81. निम्न में से किस राजवंश की स्थापना भगवान श्री कृष्ण के सुपुत्र प्रद्युमन द्वारा की गई मानी जाती है ?
(A) त्रिगर्त
(B) कुलूत
(C) बुशैहर
(D) सिरमौर
Show Answer/Hide
82. किन्नौरा और तिब्बतियों के मध्य कर-मुक्त व्यापार किस सन् तक जारी रहा ?
(A) 1971
(B) 1948
(C) 1962
(D) 1959
Show Answer/Hide
83. हि.प्र. के 2017-18 के वित्तीय आयोजना परिव्यय में प्राथमिकता के आधार पर किस क्षेत्र को सर्वाधिक महत्ता दी गई ?
(A) कृषि एवं सम्बद्ध सेवाएँ
(B) ऊर्जा
(C) परिवहन
(D) सामाजिक सेवाएँ
Show Answer/Hide
84. वर्ष 2017-18 में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. ने प्रदेश सरकार को गुणवत्ता युक्त स्टील आपूर्ति करने हेतु किस स्थान पर अपना SAIL यार्ड स्थापित किया ?
(A) बिलासपुर
(B) सिरमौर, काला अम्ब
(C) भट्टाकुफर, शिमला
(D) नालागढ़, सोलन
Show Answer/Hide
85. शिपकी नामक स्थान पर सतलुज नदी किस पर्वत श्रृंखला को विभक्त करती है ?
(A) जंसकर
(B) पीर पंजाल
(C) धौलाधार
(D) शिवालिक
Show Answer/Hide
86. ‘अदुम्बरों’ को ‘शल्व’ की एक शाखा का वर्णन अपनी पुस्तक ‘वृत्ति’ में करने वाले चन्द्रगोमिन थे :
(A) बौद्ध विद्वान
(B) जैन विद्वान
(C) संस्कृत विद्वान
(D) पारसी विद्वान
Show Answer/Hide
87. भरमौर नगर की स्थापना किसने की जिसे राज्य की राजधानी भी बनाया गया ?
(A) मेरु वर्मन
(B) आदि वर्मन
(C) साहिल वर्मन
(D) ललित वर्मन
Show Answer/Hide
88. कुटलेहड़ के शासक जसपाल के पुत्र और पौत्र द्वारा शिमला हिल्स में स्थापित दो रियासतें थी :
(A) बाघल और धामी
(B) मधान और दरकोटी
(C) भज्जी और कोटी
(D) ठियोग और बलसन
Show Answer/Hide
89. कांगड़ा जिले का एक प्रमुख भाग निम्नलिखित रेशम कीट पालन के लिए उपयुक्त पाया गया है ?
(A) यूनीवोल्टाइन
(B) बाईवोल्टाइन
(C) मल्टीवोल्टाइन
(D) सेमीवोल्टाइन
Show Answer/Hide
90. जुलाई 1910 में ए. एच. फ्रांके निम्नलिखित में से किस गाँव में आये थे जहाँ की भाषा उन्हें पूर्णरूपेण तिब्बती लगी ?
(A) उदयपुर
(B) केलांग
(C) पूह
(D) कल्पा
Show Answer/Hide
91. कुल्लू के ढालपुर मैदान में 7 अक्टूबर, 2014 को ढोल, नगाड़ा और शहनाई की धुन पर कितनी महिलाओं ने एक साथ नृत्य कर ‘बेटी बचाओ’ का संदेश दिया था ?
(A) 8900
(B) 7860
(C) 8760
(D) 9000
Show Answer/Hide
92. सन् 1993 में माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली हि.प्र. की सबसे कम उम्र की महिला कौन बनी ?
(A) दीपू शर्मा
(B) डिकी डोलमा
(C) राधा देवी
(D) रमा देवी
Show Answer/Hide
93. लाहौल और स्पिति की किस घाटी को जिले का ‘बाग और अन्न भण्डार’ कहा जाता
(A) चन्द्रा घाटी
(B) भागा घाटी
(C) गारा घाटी
(D) पट्टन घाटी
Show Answer/Hide
94. हि.प्र. के किस जिले में बड़े, मध्यम और छोटे स्तर की औद्योगिक इकाइयाँ सर्वाधिक हैं ?
(A) सोलन
(B) सिरमौर
(C) ऊना
(D) कांगड़ा
Show Answer/Hide
95. महाराजा समुद्रसेन द्वारा जारी हि.प्र. का महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दस्तावेज ‘निरमंड ताम्र पत्र’ किस सदी से संबंधित है ?
(A) 7वीं शताब्दी ई.पू.
(B) 3री शताब्दी ई.पू.
(C) 7वीं शताब्दी ईस्वी
(D) 5वीं शताब्दी ईस्वी
Show Answer/Hide
96. ‘तिचिग-मिचिग’, ‘छेतपा’ और ‘ती दारंग शिशे’ किन्नौर जिले में निम्नलिखित में से किसके प्रकार हैं ?
(A) प्रशंसा/पुरस्कार
(B) सजा
(C) उत्सव
(D) पोशाक
Show Answer/Hide
97. ‘हिमालय की सांस्कृतिक विरासत’ नामक पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
(A) एच.के. मिट्टू
(B) वी.सी. ओहरी
(C) जी.डी. खोसला
(D) के.एल. वैद्य
Show Answer/Hide
98. हि.प्र. की मुख्य सिंचाई परियोजना शाहनगर परियोजना प्रदेश के कितने भू-भाग को सिंचाई सुविधा प्रदान कर रही है ?
(A) 11,780 हेक्टेयर
(B) 13,435 हेक्टेयर
(C) 15,287 हेक्टेयर
(D) 20,000 हेक्टेयर
Show Answer/Hide
99. सिरमौर के नाहन में सन् 1875 ई. में प्रथम औद्योगिक इकाई ‘नाहन फाउंडरी लि.’ की स्थापना किसने की ?
(A) राजा सुरेन्द्र प्रकाश
(B) राजा शमशेर प्रकाश
(C) राजा अमर प्रकाश
(D) राजा राजेन्द्र प्रकाश
Show Answer/Hide
100. हि.प्र. के किस क्षेत्र में वार्षिक वर्षा 1500 मिमी. से 1800 मिमी. तक रहती है ?
(A) बाह्य हिमालय क्षेत्र
(B) आन्तरिक हिमालय क्षेत्र
(C) बृहत् हिमालय क्षेत्र
(D) उच्चतर हिमालय क्षेत्र
Show Answer/Hide