HPSSC Store Keeper Exam 28 March 2021 (Answer Key) | TheExamPillar
HPSSC Store Keeper Exam 2021 Answer Key

HPSSC Store Keeper Exam 28 March 2021 (Official Answer Key)

61. डेंगू फैलता है
(A) मक्खी से
(B) फ्रूट फ्लाई से
(C) मच्छर से
(D) तितली से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. कौन सा सबसे छोटा पक्षी है ?
(A) हमिंग बर्ड
(B) कबूतर
(C) तोता
(D) गौरेया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. विशिष्ट उष्मा का किसमें सबसे अधिक मूल्य होता है ?
(A) ग्लास में
(B) लेड में
(C) पानी में
(D) ताँबा में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. उष्मा प्रवाह की दिशा निर्भर करती है
(A) द्रव्यमान पर
(B) घनत्व पर
(C) ऊर्जा पर
(D) ताप पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. श्वेत प्रकाश को विभिन्न रंगों में विभाजित करने के लिए प्रयुक्त होता है:
(A) ग्लास स्लैब
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल लेंस
(D) प्रिज्म

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. ध्वनि की तारता किससे ज्ञात होती है ?
(A) आयाम
(B) आवृत्ति
(C) लाउडनेस
(D) तरंगदैर्घ्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. यदि दूध से क्रीम निकाली जाती है, तो उसका घनत्व
(A) बढ़ेगा।
(B) घटेगा।
(C) उतना ही रहेगा।
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. कौन सा तत्त्व प्राकृतिक रेडियोधर्मिता प्रदर्शित नहीं करता है ?
(A) पोलोनियम
(B) एल्युमिनियम
(C) थोरियम
(D) यूरेनियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. लौहे को गैल्वेनाइज्ड करने के लिए मुख्यतः प्रयुक्त धातु है :
(A) जिंक
(B) मर्करी
(C) कैडमियम
(D) टिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. स्वर्ण को घोलने के लिए प्रयुक्त अम्ल है :
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) ऐक्वारेजिया
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) फास्फोरिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. सिन्नाबार है एक अयस्क/खनिज
(A) लेड का
(B) मैंगनीज का
(C) मॉलीब्डेनम का
(D) मर्करी का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. सोडा वाटर में होता है
(A) SO2
(B) NO2
(C) H2
(D) CO2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. तिब्बत की किस दिशा में हिमाचल प्रदेश स्थित है?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कौन सी झील स्थित नहीं है ?
(A) करेरी
(B) घदासरू
(C) लामा
(D) खजियार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. ब्यास नदी की कौन सी सहायक नदी नहीं है?
(A) सोलांग
(B) मनालसु
(C) सुजोइन
(D) मुलगाँव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. हिमाचल प्रदेश का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल है
(A) 55073 वर्ग किलोमीटर
(B) 55373 वर्ग किलोमीटर
(C) 55673 वर्ग किलोमीटर
(D) 55873 वर्ग किलोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. हिमाचल प्रदेश का राज्य पशु है।
(A) बानी भालू
(B) कस्तूरी मृग
(C) बर्फानी तेंदुआ
(D) भूरा भालू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. हिमाचल दिवस प्रति वर्ष मनाया जाता है।
(A) 25 जनवरी को
(B) 15 अप्रैल को
(C) 1 जुलाई को
(D) 1 नवम्बर को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. हिमाचल प्रदेश में कुल प्रशासनिक मंडल है।
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर चौरासी मन्दिर संकुल स्थित है ?
(A) स्पिति
(B) कल्पा
(C) भरमौर
(D) रेवालसर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

  1. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी गोदावरी है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!