121. किस भारतीय मूल की महिला को प्रथम महिला मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में शामिल किया गया है ?
(A) जयती घोष
(B) गीता गोपीनाथ
(C) उत्सा पटनायक
(D) शिखा शर्मा
Show Answer/Hide
122. 2018 में किस भवन/स्मारक को भारतीय पुरातत्व सर्वे ने राष्ट्रीय महत्व का घोषित किया है ?
(A) उच्च न्यायालय भवन, नागपुर
(B) आगाखान हवेली, आगरा
(C) विष्णु मन्दिर, कोटाली
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
123. 2019 में भारत-प्रशान्त क्षेत्र में अपने सुरक्षा हितों हेतु अमेरिका ने कौनसा कानून पारित किया है ?
(A) एशिया रिएश्योरेंस इनिसियेटिव एक्ट (ए.आर.आई.ए.)
(B) एशिया रिसर्जेस इनिसियेटिव एक्ट (ए.आर.आई.ए.)
(C) एशिया रिसर्जेस इंस्ट्र मेंटेशन एक्ट (ए.आर.आई.ए.).
(D) एशिया रिएश्योरेंस इंट्रोडक्सन एक्ट (ए.आर.आई.ए.)
Show Answer/Hide
124. भारत का मुख्य सूचना आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) यशवर्धन सिन्हा
(B) वनजा एनः सावा
(C) सुधीर भार्गव
(D) नीरज कुमार गुप्ता
Show Answer/Hide
125. यूनेस्को से किन दो देशों ने आधिकारिक रूप से अपने को अलग कर लिया है ?
(A) अमेरिका एवं इजरायल
(B) पाकिस्तान एवं अमेरिका
(C) चीन एवं जापान
(D) अमेरिका एवं सिंगापुर
Show Answer/Hide
126. जन प्रतिनिधि कानून में संशोधन के बाद अब अनिवासी भारतीय किस प्रकार वोट डाल सकते हैं ?
(A) स्वयं
(B) डाक द्वारा
(C) प्रॉक्सी मत द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी प्रकार से
Show Answer/Hide
127. बिमस्टेक का चतुर्थ सम्मेलन किस देश में हुआ ?
(A) थाईलैंड
(B) भारत
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल
Show Answer/Hide
128. किन पाँच देशों ने हाल ही में कैस्पियन समुद्र कानूनी संधि पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(A) अजबैजान, ईरान, कजाकिस्तान, रूस, तुर्कमेनिस्तान
(B) अजबेंजान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, तुर्कमेनिस्तान
(C) अजबेंजान, ईरान, कजाकिस्तान, किरगिजस्तान, तुर्कमेनिस्तान
(D) टर्की, ईरान, कजाकिस्तान, रूस, तुर्कमेनिस्तान
Show Answer/Hide
129. सरकार की नई नीति के अनुसार किस प्रकार के गैरपरम्परागत हाइड्रोकार्बन के उत्खनन एवं खोज की आज्ञा प्राप्त हुई है ?
(A) शैल तेल की
(B) शैल गैस की
(C) मीथेन कोयले की तह की
(D) उपर्युक्त सभी की
Show Answer/Hide
130. पश्चिमी बंगाल के नक्सलबाड़ी क्षेत्र में नक्सलवाद की पहल के लिए किसे प्रमुख माना जाता है ?
(A) चारू मजुमदार
(B) जंगल संथाल
(C) कानू सान्याल
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
131. पर्यावरण के संरक्षण हेतु ‘आर.ई.ओ.डी.’ से क्या अभिप्राय है ?
(A) रिड्यूसिंग ऐमिशंज फ्रॉम डीफोरेस्टेशन एंड फोरेस्ट डिग्रेडेशन
(B) रिड्यूसिंग ऐमिशंज फ्रॉम डीफोरेस्टेशन एंड फोरेस्ट डिक्लाइन
(C) रिड्यूसिंग ऐमिशंज फ्रॉम डिग्रेडेशन एंड डेल्टा
(D) रिस्क्यूईंग एनवायरमेंट फ्रॉम डीफोरेस्टेशन. एंड फोरेस्ट डिग्रेडेशन
Show Answer/Hide
132. ‘पेटकोक’ से आपका क्या अभिप्राय है ?
(A) यह उत्तम दर्जे का कोयला है।
(B) यह ठोस कार्बन सहित धातु है, जिसे तेल शोध से प्राप्त किया जाता है।
(C) यह तेल आधारित उत्पाद है जिसे हवाई ईंधन में प्रयोग करते हैं।
(D) यह एक औद्योगिक सोलवेंट है।
Show Answer/Hide
133, 2018 में भारत व अमेरिकी सेना द्वारा कौनसा लड़ाकू सैन्य अभ्यास किया गया ?
(A) युद्ध अभ्यास
(B) अभ्यास सिल्वर, 2018
(C) नोमेडिक ऐलीफेंट, 2018
(D) अभ्यास अवियारद्रा, 2018
Show Answer/Hide
134. किस राष्ट्रीय उद्यान को दो क्षेत्रों में विभाजित किया गया है ?
(A) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(B) रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान
(C) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(D) कान्हा टाइगर रिजर्व
Show Answer/Hide
135. वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार ने चीता को बचाने की योजना किस अभयारण्य में प्रारम्भ की है ?
(A) कूनो
(B) करेरा
(C) बोरी
(D) नोरादेही
Show Answer/Hide
136. वर्तमान में नागालैंड सरकार ने किस वन्यजीव अभयारण्य को हाथियों को सुरक्षित करने हेतु घोषणा की है ?
(A) सिंगफन
(B) पुलाईबादजे
(C) इंतांकी
(D) फाकिम
Show Answer/Hide
137. भारत सरकार ने वर्तमान में वन्यजीवन आनुवंशिक संसाधन बैंक (एन.डब्ल्यू.जी.आर.बी.) की स्थापना किस शहर में की है ?
(A) हैदराबाद
(B) शिलांग
(C) नई दिल्ली
(D) गुवाहाटी
Show Answer/Hide
138. मानव संसाधन मंत्रालय के ‘इम्प्रिट’ (आई.एम. पी.आर.आई.एन.टी.) पहल का क्या अर्थ
(A) इम्पैक्टिग रिसर्च, इनोवेशन एण्ड टेक्नोलॉजी
(B) इम्प्रूवमेंट इन रिसर्च, इनोवेशन एण्ड टेक्नोलॉजी
(C) इम्प्रेशन ऑफ रिसर्च, इनोवेशन एण्ड टेक्नोलॉजी
(D) इम्पैक्टिग रिन्यूवल ऑफ इनोवेशन एण्ड टेक्नोलॉजी
Show Answer/Hide
39. स्वामी विवेकानन्द ने शिकागो में विश्व धर्मों की संसद को कव सम्बोधित किया ?
(A) 1892
(B) 1891
(C) 1893
(D) 1894
Show Answer/Hide
140. आस्ट्रेलिया के कौनसे समसामयिक दस्तावेज द्वारा उनके भविष्य में भारत से संबंध निर्धारित होंगे ?
(A) आस्ट्रेलिया-भारत : नवीन क्षितिज
(B) एन इंडियन इकोनोमिक स्ट्रेटजी टू 2035
(C) आस्ट्रेलिया-भारत : नवीन दृष्टिकोण
(D) उपर्युक्त किसी से भी नहीं
Show Answer/Hide