41. ब्रिटिश राज के दौरान शिमला में ‘द हिमालयन एडवर्टाइजर्स’ और ‘द शिमला एडवर्टाइजर्स’ नाम के निम्न दो स्थानीय थे :
(A) विज्ञापन एजेंसी
(B) समाचार-पत्र
(C) पर्यटन भवन
(D) अंग्रेज सरकार के कार्यालय
Show Answer/Hide
42. शिमला में ‘वाएसरीगल लॉज’ बनाने का विचार किस अंग्रेज के मन में आया था ?
(A) लार्ड लिटन
(B) लार्ड नार्थबुक
(C) लार्ड डफरिन
(D) लार्ड कर्जन
Show Answer/Hide
43. ‘हिमाचल प्रदेश, क्षेत्र और भाषा’ नामक पुस्तक के रचयिता हैं :
(A) टी.एस. नेगी
(B) वाई.एस. परमार
(C) देवराज शर्मा
(D) ओ.सी. सूद
Show Answer/Hide
44. हि.प्र. का कौनसा औद्योगिक क्षेत्र राज्य का हरित-ऊर्जा प्रयोग करने वाला प्रथम क्षेत्र है ?
(A) काला अम्ब
(B) टाहलीवाल
(C) बद्दी-बरोटीवाला
(D) पौंटा साहिब
Show Answer/Hide
45. वर्ष 2016-17 में हिमाचल प्रदेश में चाय उत्पादन के अन्तर्गत कितना क्षेत्र था ?
(A) 2310 हेक्टेयर
(B) 1840 हेक्टेयर
(C) 3000 हेक्टेयर
(D) 9110 हेक्टेयर
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में से कौनसा संयोजन (मेल) हि.प्र. में सरकारी भेड़ प्रजनन फार्म (केन्द्र) के संदर्भ में सही है ?
(A) ज्योरी, सरोल, ताल और करछम
(B) नगवाई, जरोल, बेरी और सराहन
(C) माजरा, कंडवाड़ी, बजौरा और उदयपुर
(D) पतलीकूल, निहारी, ज्वाली और टिक्कर
Show Answer/Hide
47. स्पिति नस्ल के घोड़ों की प्रजाति को संरक्षित रखने के उद्देश्य से हि.प्र. सरकार ने किस स्थान पर घोड़ा प्रजनन प्रक्षेत्र स्थापित किया है ?
(A) ‘नाको’ किन्नौर में
(B) ‘काजा’ लाहौल एवं स्पिति में
(C) ‘लरी’ लाहौल एवं स्पिति में
(D) ‘छितकुल’ किन्नौर में
Show Answer/Hide
48. राज्य में लागू किए गए ‘राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान’ की वित्तपोषण पद्धति क्या है ?
(A) 90% केन्द्र एवं 10% राज्य सरकार
(B) 85% केन्द्र एवं 15% राज्य सरकार
(C) 75% केन्द्र एवं 25% राज्य सरकार
(D) 65% केन्द्र एवं 35% राज्य सरकार
Show Answer/Hide
49. हि.प्र. के वर्ष 2017-18 में परिवहन क्षेत्र का कुल अनुमोदित योजना परिव्यय कितना था ?
(A) 713.66 करोड़
(B) 1073 करोड़
(C) 682 करोड़
(D) 2213.16 करोड़
Show Answer/Hide
50. वर्ष 2017-18 में हि.प्र. में बागवानी फल फसलों, विशेषकर सेब को ओलावृष्टि से बचाने के लिए ओलारोधक जालियों पर प्रदेश सरकार ने कितना प्रतिशत उपदान प्रदान किया ?
(A) 50 प्रतिशत
(B) 65 प्रतिशत
(C) 70 प्रतिशत
(D) 80 प्रतिशत
Show Answer/Hide
51. हि.प्र. का कितना क्षेत्र वनों के अधीन आता है एवं यह इसके कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत है ?
(A) 37033 वर्ग किमी. और 66.52 प्रतिशत
(B) 35955 वर्ग किमी. और 64.58 प्रतिशत
(C) 32400 वर्ग किमी. और 58.20 प्रतिशत
(D) 36980 वर्ग किमी. और 66.42 प्रतिशत
Show Answer/Hide
52. कुल्लू-लाहौल को विभक्त करने वाला प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा का पुरातन नाम क्या था ?
(A) नन्दन शृंग
(B) हिमाद्रि तुंग
(C) भृगु तुंग
(D) ऋषि पर्वत
Show Answer/Hide
53. हि.प्र. विश्वविद्यालय जनसंख्या अनुसंधान केन्द्र और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रतिवेदन के आधार पर हि.प्र. में धूम्रपान मुक्तता की औसत प्रतिशतता दर क्या है ?
(A) 92.16
(B) 89.28
(C) 85.42
(D) 97.83
Show Answer/Hide
54. बास्पा घाटी के मुहाने पर कौनसा दर्रा अवस्थित है ?
(A) जलौड़ी दर्रा
(B) चुंग शाखागो दर्रा
(C) दराती दर्रा
(D) बुरुआ दर्रा
Show Answer/Hide
55. निम्न में से किस नदी को कृषि भूमि में भीषण हानि पहुँचाने के कारण स्थानीय लोग ‘दुखों की नदी’ के नाम से पुकारते हैं ?
(A) तीर्थन
(B) स्वां
(C) भागा
(D) पार्वती
Show Answer/Hide
56. सन् 1955 में किस बैंक का हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक लि. में विलय हुआ ?
(A) द कांगड़ा सेंट्रल सहकारी बैंक
(B) महासू सेंट्रल सहकारी बैंक
(C) ज्वाइंट स्टॉक बैंक अर्थात् सिरमौर बैंक
(D) द चम्बा सेंट्रल सहकारी बैंक
Show Answer/Hide
57. हि.प्र. के सलरोपा में प्रथम वर्ड रिंगिंग स्टेशन स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वन्य-जीव विशेषज्ञ थे :
(A) डोनाल्ड मैकलीड और कर्नल नेपियर
(B) हेनरी हार्डिंग और ह्यू गोह
(C) विलियम फिंच और थामस कोर्याट
(D) फ्रांसिस बुनार और टी.एच. वाकर
Show Answer/Hide
58. निम्न में से कौनसी झील चम्बा जिले में अवस्थित नहीं है ?
(A) घड़ासरु
(B) सोरंग
(C) महाकाली
(D) मणिमहेश
Show Answer/Hide
59. निम्न में से कौनसा किन्नौर से संबंधित नहीं
(A) माओन्
(B) खुनु
(C) खाम
(D) कुरपा
Show Answer/Hide
60. भुट्टी बुनकर सहकारी समिति (Bhuttico) शमशी का गठन कब हुआ ?
(A) 1950
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1944
Show Answer/Hide