेत्र की
(C) चम्बल घाटी की
(D) सुन्दरबन डेल्टा की

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. लोनार झील स्थित है
(A) महाराष्ट्र में
(B) त्रिपुरा में
(C) जम्मू और कश्मीर में
(D) तमिलनाडु में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी है।
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) गोदावरी
(D) नर्मदा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. भारत का पहला जलविद्युत शक्ति संयन्त्र स्थापित हुआ
(A) शिवसमुद्रम
(B) निजाम सागर
(C) रामागुन्दम
(D) मेत्तुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. निम्नलिखित में से किसमें उत्तर-पूर्वी मानसून के द्वारा वर्षा होती है?
(A) तमिलनाडु
(B) असम
(C) केरल
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. कौन सा क्षेत्र उष्णकटिबन्धी सदाबहार वन से घिरा है ?
(A) अरावली
(B) विंध्यांचल
(C) पूर्वी घाट
(D) पश्चिमी घाट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. भारत में कौन सी रबी की फसल नहीं है?
(A) गेहूँ
(B) जौ
(C) जूट
(D) रैप सीड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. भारत में सबसे महँगी चाय कहाँ उगाई जाती है ?
(A) जोरहट
(B) दार्जीलिंग
(C) नीलगिरि
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. नम्दपहा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है।
(A) गुजरात
(B) त्रिपुरा
(C) नागालैण्ड
(D) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. खेत्री प्रसिद्ध है
(A) एल्युमिनियम के लिए
(B) उर्वरक के लिए
(C) ताँबा के लिए
(D) सोना के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. भारत में सबसे बड़ा लाख उत्पादक राज्य है।
(A) छत्तीसगढ़
(B) झारखण्ड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. अर्थतंत्र में श्रम की आपूर्ति निर्भर करती है:
(A) जनसंख्या पर
(B) राष्ट्रीय आय पर
(C) प्रति व्यक्ति आय पर
(D) प्राकृतिक संसाधनों पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. कौन सा संयुक्त आपूर्ति का उदहारण है?
(A) पेट्रोल और बस
(B) स्याही और फाउन्टेन पेन
(C) चीनी और कॉफी
(D) ऊन और कपास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. एक व्यय जो किया जाता है और पुनः प्राप्त नहीं हो सकता है, कहलाता है।
(A) परिवर्तनशील लागत
(B) अवसर लागत
(C) डूबत लागत
(D) परिचालन लागत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

  1. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी गोदावरी है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!