Himachal Pradesh HPS & AS (Pre) Exam 2019 (Answer Key)

Himachal Pradesh HPS & AS (Pre) Exam 2019 (Answer Key)

181. प्रसिद्ध शासक अमोघवर्ष किस वंश के शासक थे ?
(A) चोल
(B) चालुक्य
(C) राष्ट्रकूट
(D) प्रतिहार

Show Answer/Hide

Answer- (C)

182. नयनार तथा अलवार कौन/क्या थे ?
(A) दक्षिण भारत के लोकप्रिय संत
(B) तांत्रिक-धर्म के धार्मिक ग्रंथ
(C) पश्चिमी भारत में भित्ति चित्रकारी की शैलियाँ
(D) मंदिरों से संबंधित शिक्षा संस्थान

Show Answer/Hide

Answer- (A)

183. उत्तर भारत की प्राचीन/मध्यकाल की मंदिर स्थापत्य कला को शैली कहलाती है :
(A) द्रविड़ शैली
(B) वेसर शैली
(C) नागर शैली
(D) होयसाल शैली

Show Answer/Hide

Answer- (C)

184. निम्नलिखित में से कौनसा सूफी संत चिश्ती सिलसिला का नहीं था ?
(A) निजामुद्दीन औलिया
(B) बाबा फरीद
(C) हमीदुद्दीन नागोरी
(D) नसीरुद्दीन चिराग-ए-दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer- (C)

185. प्रसिद्ध शासक शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है ?
(A) सिकन्दरा
(B) जौनपुर
(C) दिल्ली
(D) सासाराम

Show Answer/Hide

Answer- (D)

186. निम्नलिखित में से किस एक शासक ने सुलह-ए-कुल की नीति प्रतिपादित की ?
(A) महमूद गजनी
(B) अकवर
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) औरंगजेब

Show Answer/Hide

Answer- (B)

187. निम्नलिखित में से किस वंश के शासक ने गोल गुम्बज का निर्माण किया ?
(A) आदिल शाही
(B) निजाम शाही
(C) कुतुब शाही
(D) इमाद शाही

Show Answer/Hide

Answer- (A)

188. निम्नलिखित में से कौनसा ग्रंथ वेदांत दर्शन के मूलभूत सिद्धान्तों को समाहित करता है ?
(A) वादरायण का ब्रह्मसूत्र
(B) पतंजलि का महाभाष्य
(C) भगवति सूत्र
(D) नागार्जुन का मूलमाध्यमकारिका

Show Answer/Hide

Answer- (A)

189. बुद्ध की प्रसिद्ध जीवनी ‘बुद्धचरित’ किसने लिखी ?
(A) नागसेन
(B) बुद्धघोष
(C) अश्वघोष
(D) आनंद

Show Answer/Hide

Answer- (C)

190. भगवद्गीता का संस्कृत से अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया ?
(A) विलियम जोन्स
(B) एफ. मैक्स म्यूलर
(C) वी.ए. स्मिथ
(D) चार्ल्स विल्किन्स

Show Answer/Hide

Answer- (D)

191. 1857 में किस दिन मेरठ में ब्रिटिश भारतीय सेना के सिपाहियों ने अपने यूरोपीय अफसरों के विरुद्ध विद्रोह किया जिसके पश्चात् 1857 के विद्रोह का विप्लव उत्पन्न हुआ ?
(A) 29 मार्च,
(B) 23 मार्च
(C) 31 मई
(D) 10 मई

Show Answer/Hide

Answer- (D)

192. निम्नलिखित में से किसे 1858 के बाद वाइसराय भी कहा जाता था ?
(A) भारत का गवर्नर जनरल
(B) भारत सचिव
(C) अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ कंट्रोल, ईस्ट इण्डिया कम्पनी
(D) युनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री

Show Answer/Hide

Answer- (A)

193. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल के अधीन विधवा पुनर्विवाह अधिनियम पारित हुआ ?
(A) लॉर्ड एलनबोरो
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड केनिंग
(D) लॉर्ड लिटन

Show Answer/Hide

Answer- (B)

194. किसने 1936 में इन्डिपेंडेंट लेबर पार्टी की स्थापना की ?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(C) एम.एन. रॉय
(D) एस.ए. डान्गे

Show Answer/Hide

Answer- (B)

195. अखिल भारतीय श्रमिक संघ काँग्रेस को स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1920
(B) 1921
(C) 1922
(D) 1923

Show Answer/Hide

Answer- (A)

196. भारतीय भाषा समाचार-पत्र अधिनियम किस वर्ष में पारित हुआ ?
(A) 1878
(B) 1879
(C) 1880
(D) 1881

Show Answer/Hide

Answer- (A)

197. निम्नलिखित में से किसे ब्रिटिश भारत में भारतीय शिक्षा के विकास का मैग्नाकार्टा कहा जाता है ?
(A) 1813 का अधिनियम
(B) 1835 का लॉर्ड मैकाले का मिनट
(C) 1854 का सर चार्ल्स वुड का घोषणापत्र
(D) 1883 की हंटर शिक्षा आयोग रिपोर्ट

Show Answer/Hide

Answer- (C)

198. भारतीय शाही नौसेना के नाविकों का विद्रोह कब हुआ ?
(A) 1943
(B) 1944
(C) 1945
(D) 1946

Show Answer/Hide

Answer- (D)

199. निम्नलिखित में से कौन कैबिनेट मिशन 1945 का सदस्य नहीं था ?
(A) मोरटाइमर व्हीलर
(B) पैथिक लारेंन्स
(C) स्टैफर्ड क्रिप्स
(D) ए.वी. एलेक्जेंडर

Show Answer/Hide

Answer- (A)

200. निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने ब्रिटिश भारत के प्रांतों में वैध शासन प्रारम्भ किया ?
(A) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
(B) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1935

Show Answer/Hide

Answer- (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!