61. 2011 की जनगणना के अनुसार हि.प्र. में प्रति वर्ग किमी. जनसंख्या घनत्व क्या था ?
(A) 109 व्यक्ति
(B) 150 व्यक्ति
(C) 123 व्यक्ति
(D) 382 व्यक्ति
Show Answer/Hide
62. हि.प्र. भाषा, कला एवं संस्कृति अकादमी ने प्रदेश के किस भाग से 600 वर्ष पुरानी पाण्डुलिपि खोजी जो आयुर्वेद से संबंधित है ?
(A) कांगड़ा घाटी
(B) क्यारादून घाटी
(C) कुल्लू घाटी
(D) स्पिति घाटी
Show Answer/Hide
63. त्रिगर्त का सर्वप्रथम ऐतिहासिक वर्णन किस । संस्कृत विद्वान के लेखों में पाया गया ?
(A) विशाखदत्त
(B) कालिदास
(C) वराहमिहिर
(D) पाणिनी
Show Answer/Hide
64. ‘विचित्र नाटक’ नादौन की लड़ाई की जानकारी का एक मुख्य स्रोत है जो आत्मकथा मानी जाती है :
(A) कहलूर के राजा भीमचंद की
(B) विजरवाल के राजा दयाल की
(C) गुरु तेग बहादुर की
(D) गुरु गोविन्द सिंह की
Show Answer/Hide
65. औरंगजेव ने बुशैहर के राजा केहरी सिंह को किस उपाधि से नवाज़ा ?
(A) महाराजा
(B) छत्रपति राजा
(C) बादशाह
(D) पहाड़ों का सुल्तान
Show Answer/Hide
66. सन् 1804 ई. में विलासपुर, मण्डी, चम्बा और कांगड़ा के छोटे राजाओं ने संसारचंद शासित कांगड़ा को पराजित करने के लिए किसे सामूहिक निमंत्रण दिया ?
(A) सिख
(B) गोरखा
(C) ब्रिटिश
(D) मुगल
Show Answer/Hide
67. बिलासपुर का प्रसिद्ध ‘रंग महल’ जो अब गोविन्द सागर में समा गया है, का निर्माण कहलूर के किस शासक ने किया था ?
(A) राजा महान चंद
(B) राजा विजय चंद
(C) राजा वीर चंद
(D) राजा आनंद चंद
Show Answer/Hide
68. ‘पठियार और कनिहारा’ जो ब्राह्मी लिपिबद्ध पुरातन शिलालेखों के लिए प्रसिद्ध है, किस जिले में स्थित है ?
(A) हमीरपुर
(B) कांगड़ा
(C) कुल्लू
(D) ऊना
Show Answer/Hide
69. जालन्धर और त्रिगर्त के राज परिवारों के विस्तृत इतिहास की चर्चा करने वाले प्रथम विद्वान थे :
(A) ह्वेनसांग
(B) अलबरुनी
(C) पाणिनी
(D) ए. कनिंघम
Show Answer/Hide
70. 1 जनवरी, 1906 को निम्न में से चम्बा के किस शासक को ‘नाइटहुड की उपाधि’ से नवाजा गया ?
(A) राम सिंह
(B) गोपाल सिंह
(C) भूरी सिंह
(D) साहिल वर्मन
Show Answer/Hide
71. किन्नौर जिले की किस घाटी में ‘केसर और जीरे’ का उत्पादन किया जाता है ?
(A) भाबा घाटी
(B) हंगरंग घाटी
(C) लिप्पा घाटी
(D) सांगला घाटी
Show Answer/Hide
72. हि.प्र. के निम्नलिखित में से किस उत्पाद को माल अधिनियम, 1999 के भौगोलिक संकेतक (जी.आई.) के तहत पंजीकृत किया गया है ?
(A) किन्नौरी शॉल, चंबा रूमाल
(B) पहाड़ी राजमाह, खुमानी, सेब
(C) चंबा चप्पल, कुल्लू टोपी
(D) बुशहरी टोपी, सिरमौरी लोई
Show Answer/Hide
73. कांगड़ा जिले में रेशम कातने का संयंत्र कहाँ स्थित है ?
(A) बोध, नूरपुर में
(B) बीड़, बैजनाथ में
(C) पंचरुखी, पालमपुर में
(D) शाहपुर
Show Answer/Hide
74. कांगड़ा जिले की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए शुरू की गई मुर्गी की नस्लों में से निम्नलिखित कौनसा सही नहीं है ?
(A) रोम्बुलेट
(B) लेगहार्ल्स
(C) रोड आइलैंड रेड
(D) प्लायमाउथ रॉक
Show Answer/Hide
75. ह्वेनसांग के अनुसार सातवीं सदी के दौरान निम्नलिखित में से वह कौनसा राज्य था जहाँ 20 बौद्ध संगमों में एक हजार पुरोहित महायान का अध्ययन करते थे ?
(A) त्रिगर्त
(B) कुलूत
(C) जलंधर
(D) मगध
Show Answer/Hide
76. लाहौल को किसने ग्लेशियरों की घाटी का नाम दिया ?
(A) एण्ड्यू विल्सन
(B) लेडी एलशिंगदे
(C) वॉकर और पासको
(D) ए. कनिंघम
Show Answer/Hide
77. कुल्लू क्षेत्र में फल उत्पादन के अग्रदूत के रूप में वह कौन प्रसिद्ध व्यक्ति थे जिन्होंने सन् 1870 ई. में वहाँ एक सेब का बाग स्थापित किया ?
(A) कर्नल सी.आर. जॉनसन
(B) डब्ल्यू.एच. डोनाल्ड
(C) कैप्टन ए.टी. बेनन
(D) कैप्टन आर.सी. ली।
Show Answer/Hide
78. सन् 1857 ई. में निम्न में से किसने केलांग में आलू और अन्य सब्जियों का उत्पादन आरम्भ किया ?
(A) अल्जीरियाई पर्यटक
(B) ब्रिटिश यात्री
(C) मोरवियन मिशनरी
(D) इतालवी वैज्ञानिक
Show Answer/Hide
79. भूवैज्ञानिकों के एक अध्ययन के आधार पर 1200-1500 मिलियन वर्ष पूर्व, किस जिले का वर्तमान भू-भाग ‘टेथिस’ नामक सागर का हिस्सा था ?
(A) किन्नौर
(B) ऊना
(C) बिलासपुर
(D) शिमला
Show Answer/Hide
80. किस जिले का नाम उसके एक नगर के नाम पर आधारित है जो कभी लकड़ी का कोयला बनाने वाले लोगों द्वारा निवसित था ?
(A) कांगड़ा
(B) शिमला
(C) मण्डी
(D) सोलन
Show Answer/Hide