HPSSC Store Keeper Exam 2021 Answer Key

HPSSC Store Keeper Exam 28 March 2021 (Official Answer Key)

158. हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) गंगा
(B) रावी
(C) यमुना
(D) सिन्धु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

159. उपनिषद पद का अक्षरक्षः अर्थ होता है
(A) ज्ञान
(B) बुद्धिमानी
(C) समीप बैठना
(D) निपठन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

160. गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था
(A) कुशीनगर में
(B) सारनाथ में
(C) बोध गया में
(D) लुम्बिनी में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

161. महावीर कौन थे?
(A) पहले तीर्थंकर
(B) 23वें तीर्थंकर
(C) 24वें तीर्थंकर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

162. मौर्य साम्राज्य की राजधानी स्थित थी
(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) लुम्बिनी
(D) गया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

164. ‘चरक’ प्रसिद्ध दरबार चिकित्सक थे
(A) हर्ष के
(B) अशोक के
(C) कनिष्क के
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

165. प्रथम ज्ञात गुप्त शासक था
(A) श्री गुप्त
(B) चन्द्रगुप्त-I
(C) कुमारगुप्त-I
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

166. किन शासका ने एलोरा के मन्दिर बनवाये थे?
(A) चालुक्य
(B) शुग
(C) राष्ट्रकूट
(D) पल्लव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

166. दिल्ली के खिलजी सुलतान थे।
(A) मंगोल
(B) अफगान
(C) तुर्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

167. लोदी वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) दौलत खान लोदी
(B) इब्राहीम लोदी
(C) सिकन्दर लोदी
(D) बहलोल लोदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

168. हुमायूनामा लिखा था ।
(A) हुमायू ने
(B) अकबर ने
(C) गुलबदन बेगम ने
(D) अबुल फजल ने

Show Answer/Hide

Answer – (C)

169. सबसे अधिक शक्तिशाली पेशवा थे
(A) बाजीराव-I
(B) बालाजी बाजाराव
(C) माधवराव
(D) बालाजी विश्वनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

170. सिक्ख धर्म का पवित्र ग्रन्थ है
(A) भगवत गीता
(B) गुरुमुखी
(C) गुरु ग्रन्थ साहिब
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :

Read Related Posts

1 Comment

  1. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी गोदावरी है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!