Himachal Pradesh HPS & AS (Pre) Exam 2019 (Answer Key)

Himachal Pradesh HPS & AS (Pre) Exam 2019 (Answer Key)

41. ब्रिटिश राज के दौरान शिमला में ‘द हिमालयन एडवर्टाइजर्स’ और ‘द शिमला एडवर्टाइजर्स’ नाम के निम्न दो स्थानीय थे :
(A) विज्ञापन एजेंसी
(B) समाचार-पत्र
(C) पर्यटन भवन
(D) अंग्रेज सरकार के कार्यालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. शिमला में ‘वाएसरीगल लॉज’ बनाने का विचार किस अंग्रेज के मन में आया था ?
(A) लार्ड लिटन
(B) लार्ड नार्थबुक
(C) लार्ड डफरिन
(D) लार्ड कर्जन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. ‘हिमाचल प्रदेश, क्षेत्र और भाषा’ नामक पुस्तक के रचयिता हैं :
(A) टी.एस. नेगी
(B) वाई.एस. परमार
(C) देवराज शर्मा
(D) ओ.सी. सूद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. हि.प्र. का कौनसा औद्योगिक क्षेत्र राज्य का हरित-ऊर्जा प्रयोग करने वाला प्रथम क्षेत्र है ?
(A) काला अम्ब
(B) टाहलीवाल
(C) बद्दी-बरोटीवाला
(D) पौंटा साहिब

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. वर्ष 2016-17 में हिमाचल प्रदेश में चाय उत्पादन के अन्तर्गत कितना क्षेत्र था ?
(A) 2310 हेक्टेयर
(B) 1840 हेक्टेयर
(C) 3000 हेक्टेयर
(D) 9110 हेक्टेयर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. निम्नलिखित में से कौनसा संयोजन (मेल) हि.प्र. में सरकारी भेड़ प्रजनन फार्म (केन्द्र) के संदर्भ में सही है ?
(A) ज्योरी, सरोल, ताल और करछम
(B) नगवाई, जरोल, बेरी और सराहन
(C) माजरा, कंडवाड़ी, बजौरा और उदयपुर
(D) पतलीकूल, निहारी, ज्वाली और टिक्कर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. स्पिति नस्ल के घोड़ों की प्रजाति को संरक्षित रखने के उद्देश्य से हि.प्र. सरकार ने किस स्थान पर घोड़ा प्रजनन प्रक्षेत्र स्थापित किया है ?
(A) ‘नाको’ किन्नौर में
(B) ‘काजा’ लाहौल एवं स्पिति में
(C) ‘लरी’ लाहौल एवं स्पिति में
(D) ‘छितकुल’ किन्नौर में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. राज्य में लागू किए गए ‘राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान’ की वित्तपोषण पद्धति क्या है ?
(A) 90% केन्द्र एवं 10% राज्य सरकार
(B) 85% केन्द्र एवं 15% राज्य सरकार
(C) 75% केन्द्र एवं 25% राज्य सरकार
(D) 65% केन्द्र एवं 35% राज्य सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. हि.प्र. के वर्ष 2017-18 में परिवहन क्षेत्र का कुल अनुमोदित योजना परिव्यय कितना था ?
(A) 713.66 करोड़
(B) 1073 करोड़
(C) 682 करोड़
(D) 2213.16 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. वर्ष 2017-18 में हि.प्र. में बागवानी फल फसलों, विशेषकर सेब को ओलावृष्टि से बचाने के लिए ओलारोधक जालियों पर प्रदेश सरकार ने कितना प्रतिशत उपदान प्रदान किया ?
(A) 50 प्रतिशत
(B) 65 प्रतिशत
(C) 70 प्रतिशत
(D) 80 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. हि.प्र. का कितना क्षेत्र वनों के अधीन आता है एवं यह इसके कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत है ?
(A) 37033 वर्ग किमी. और 66.52 प्रतिशत
(B) 35955 वर्ग किमी. और 64.58 प्रतिशत
(C) 32400 वर्ग किमी. और 58.20 प्रतिशत
(D) 36980 वर्ग किमी. और 66.42 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. कुल्लू-लाहौल को विभक्त करने वाला प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा का पुरातन नाम क्या था ?
(A) नन्दन शृंग
(B) हिमाद्रि तुंग
(C) भृगु तुंग
(D) ऋषि पर्वत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. हि.प्र. विश्वविद्यालय जनसंख्या अनुसंधान केन्द्र और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रतिवेदन के आधार पर हि.प्र. में धूम्रपान मुक्तता की औसत प्रतिशतता दर क्या है ?
(A) 92.16
(B) 89.28
(C) 85.42
(D) 97.83

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. बास्पा घाटी के मुहाने पर कौनसा दर्रा अवस्थित है ?
(A) जलौड़ी दर्रा
(B) चुंग शाखागो दर्रा
(C) दराती दर्रा
(D) बुरुआ दर्रा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. निम्न में से किस नदी को कृषि भूमि में भीषण हानि पहुँचाने के कारण स्थानीय लोग ‘दुखों की नदी’ के नाम से पुकारते हैं ?
(A) तीर्थन
(B) स्वां
(C) भागा
(D) पार्वती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. सन् 1955 में किस बैंक का हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक लि. में विलय हुआ ?
(A) द कांगड़ा सेंट्रल सहकारी बैंक
(B) महासू सेंट्रल सहकारी बैंक
(C) ज्वाइंट स्टॉक बैंक अर्थात् सिरमौर बैंक
(D) द चम्बा सेंट्रल सहकारी बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. हि.प्र. के सलरोपा में प्रथम वर्ड रिंगिंग स्टेशन स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वन्य-जीव विशेषज्ञ थे :
(A) डोनाल्ड मैकलीड और कर्नल नेपियर
(B) हेनरी हार्डिंग और ह्यू गोह
(C) विलियम फिंच और थामस कोर्याट
(D) फ्रांसिस बुनार और टी.एच. वाकर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. निम्न में से कौनसी झील चम्बा जिले में अवस्थित नहीं है ?
(A) घड़ासरु
(B) सोरंग
(C) महाकाली
(D) मणिमहेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. निम्न में से कौनसा किन्नौर से संबंधित नहीं
(A) माओन्
(B) खुनु
(C) खाम
(D) कुरपा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. भुट्टी बुनकर सहकारी समिति (Bhuttico) शमशी का गठन कब हुआ ?
(A) 1950
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1944

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!