हिमांचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC – Himachal Pradesh Public Service Commission) द्वारा HPAS (Himachal Pradesh Administrative Service) की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन दिनांक – 13 सितम्बर 2020 को किया गया, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के प्रारम्भिक परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –
HPPSC – Himachal Pradesh Public Service Commission Conduct the HPAS (Himachal Pradesh Administrative Service) Preliminary Exam Paper on 13 September 2020. Himachal Pradesh Administrative Service Preliminary Exam Paper I (General Studies) Question Paper With Answer Key Available Here.
परीक्षा (Exam) – HPAS (Pre) Exam 2020
आयोजक (Organizer) – हिमांचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPCS)
पेपर कोड (Paper Code) – D
दिनाकं (Date) – 13 September 2019 (Sunday)
कुल प्रश्न (Total Questions) – 100
Himachal Pradesh Administrative Service Preliminary Exam Paper 2020 (Official Answer Key)
Paper I (General Studies)
1. भारत के मानव विकास सूचकांक के निर्माण में निम्नलिखित चर /कारकों में से किसका उपयोग नहीं कर जाता है?
(a) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा
(b) प्रति व्यक्ति वास्तविक जीडीपी
(c) रुग्णता
(d) ये सभी
Click To Show Answer/Hide
2. प्रच्छन्न बेरोजगारी का मतलब है:
(a) श्रम की सीमांत पादकता शून्य
(b) श्रम की सीमांत श्रम की सीमांत उत्पादकता सकारात्मक
(c) श्रम की सीमांत श्रम की सीमांत उत्पादकता ऋणात्मक
(d) (a) और (b) दोनों
Click To Show Answer/Hide
3. मानव विकास सचकांक लैंगिक असमानता को मापने के दौरान किस पैरामीटर का उपयोग नहीं करता है:
(a) लिंग अनुपात
(b) स्वास्थ्य
(c) शिक्षा
(d) आर्थिक संसाधनों पर कमान
Click To Show Answer/Hide
4. SANKALP क्या प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है:
(a) ग्रामीण गरीबों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा
(b) शहरी गरीबों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा
(c) श्रेष्ठ शिक्षा
(d) युवाओं को बाजार प्रासंगिक प्रशिक्षण
Click To Show Answer/Hide
SANKALP – Skills Acquisition and Knowledge. Awareness for. Livelihood. Promotion.
5. भारत में राजकोषीय नीति का सुनहरा नियम है:
(a) केवल वर्तमान व्यय के लिए उधार लेना
(b) केवल सार्वजनिक निवेश के लिए उधार लेना
(c) केवल हमारे ऋण चुकाने के लिए उधार लेना
(d) बजट खर्च के लिए उधार लेना
Click To Show Answer/Hide
6. निम्नलिखित में से कौन प्रबंधन प्रदर्शन संकेतक का एक उदाहरण है?
(a) प्रति इकाई उत्पादन में प्रयोग कच्चा माल
(b) जनता या कर्मचारियों के सतह की मिटटी म शिकायतों की संख्या
(c) सतह की मिटटी में प्रदुषण सांद्रता
(d) भूजल स्तर में परिवर्तन
Click To Show Answer/Hide
7. इनमें से कौन सा कार्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी का आयाम है?
(a) शारीरिक
(b) राजनीतिक
(c) पारिस्थितिकी
(d) परोपकारी
Click To Show Answer/Hide
8. एनजीओ को विकास प्रक्रिया में मौजूद समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने और ठीक करने के लिए ______ के रूप में मान्यता प्राप्त है –
(a) अनुकूल बालक
(b) प्रतिकूल बालक
(c) जादुई गोली
(d) अनमैजिक गोली
Click To Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित में से कौन सा धारणीय विकास की लिए प्राथमिक लक्ष्य है?
(a) उतसर्जन में वृद्धि
(b) कचरे और उतसर्जन को खत्म करना
(c) उतसर्जन में घटाव
(d) उतसर्जन और कचरे को नियंत्रित करना
Click To Show Answer/Hide
10. भारत का इको-मार्क लेबल है –
(a) एक नीला पक्षी
(b) एक मिटटी का बर्तन
(c) एक लाल गुलाब
(d) सफ़ेद खरगोश
Click To Show Answer/Hide
11. निम्न में से किस कारक के कारण प्रजातियों का सामूहिक विनाश नहीं होता है.
(a) ग्लोबल कूलिंग
(b) समुद्र का गिरता स्तर
(c) अत्याधिक बारिश
(d) शिकार
Click To Show Answer/Hide
12. 40 वाट बिजली के बल्ब का उपयोग हर दिन 6 घंटें किया जाता है। 30 दिनों में इसकी खपत करने वाली विद्यत इकाइयों की संख्या है:
(a) 12
(b) 1.2
(c) 2.4
(d) 7.2
Click To Show Answer/Hide
40W x 6 x 30 = 7200 /1000 = 7.2
13. एक धीमें न्यटॉन बमबारी के साथ U235 के परमाणु विखंडन में लगभग ऊर्जा का उत्पादन होता है.
(a) 50 Mev
(b) 100 Mev
(c) 200 Mev
(d) 930 Mev
Click To Show Answer/Hide
14. दांतों को भरने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला दंत मिश्र धातु है:
(a) चांदी, पारा, टिन, ताम्बा और जस्ता
(b) चांदी, सोना, टिन, ताम्बा और जस्ता
(c) चांदी, पारा, टिन, ताम्बा और एल्युमीनियम
(d) सोना, पारा, टिन, ताम्बा और जस्ता
Click To Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ पानी की कठोरता के लिए जिम्मेदार नहीं है?
(a) कैल्शियम कार्बोनेट
(b) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(c) कैल्शियम नाइट्रेट
(d) कैल्शियम हाइड्रोजन नाइट्रेट
Click To Show Answer/Hide
16. पौधों के विभिन्न अंग जिसमें ल्यूकोप्लास्ट मौजूद हैं:
(a) जड़ें और भूमिगत तना
(b) हरे पत्ते
(c) फूल और फल
(d) तरुण तनों के हरे हिस्से
Click To Show Answer/Hide
17. टेरीडोफाइटा में नहीं होते हैं:
(a) पत्तियां
(b) तना
(c) जड़ें
(d) फूल
Click To Show Answer/Hide
18. जानवरों के किस समूह में, शरीर की गुहा खून से भर जाता है?
(a) एनिलिडा
(b) आर्थोपोडा
(c) निमेटोडा
(d) एकिनोडर्माटा
Click To Show Answer/Hide
19. मांसपेशियों में ऑक्सीजन की कमी से अक्सर खिलाड़ियों में ऐंठन होती है। इसका कारण है:
(a) पाइरुवेट का एथेनॉल में रूपांतरण
(b) पाइरुवेट का लैक्टिक अमल में रूपांतरण
(c) पाइरुवेट में ग्लूकोज़ का रूपांतरण नहीं होना
(d) पाइरुवेट का ग्लूकोज़ में रूपांतरण
Click To Show Answer/Hide
20. प्राकृतिक भौगोलिक रूप से हिमाचल प्रदेश में पालमपुर, धर्मशा और जोगिन्दरनगर निम्न में से किस क्षेत्र में आते हैं?
(a) आर्द्र उष्ण कटिबंध
(b) उप समशीतोष्ण
(c) सम आर्द्र कटिबंध
(d) आर्द्र समशीतोष्ण
Click To Show Answer/Hide