HPSSC Store Keeper Exam 28 March 2021 (Answer Key) | TheExamPillar
HPSSC Store Keeper Exam 2021 Answer Key

HPSSC Store Keeper Exam 28 March 2021 (Official Answer Key)

81. मणिकरण गर्म पानी का सोता हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) मण्डी
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) बिलासपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. हिमाचल प्रदेश में ‘लेडी ऑफ केलाँग’ है एक
(A) गर्म सोता
(B) हिमनद
(C) पहाड़ की चोटी
(D) मन्दिर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. सिरमौर राजसी राज्य के संस्थापक थे
(A) राजेन्द्र प्रकाश
(B) अजबेर सेन
(C) दिलीप चन्द
(D) रसालू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. आधुनिक समय में त्रिगर्त द्योतित करता है
(A) काँगड़ा
(B) मण्डी
(C) कुल्लू
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. बुशहर राज्य के अन्तिम राजा कौन थे?
(A) नारायण सिंह
(B) वीरभद्र सिंह
(C) शमशेर सिंह
(D) पदम सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. भारत-पाक शिमला समझौता किस वर्ष में निष्पादित हुआ था ?
(A) 1947
(B) 1965
(C) 1971
(D) 1972

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. ‘भागत’ रियासत की राजधानी थी
(A) अर्की
(B) धरमपुर
(C) सोलन
(D) वाकनाघाट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. हिमाचल प्रदेश के अन्तिम न्यायिक आयुक्त कौन थे?
(A) ओम प्रकाश
(B) सी.बी. कपूर
(C) टी. रामाभद्रन
(D) एस.के. नेगी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. हिमाचल प्रदेश सरकार का सचिवालय भवन छोटा शिमला में है उसे कहते है
(A) एलर्सलि
(B) बर्नेस कोर्ट
(C) आर्सडेल
(D) पीटरहॉफ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. पागवाल है
(A) मोनोगेमस
(B) पोलिगेमस
(C) पोलिएन्डरस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक जनसंख्या किस समूह की है?
(A) राजपूतों की
(B) ब्राह्मणों की
(C) अनुसूचित जाति की
(D) अनुसूचित जनजाति की

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. रिवालसर में बौद्ध मठ बना है।
(A) पेन्ट रूफ शैली में
(B) शिखर शैली में
(C) पैगोडा शैली में
(D) गुप्त शैली में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. सोलन गोला एक प्रसिद्ध किस्म है।
(A) आलूबुखारा की
(B) टमाटर की
(C) आलू की
(D) बैंगन की

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. किस वर्ष में सेन्ट एडवर्ड स्कूल शिमला की स्थापना हुई थी?
(A) 1894
(B) 1900
(C) 1910
(D) 1925

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. पहले किस लिपि में पहाड़ी भाषा लिखी जाती थी ?
(A) टांकरी में
(B) उर्दू में
(C) पारसी में
(D) संस्कृत में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. हिमाचल प्रदेश राज्य सामाजिक कल्याण बोर्ड कहाँ स्थित है ?
(A) मण्डी
(B) सोलन
(C) शिमला
(D) हमीरपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. प्रसिद्ध हिन्दी उपन्यासकार यशपाल हिमाचल प्रदेश के किस जिले से सम्बन्धित है ?
(A) काँगड़ा
(B) हमीरपुर
(C) चम्बा
(D) शिमला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. यदि शब्द ‘VERTICAL’ के अक्षरों को वर्णमाला में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने अक्षा उसी स्थिति में रहेंगे?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. संख्या शृंखला 3, 9, 6, 36, 30, __ में अगला पद होगा
(A) 270
(B) 250
(C) 200
(D) 300

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. अक्षर शृंखला A, D, G, J, __ में अगला पद होगा
(A) K
(B) L
(C) M
(D) N

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

  1. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी गोदावरी है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!